MPCCI कॉस्मो क्रिकेट कार्निवाल का आयोजन 2 को

 

रोमांच से भरा होगा आयोजन, होगी उपहारों की बारिश

कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर फ्लड लाइट में होंगे क्रिकेट मैच
ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-  पी.सी. गुप्ता  होंगे

ग्वालियर पूर्व विधायक-डॉ. सतीश सिंह सिकरवार जी के मुख्यातिथ्य में होगी क्लोजिंग सेरेमनी 
ग्वालियर | MPCCI द्बारा दीपावली एवं नव वर्ष मिलन समारोह का तीन दिवसीय आयोजन 02,04,05 जनवरी,2025 को किया जा रहा है| इस तीन दिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस क्रिकेट कार्निवाल का आयोजन 02 जनवरी,2025 को प्रात: 09.30 बजे से कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर होगा| 
अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक एवं संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता, कार्यक्रम सहसंयोजक एवं उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, कार्यक्रम सहसंयोजक एवं मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कार्यक्रम सहसंयोजक व कोषाध्यक्ष-संदीपनारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि चेम्बर के सदस्य एवं परिजनों के लिए आयोजित दीपावली एवं नव वर्ष मिलन समारोह के तहत आयोजित MPCCI कॉस्मो क्रिकेट कार्निवाल की ओपनिंग सेरेमनी  के मुख्य अतिथि-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश- पी.सी. गुप्ता जी होंगे| कार्निवाल की क्लोजिंग सेरेमनी (पुरस्कार वितरण) रात्रि 08.30 बजे होगी। इस सेरेमनी के मुख्य अतिथि-ग्वालियर पूर्व विधायक-डॉ. सतीश सिंह सिकरवार जी होंगे। 
इस आयोजन में निम्नानुसार 8 टीमें भाग लेंगी:-
1. Savarkar Challengers -Dr. Praveen Agrawal
2. Mansingh Warriors - Hemant Gupta
3. Gujri Sunrisers - Dr. Rakesh Agrawal
4. Galav Daredevils - Deepak Agrawal
5. Jiwaji Royals - Pawan Kumar Agrawal
6. Tansen Challengers - Sandeep Narayan Agrawal
7. Jaivilas Kings-11 - Vasant Agrawal
8. Fortknight Riders -  Sanjeev Agrawal Kukku

उपरोक्त आठ टीमों को चार समूहों-ए,बी,सी,डी में बांटा गया है| समूह के चार मैच होने के उपरांत दो सेमीफायनल एवं एक फायनल सहित कुल 7 मैच खेले जायेंगे| प्रत्येक टीम 8 ओवर खेलेगी|  
पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन में मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉउलर, बेस्ट बेट्समेन, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कैच के साथ प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा| इस आयोजन में सदस्य परिवार के लोग भी आनंद लें सकें इसके लिए गेमजोन एवं फूड जोन के स्टॉल लगाये गये हैं, जहां मनोरंजक गेम व विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया जा सकेगा|  
पदाधिकारियों ने चेम्बर के समस्त सदस्य एवं उनके परिजनों से उक्त आयोजन में भाग लेने की अपील की है| 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

लफंगा कौन ,कुमार या सैफ अली ?

  मै लेखक हूँ इसलिए मुझे हर पक्ष पर लिखने की आजादी है ।  यदि मै नेताओं,न्यायाधीशों,अभिनेताओं,खिलाडियों पर लिख सकता हूँ तो लफंगों पर भी लिख स...