टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़ :- गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला टीकमगढ़ के थाना बम्होरीकला को वर्ष 2024 देश में सर्वश्रेष्ठ थानों में 20वें स्थान पर एवं मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर चयनित किया गया है ।उक्त संबंध में आसूचना ब्यूरो, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रेषित Certificate of Excellence पुलिस महानिदेशक द्वारा दिनांक 07.02.2025 को 11:00 बजे Kushabhau Thakre International Convention सेंटर भोपाल में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ एवं थाना प्रभारी बम्होरीकला को प्रदाय किया जायेगा ।
थाना बम्होरी कला पुलिस द्वारा उक्त उपलब्धि प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा थाना प्रभारी बम्होरी कला श्रीमती रश्मि जैन एवं थाना स्टाफ को आज दिनांक 24.1.25 को कण्ट्रोल रूम टीकमगढ़ में कार्यक्रम आयोजित कर केक, मिठाई खिलाकर फूल,माला पहनाकर बधाईया दी तथा थाना के समस्त स्टाफ को नगद इनाम से पुरुषकृत किया।
*नोट* - भारत सरकार द्वारा एनजीओ के माध्यम से गुप्त सर्वेक्षण कराया जाता है।
सर्वेक्षण में थाना की साफ,सफाई, पेयजल, शौचालय व्यवस्था, जनता से व्यबहार, अपराध निकाल आदि के आधार पर चुना जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें