शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा 25 फरवरी और हाईस्कूल की परीक्षा 27 फरवरी होंगी शुरू

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के तहत हायर सेकेण्ड्री (12वी) की परीक्षायें 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक आयोजित होंगीं। इसी तरह हाई स्कूल (10वी) की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगीं। 

जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक कुमार ने स्ट्रांग रूम, प्रश्न-पत्र व उत्तर पुस्तिका वितरण स्टॉल पार्किंग व्यवस्था इत्यादि का निरीक्षण किया। साथ ही सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षा सामग्री वितरित करने के लिये की गई बैरीकेटिंग देखी। उन्होंने इस अवसर पर निर्देश दिए कि सभी केन्द्राध्यक्ष निर्धारित समय पर परीक्षा सामग्री प्राप्त करने के लिये वितरण केन्द्र पहुँचें। साथ ही वे खुद वाहन लेकर न आएं, क्योंकि उन्हें परीक्षा सामग्री लेकर विशेष बस से परीक्षा केन्द्र तक पहुँचना होगा। साथ ही निर्देश दिए कि परीक्षा सामग्री पहुँचाने के लिये लगाई गई बसें भी समय पर पहुँच जाएं। 

जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित सभी 34 परीक्षा केन्द्रों के लिये परीक्षा सामग्री का वितरण 21 फरवरी को प्रात: 10 बजे किया जायेगा। शहरी क्षेत्र के 58 परीक्षा केन्द्रों को सामग्री वितरण का काम 22 फरवरी को होगा। प्रश्न-पत्र सहित सभी प्रकार की परीक्षा सामग्री पुलिस अभिरक्षा में विशेष वाहनों अर्थात बसों द्वारा भेजी जायेगी। प्रश्न-पत्र संबंधित पुलिस थाने में कड़ी सुरक्षा के बीच रखे जायेंगे। उत्तर पुस्तिकायें व अन्य परीक्षा सामग्री संबंधित परीक्षा केन्द्र पर पहुँचाई जायेगी। 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार द्वारा किए गए वितरण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार व एसडीएम लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

जिले में कुल 92 परीक्षा केन्द्र, कुल 49 हजार 932 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षाएँ 

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने जा रहीं बोर्ड परीक्षाओं के लिये जिले में कुल 92 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से विकासखंड भितरवार में 10, डबरा में 14, घाटीगाँव में 6, मुरार ग्रामीण में 5 व मुरार शहर के कार्य क्षेत्र में अर्थात ग्वालियर शहर में कुल 57 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 49 हजार 932 विद्यार्थी परीक्षायें देंगे। इनमें हाईस्कूल के 27 हजार 609 व हायर सेकेण्ड्री के 22 हजार 323 विद्यार्थी शामिल हैं। कुल विद्यार्थियों में 46 हजार 573 नियमित व 3 हजार 359 विद्यार्थी स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षायें देंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कुम्भ कुम्भ ,कुम्भ और सिर्फ कुम्भ का उन्माद

  कोई माने या न माने लेकिन मैंने मान लिया है कि अब प्रयागराज में आस्था का महाकुम्भ नहीं बल्कि प्रतिस्पर्द्धा का कुम्भ  चल रहा है। राज्य पोषि...