टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
जिले में पर्यटन की काफी संभावानायें हैं
कलेक्टर श्रोत्रिय ने मीडिया प्रतिनिधियों से की सौजन्य चर्चा
टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों से सौजन्य चर्चा की। कलेक्टर श्रोत्रिय ने सर्वप्रथम सभी मीडिया प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया तथा जिले के विकास एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की।
मीडिया कार्यशाला में कलेक्टर श्रोत्रिय ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को समय पर बिना बाधा के मिले, यह सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की व्यवस्थायें सुदृढ़ हों, नामांतरण, बटवारे, सीमांकन समय-सीमा में हो, यह सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में जो भी विकास परियोजनायें चल रही हैं उनका लाभ जिलेवासियों को शीघ्र मिल सके, इसके लिये जो भी बाधायें आ रही हैं उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवायें बेहतर हों, नगरीय निकायों में साफ-सफाई बेहतर हो, इसके लिये कार्य किया जायेगा।
तत्पश्चात कलेक्टर श्रोत्रिय ने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि शासन की राजस्व सहित समस्त योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे, यह हमारी प्राथिकता है। इसके लिये जिले में पदस्थ तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि वे शिविरों का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत आधार लिंकिंग का कार्य पूर्ण करायें। इस हेतु निर्धारित तिथियों पर पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य अमले द्वारा शेष सभी पात्र हितग्राहियों के मोबाईल से आधार लिंकिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आधार लिंकिंग हो जाने से वंचित किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
कलेक्टर श्रोत्रिय ने कहा कि जिले में पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनायें हैं। उन्होंने बताया कि महेन्द्र सागर तालाब पर प्राचीन तालकोठी भवन का निरीक्षण किया, जिसमें तलघर में प्रचीन पुस्ताकालय है, जिसे व्यवस्थित कर प्रदेश का उत्कृष्ट पुस्ताकलय बनाने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिये उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, गणमान्यजनों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर इसके संबंध में कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में पयर्टन से रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही जिले में औद्योगिक विकास के लिये भी प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर लोकेन्द्र सिंह सरल, डिप्टी कलेक्टर अंजली शर्मा, जिला जनसंपर्क अधिकारी शेफाली तिवारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम डॉ पी.के.माहौर सहित संबंधित अधिकारी, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें