मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

कृपा करो भोले भंडारी जनता पर

 

26  फरवरी को भगवान शिव के विवाह की सालगिरह है। भारत में एक बड़ी आबादी इसे शिवरात्रि के रूप में मनाती है।  हमारे यहां भी इस दिन व्रत रखा जाता है ,पूजा अर्चना की जाती है बावजूद इसके की हम ' अस्नानी 'सनातनी हैं। अर्थात हमने 144  साल बाद पड़े महाकुम्भ में डुबकी  नहीं लगाईं। अब नहीं लगाईं ,तो नहीं लगाईं ,इससे भोले बाबा नाराज होने वाले नहीं हैं। वे कौन से महाकुम्भ में डुबकी लगाने आये ? महाकुम्भ में तो पापियों और मोक्ष की कामना करने वालों ने और सियासी दलों की धमकियों और भबकियों से डरने वाले सनातनियों ने डुबकियां लगाई हैं। 

बात भोले   बाबा की हो रही है।  मुझे भोले बाब सचमुच प्रभावित करते हैं।  मैं उनका अनन्य भक्त हूँ। मेरी भक्ति किसी राजनीतिक दल या उसके नेता के प्रति नहीं है। मैं अंधभक्त भी नहीं हूँ। अंधभक्त किसी को भी नहीं होना चाहिये।  भक्ति हमेशा ऑंखें खोलकर करना चाहिए ,फिर चाहे भक्ति किसी भगवान की हो या इंसान की। आजकल लोग भगवान से ज्यादा इंसानों की भक्ति में लीन है, भले ही भगवान नाराज हो जाये। आजकल के अवतारी इंसान भगवान को भी अडानी की तरह घूस देने में नहीं हिचकते। आजकल के इंसान तो भगवान के भक्तों को बाजार समझते है।  1500  करोड़ निवेश करते हैं और 3  लाख करोड़ की कमाई कर लेते हैं। 

बहरहाल भवन शिव और माता पार्वती को उनके विवाह की वर्षगांठ पर  मैं हार्दिक बधाई देता हूँ ।  बधाई उन्हें भी और उनके उन भक्तों को भी जो इस समय प्रयागराज,बनारस और अयोध्या में फंसे हुए हैं और घंटों की प्रतीक्षा के बाद अपने-अपने आराध्य के दर्शन कर पा रहे हैं। भगवान भोले नाथ भी हैरान हैं कि इस बार भक्तगण उनके ऊपर इतनी कृपा क्यों  बरसा रहे हैं ? इससे पहले तो इतनी अपार भीड़ कभी उनके मंदिर में नहीं आयी। बनारस में विश्व गुरु तो अभी आये हैं, लेकिन भोले बाबा यानि भगवान विश्वनाथ तो बनारस में अनंत काल  से रमे हैं,जमे हैं।भोले बाबा बोलते नहीं हैं लेकिन सोचते तो होंगे कि इस अपार भीड़ के पीछे कोई न कोई खर दिमाग जरूर है। 

भोले बाबा त्रिनेत्र कहे जाते हैं। उनका तीसरा नेत्र जब-तब खुलता है। यदि खुलता है तो कामदेव मारा जाता है। भस्म हो जाता है ,क्षार -क्षार हो जाता है ,लेकिन भगवान भोले उसके ऊपर भी कृपा करते हैं और उसे अनंग   बना देते   हैं जो बिना शरीर के भी सभी में व्याप्त हो जाता है। लगता है कि कलिकाल में बहुत से लोग हैं जो कामदेव की गति  हासिल करना चाहते हैं। उन्हें ' अनंग' होने की चाह है।  वे लोकतंत्र के भुजंग तो बन गए हैं लेकिन अनंग नहीं बन पा रहे। भोले बाबा को खुश करने के लिए उनके भुजंग भक्तों ने बनारस हो या उज्जैन दोनों ठिकानों पर कॉरिडोर और भव्यदिव्य लोक बना दिए हैं ,लेकिन भोले बाबा खुश नहीं हो   रहे ।  बेचारों को बैशाखियाँ लगाकर अपनी सरकार चलना पड़ रही है। 

 मुझे याद है कि भोले बाबा ने कभी किसी को वैष्णव या शैव्य होने के लिए अपनी और से नहीं कहा ।  उन्हें सभी प्रिय हैं। हाँ उन्हें सपने में वे लोग बिलकुल पसंद नहीं जो उनके आराध्य कौशलेश के नाम पर सियासत करने से भी बाज नहीं आये। भोले बाबा उनसे भी खफा हैं जिन्होंने अयोध्या,बनारस और संगम को टकसाल में बदल दिया ह।  आज की पीढ़ी टकसाल के बारे में नहीं जानती। टकसाल का मतलब नोट छापने का कारखाना होता है। आजकल भारत में नोट छापने के कारखाने धर्मस्थलों पर ही कामयाब हैं। भोले बाबा हिमाचल के दामाद हैं ,इसलिए हिमाचल वालों पार ज्यादा खुश रहते हैं। वहां उन्होंने नकली भक्तों की सरकार तक नहीं बनने दी ।  बन गयी तो गिरने नहीं दी। भले ही हिमाचल में कंगना खूब सक्रिय रहीं। 

 भगवान भोले नाथ को उनकी शादी की सालगिरह पर हालांकि भक्तों को उपहार देना चाहिए लेकिन मैं भगवान भोलेनाथ से एक वर माँगता हूँ कि  वे एक तो महाकुम्भ में जाम से आहत लोगों पार अपनी कृपा बरसायें और जितनी जल्दी हो अपना तीसरा नेत्र खोलकर इतना उजास कर दें ताकि भक्तों की आँखों की रौशनी वापस लौट आय।  वे देख  सकें कि उन्हें ठगने वाले लोग कौन हैं ? उनके वोट लूटने वाले लोग कौन हैं ? ट्रम्प साहब से 182  करोड़ रूपये लेने वाले कौन हैं ? विश्वनाथ के होते विश्वनाथ बनने की कोशिश करने वाले कौन हैं ? वे कौन हैं जो भारतभूमि पर इंसानों के बीच जाती-धर्म की विभाजक रेखा खींच रहे हैं।

आपको बता दूँ कि  मैं जब पहली बार अमेरिका गया था तब मैंने अटलांटा में डनवुडी में भोले बाबा के एक मंदिर का नाम डनवुडेश्वर रखने की सलाह दी थी। क्योंकि भोले बाबा के भक्त उन्हें किसी भी स्वरूप में स्वीकार करने में हर्षित होते हैं। पहली बार जिन सरकारी ज्योतिषियों ने कुम्भ को महाकुम्भ   बनाने की साजिश रची थी उनका ही कहना है कि महाशिवरात्रि का त्योहार तीन मूलांक के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. कहते हैं कि मूलांक 1 ,3 ,और 8 वालों   पर महादेव की कृपा बरसेगी। बकौल ज्योतिषियों के मूलांक 8 के स्वामी ग्रह शनि हैं और यह किसी से छिपा नहीं कि शनिदेव शिवजी के कितने बड़े भक्त हैं. ऐसे में मूलांक 8 के जातकों को इस महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की खूब कृपा बरसेगी. जातक को मानसिक शांति मिलेगी साथ ही सेहत में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं. महाशिवरात्रि के बाद का समय जातक के लिए अति सुख में बीतने वाला है। 

मूलांक 1 के जातकों के लिए महाशिवरात्रि का पर्व अच्छे दिन लेकर आ रहा है. सूर्य ग्रह के मूलांक 1 के जातकों पर भगवान शिव विशेष कृपा करेंगे. जातक के कार्यों की तारीफ हो सकती है. पुरानी योजना पर काम शुरू कर सकते हैं. महाशिवरात्रि के बाद पारिवारिक जीवन भी अच्छा होने वाला है।मूलांक 2 का स्वामी चंद्रमा है, ऐसे में इस मूलांक के लोगों पर शिव जी की कृपा हमेशा बनी रहती है. दरअसल चंद्रमा भी महादेव के परम भक्त माने गए हैं. किसी भी महीने में 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 2 होता है. ये लोग महाशिवरात्रि की पूजा के बाद से ही अपने लक्ष्य को पाने में सफल रहेंगे । हमारे प्रधानमंत्री जीका मूलांक 8  हैउनके लिए ये शिवरात्रि शुभ है ,लेकिन राहुल गाँधी का मूलांक 10 और मेरा मेरा मूलांक तो 7  है इसलिए मुझे तो कुछ मिलने वाला नहीं है किन्तु जिन्हें कुछ मिलने वाला है उन्हें और बाकि सभी को शिवरात्रि की हार्दिक बधाइयाँ। 

@ राकेश अचल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जन-गण-मन,अधिनायक जय हे

हमारे राष्ट्रगान की उक्त पंक्तियों को मैं कभी नहीं भूलता,क्योंकि इसमें भारतीय जनतंत्र की  ,भारतीय गणतंत्र ,की और भारतीय मानसिकता की   जय के ...