टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
प्रतियोगिता के विजेता को चंदेरा थाना प्रभारी नीतू खटीक द्वारा किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रमों में साइबर सुरक्षा की सावधानी रखने हेतु “साइबर शपथ” भी दिलवाई गई
उपस्थित विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के पंपलेट समझाइस देते हुए वितरित भी किए गए
टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में “सेफ क्लिक “ अभियान अंतर्गत गत दिवस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्कूलों के विद्यार्थियों की “साइबर क्विज,साइबर स्लोगन,साइबर चित्रकला” प्रतियोगिता आयोजित कराई ।
पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में दिनांक 01.2.25 से 11.2.25 तक साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर विशेष अभियान *सेफ क्लिक* चलाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु आज से 11 दिवसीय संचालित “सेफ क्लिक अभियान” में कार्ययोजना अनुसार दिनांक 11/02/2025 को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में स्कूलों में विद्यार्थियों की “साइबर क्विज,साइबर स्लोगन,साइबर चित्रकला ” प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं विजेताओं को संबंधित थाना प्रभारी द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया ।
प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी जिसमें साइबर क्राइम में दिन प्रतिदिन क्या बदलाव आ रहे हैं के संबंध में विस्तार से समझाया एवं सोशल मीडिया पर पर अनजान वीडियो कॉल,लिंक को एक्सेस न करने की अपील करते हुए आवश्यक सुरक्षा टिप्स दिए एवं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय विशेष सावधानी रखने हेतु आगाह किया गया साथ ही अनजान नंबर से आए संदेश पर जांच करने के पश्चात ही विश्वास करें ।जब भी कोई साइबर अपराध होता है तो तत्काल साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट दर्ज कराए ।
उक्त कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु पंपलेट वितरित कर आवश्यक समझाइस दी गई ।
कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानियों हेतु “साइबर शपथ” भी दिलाई गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें