नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार विष्णु दयाल श्रीवास्तव पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। एक बड़ी ही दुख भरी खबर है नगर टीकमगढ़ निवासी वरिष्ठ पत्रकार विष्णु दयाल श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे जब उनके निधन की यह खबर आई तब जिले की पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई और सभी पत्रकार स्तब्ध रह गए जानकारी के अनुसार विष्णु दयाल श्रीवास्तव नागपुर की एक अस्पताल में अपने पैरों का इलाज कराने गए हुए थे बताया गया कि उनके पैरों की नसें चौक हो गई थी जिसकी सर्जरी आदि होना थी जिसको लेकर वह नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे और इस दौरान आकस्मिक उनकी हृदय गति रुक गई बुधवार 08 जनवरी 2025 को सुबह जब यह शोक समाचार जिले के पत्रकारों को और जिले वासियों को मिला तो लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार विष्णु दयाल श्रीवास्तव कलम के धनी थे और सदैव जनहित के मुद्दों को उठाया करते थे वही वह पत्रकारों के हकों के लिए भी सदैव खड़े रहते थे और संघर्ष करते थे। टीकमगढ़ जिले की पत्रकारिता जगत में यह अपूरणीय क्षति हुई है जिसको लेकर सभी पत्रकारों ने गहरा दुख जताया है जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार श्री श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार गुरुवार 09 जनवरी 2025 की सुबह करीब 09 बजे नगर के बानपुर रोड पर स्थित मुक्तिधाम पर किया गया। जिलेबासियों सहित सभी पत्रकारों ने श्री श्रीवास्तव के निधन पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं और उनके शोक संतृप्त परिवार को इस संकट की घड़ी में साहस प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की है।

उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। उनके निधन पर अभय मोर महबूब खान प्रदीप खरे नरेंद्र सिंह परमार समीर खान अनुराग दीक्षित नीरज जैन अबदेश वर्मा रामेश्वर यादव राजीव नामदेव अखिलेश लोधी रंजीतसिंह परिहार हरिश्चंद्र यादव धर्मेंद्र यादव अखंड यादव विकासराय मोहसिन अहमद सत्तार बाबा नसीम अली अंकित बाधवा सलीम खान जमील खान गंधर्वसिंह बुंदेला प्रतीक रामचंदानी मनोजसिंह रविंद्र अहिरवार नीरज यादव शहीद खान नारायणदास सोनी राकेश सोनी ललित दुबे दुर्गसिंह घोष प्रमोद अहिरवार शेख हनीफ संतोष कुमार खरे प्रमोद झा पुष्पेंद्र सिंह अनुरागराय लोकेंद्रसिंह परमार श्रीपाल नायक सूर्यप्रकाश गोस्वामी शीलू द्विवेदी नीरज तिवारी राजेश मिश्रा रत्नेश पांडे तारिक खान मुकेश सेन रुपेश जैन बीडी यादव लतीफ अली जमील खान गोविंददास विश्वकर्मा वीरेंद्र त्रिपाठी रामेश्वर रजक कलीम खान उमेश खान जितेंद्र सोनकिया रविताम्रकार राजेंद्र अध्वुर्य नरेंद्र अरजरिया राजीव रावत परशुराम प्रभाकर सुधीर जैन दिनेश चौरसिया अजय अहिरवार सहित जिले के समस्त पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है l 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सांसद खेल प्रतियोगिता का कल सुबह 11 बजे होगा शुभारंभ।

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। आज स्थानीय नजरबाग प्रांगण में विभिन्न खेलों के कोच व खेल प्रेमियों के सुझाव के बाद सा...