नगर निगम मानेसर वार्ड 4 के प्रत्याशी एडवोकेट प्रवीण मलिक का प्रचार जोरो पर

 



वार्ड का समृद्ध विकास किया जाएगा - मलिक

गुरुग्राम। नगर निगम मानेसर वार्ड 4 के प्रत्याशी एडवोकेट प्रवीण मलिक का प्रचार जो पकड़ रहा हैं। वार्ड के मतदाताओं का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा हैं। वे गत दिवस GLS सोसायटी पहुंचे जहां सोसायटी के पदाधिकारियों व निवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

श्री मलिक ने सभी को भरोसा दिया है कि वे इस क्षेत्र का समृद्ध विकास करेंगे साथ ही वार्ड के लोगों की समस्याओं का निदान करने का प्रयास करेंगे।

क्षेत्र के निवासी आपकेद्वार न्यूज चैनल की। संपादक श्रीमती कोमल भाटिया व चंद्रभान भाटिया ने भी लोगों से श्री प्रवीण मलिक का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दिल्ली में भाजपा की जीवन रेखा

जादूगर सरकार की तरह अब भाजपा भी जादू करके अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ देश को भी अचरज में डालने लगी है।  भाजपा ने लगभग तीसरी बार दिल्ल...