टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा महाकुंभ 2025 प्रयागराज (उ.प्र.) को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को महाकुंभ में जाने बाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा बनाए रखने हेतु मुख्य मार्गों,बसस्टैंड,रेल्वेस्टेशन पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से एडवाइजरी जारी की जा रही है आमजन से अपेक्षा है कि उसका पालन करेंगे ।
🔺 महाकुंभ में शामिल होने हेतु जा रहे श्रद्धालुओं को ठंड के मौसम के कपड़ों का पूर्ण इंतज़ाम करके जाएँ.।
🔺 बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन पर चोरों/जेबकतरों से सावधान रहें ।
🔺 अपने साथ जेवर एवं अधिक नगदी ले जाने से बचें ।
🔺 भीड़ बाले स्थानों पर शांति बनाकर रखें एवं अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें ।
🔺सफ़र करते समय सावधान रहें सुनसान क्षेत्र में रुकने से बचें ।
🔺कोहरे में वाहन धीमी गति से चलाएँ एवं रात्रि में आवश्यक हो तभी यात्रा करें ।
🔺 पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से की जा रही चैकिंग में सहयोग करें ।
🔺यदि आपातकालीन सेवा की आवश्यकता हो तो शासन द्वारा पुलिस के फिक्स पैकेट्स लगाए गए हैं जिनसे सहायता ले सकते हैं ।
🔺 आपातकालीन स्थिति में रुकने हेतु शासन द्वारा जगह जगह पड़ाव क्षेत्र बनाया गया है जिसका उपयोग किया जा सकता है ।
🔺 महाकुंभ क्षेत्र की पूर्ण जानकारी एवं मुख्य स्नान की दिनांकों की जानकारी आवश्यक रूप से रखें ।
🔺 आपातकालीन सेवाओं के नंबर अपने एवं परिजनों के पास आवश्यक रूप से रखें ।
🔺 मेला क्षेत्र में अपने परिजनों को साथ रखें एवं आपातकालीन स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें ।
🔺 आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें ।
🔺 महाकुंभ में मुख्य राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही अत्यधिक होती है अतः अपनी एवं परिजनों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ट्रैफ़िक नियमों का पालन करें ।
🔺 बच्चों एवं बुजुर्गों को अपने साथ रखें साथ भीड़ बाले स्थानों पर उनका हाँथ पकड़कर चलें ।
🔺मेला क्षेत्र या अन्य स्थानों पर अफवाह पर ध्यान न दें ।
🔺मेला समिति के नियमों का पालन करें ।
🛑 *पुलिस अधीक्षक द्वारा टीकमगढ़ पुलिस की ओर से जनहित में जारी*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें