ग्वालियर। दलित आदिवासी महापंचायत (दाम) मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेतृत्व एवं संस्थापक संरक्षक डॉक्टर जवर सिंह अग्र के निर्देशानुसार शिवपुरी जिले के अध्यक्ष डॉ.रामदास माथोरिया को नियुक्त किया गया है।
दलित आदिवासियों (अनुसूचित जाति जनजाति) गरीबों के हक- अधिकारो के लिए संघर्ष कर न्याय दिलाने के लिए एक मात्र सामाजिक संगठन दलित आदिवासी महापंचात (दाम) ने डॉ.रामदास माथोरिया को जिला शिवपुरी का नवनियुक्त अध्यक्ष बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विगत दिनों से अनुसूचित जाति - जनजाति एवं गरीबों पर हो रहे अन्याय अत्याचार शोषण के खिलाफ आवाज उठाएंगे तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम संगठन के माध्यम से पुरजोर तरीके से करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें