बाइक सवार दो बदमाश बच्चे को मां से छीन कर ले गए
ग्वालियर। गुरुवार सुबह मुरार में एक 6 साल के बच्चे को बाइक सवार दो बदमाश उसकी मां से छीन कर फरार हो गए। बताया गया है कि यहां रहने वाले राहुल गुप्ता पेशे से गुड़ व शक्कर के थोक कारोबारी हैं और मुरार स्थित सदर बाजार से कारोबार करते हैं। गुरुवार सुबह जब उनकी पत्नी 6 वर्षीय शिवाय गुप्ता को स्कूल जाने के लिए बस पर छोड़ने के लिए घर से निकली थीं। तभी बाईक सवार दो बदमाशों में से एक बदमाश उनके पास आया। महिला की आंखों में मिर्ची का पाउडर झोंका और शिवाय को छीनकर ले गया। इस दौरान कुछ ही दूरी पर बदमाश का दूसरा साथी बाईक स्टार्ट करके खड़ा था। इसके बाद बाईक सवार दोनों बदमाश बच्चे को लेकर मौके से भाग निकले। इससे पहले राहुल की पत्नी ने बच्चे को बदमाशों के चंगुल से बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी और लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गईं। इसके बाद उन्होंने मौके पर चीख पुकार की तो पति व आस पड़ोस में रहने वाले लोग आ गए। घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना राहुल ने एसपी धर्मवीर सिंह और थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी और एसपी धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। इससे पहले शहर की नाकाबंदी करा दी गई।
वहीं पीड़ित परिवार से घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेने के बाद आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना ने अपहरणकर्ताओं के बारे में जानकारी देने वाले को तीस हजार का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।
बच्चे को शीघ्र ही सकुशल वापस लाया जाएगा : प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट
जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर स्थित मुरार क्षेत्र में आज सुबह हुए बच्चे के अपहरण मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे के परिजनों से दूरभाष पर चर्चा की तथा उन्हें आश्वस्त किया कि पूरी मध्य प्रदेश सरकार उनके साथ है तथा शीघ्र ही बच्चों को सकुशल वापस लाएंगे। इसके साथ ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि गुरुवार की सुबह मुरार क्षेत्र में अपने बच्चे को स्कूल बस में छोड़ने जा रही एक मां से उसके बच्चे को छीनकर अपहरण करने की घटना सामने आई है, जिसकी सूचना मिलने पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने तत्काल बच्चे के परिजनों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि किसी भी के प्रकार की कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी तथा बच्चे को शीघ्र ही सकुशल वापस लाया जाएगा। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जिले के आईजी श्री अरविंद सक्सेना, डीआईजी श्री अमित सांघी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह से भी दूरभाष पर चर्चा की तथा तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुरार के कारोबारी MPCCI सदस्य राहुल गुप्ता के पुत्र के अपहरण पर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की चिंता जाहिर
शासन और प्रशासन को कहा बच्चा वापस आए सुरक्षित और अपराधियों के प्रति इतनी कड़ी कार्यवाही हो की कोई अपराधी सपने में भी ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले सो बार सोचे
चैंबर पदाधिकारियों ने परिवार के लोगों से मिलकर कहा बच्चा सुरक्षित वापस आने तक चैंबर ऑफ कॉमर्स सतत करेगा निगरानी और आवश्यकता पड़ने पर एक रूपता के साथ बढ़ेगा आगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें