टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़। आज भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने केंद्रीय बजट 2025 को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने देश का आम बजट ( 2025) शनिवार को पेश कर दिया है और इसमें किसानों, महिलाओं से लेकर नौकरीपेशा लोगों तक को तोहफा दिया है. वित्त मंत्री के रूप में ये निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट भाषण था और इसमें तमाम सेक्टर्स के लिए सरकार ने खजाना खोला और 50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश किया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय बजट को गरीब तबके, किसानों, महिलाओं और मिडिल क्लास फैमिली को राहत देने के साथ उनके विकास के नए द्वार खोलने वाला बताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का जो पूर्ण बजट पेश किया, उसका साइज अनुमानित 50.65 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पर पहुंच गया. इससे पहले बीते वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार ने 47.16 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. डिफेंस से लेकर एग्रीकल्चर तक सरकार की ओर से विभिन्न सेक्टर्स के लिए अच्छा खासा बजट आवंटित किया गया ।सरकार ने 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स के दायरे से बाहर किया दिया है, इसके साथ ही नौकरीपेशा लोगों को 75,000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी लाभ मिलेगा। किसानों को राहत देते हुए लोन की लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है, वित्त वर्ष 2024-25 में किसान क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या देश में 7.75 करोड़ तक पहुंच गई है। महिलाओं को टर्म लोन, टैक्निकल टैनिंग व मार्केटिंग टैनिंग की सुविधा दी गई है जिससे वह आत्मनिर्भर बनते हुए अपना व्यवसाय शुरू कर अच्छा जीवन यापन कर सके। अब हमारे मजदूर वर्ग के भाईयों को पीएम जन अरोग्य योजना का लाभ मिलेगा।अब सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (TDS) की लिमिट 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है, इसका मतलब है कि इस प्रकार सीनियर सिटीजन टैक्स कटौती में नहीं आएगा।छोटी कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड जारी होगा, जिसकी लिमिट 5 लाख रुपये होगी. पहले साल में 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे,२० करोड़ तक क्रेडिट गारंटी कवर होगी।मेक इन इंडिया योजना को बढ़ावा देते हुए नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन को मजबूत किया जाएगा।MSME के लिए ऋण गारंटी कवर 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने का ऐलान किया गया है।केंद्र सरकार के 'विकसित भारत @2047' और 'आत्मनिर्भर' सशस्त्र बलों के विजन को साकार करने के लिए भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रक्षा मंत्रालय के लिए 681210.27 करोड़ रुपए किया गया। सेना को मजबूत सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। देश के स्वर्णिम अध्याय में गरीब तबके को बढ़ावा देता केंद्रीय बजट 2025 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें