टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़:- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना तहत आयोजित 54 वर-वधु के जोड़ो को भगवान कृष्ण की मूर्ति एवं उपहार भेंट कर दी भावी जीवन की शुभकामनाएँ।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई कुण्डेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के अवसर पर पहुंचकर विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कार्यक्रम में संपन्न किए जा रहे वैवाहिक कार्यक्रम में 54 कन्याओं का कन्यादान किया एवं वर वधु को भगवान कृष्ण की प्रतिमा व उपहार भेंट करते हुए भावी जीवन की शुभकामनाएं दी उपरोक्त वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराने बाले सभी स्टाफ से मुलाकात की एवं उन्हें कार्यक्रम सफल संपन्न कराने की बधाई भी दी ।
🔺उपरोक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय,थाना प्रभारी कोतवाली पंकज शर्मा,थाना प्रभारी देहात उप निरीक्षक अमित साहू सहित महिला शाखा के पुलिसकर्मी एवं जिला पुलिस बल टीकमगढ़ के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें