शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

मातृधाम छिपरी में 17 से होगा भव्य महाशिवरात्रि उत्सव

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

कलेक्टर एवं एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण


 टीकमगढ़  । जिले के लिधौरा तहसील के मातृधाम (छिपरी) में 17 से 26 फरवरी तक महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय और एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समारोह की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

ज्ञातव्य है कि रावतपुरा सरकार महाराज की पावन जन्म स्थली मातृधाम (छिपरी) में महाशिवरात्रि उत्सव आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में आश्रम सेवकों ने बताया कि मां शारदा पहाड़ी पर 17 से 23 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा और 23 से 26 फरवरी तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 

इस दौरान जतारा एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, तहसीलदार अजय कुमार झा, थाना प्रभारी जीएस बाजपेई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा 25 फरवरी और हाईस्कूल की परीक्षा 27 फरवरी होंगी शुरू

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के तहत हायर सेकेण्ड्री (12वी) की परीक्षायें 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक आयोजित होंगीं। इसी तरह हाई स्...