टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़। 5 फरवरी 2025 बुधवार के दिन जिला पुलिस कंट्रोल रूम में साइबर फ्रॉड के मामले का पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने प्रेस वार्ता में खुलासा किया। जी हां।पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में थाना चंदेरा पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपियों को उड़ीसा से पकड़ा। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा साइबर अपराध से सम्बंधित चलाये जा सेफ क्लिक अभियान के दौरान टीकमगढ़ पुलिस क़ो बड़ी सफ़लता मिली है। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि आरोपियों द्वारा आवेदक से ऑनलाइन ऑर्डर का झांसा देकर 3 लाख रूपए की धोखाधड़ी हुई थी। घटना के विवरण में बताया कि एक अक्टूबर 2024 को थाना चंदेरा में आवेदक मनोज कुमार गुप्ता पिता द्वारका प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम कछियामुडा हाल चंदेरा थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र दिया कि मे ग्राम चंदेरा में पेनेवरवाय की मिनी शाखा खोले हूँ। जिसकी वालेट आईडी है। जिसके माध्यम से हम ग्राहको को पैसे निकालते हैं। मेरे पास 6 जून 24 के दोपहर करीब ग्यारह बीस पर मेरे फोन पर फोन आया और एक अज्ञात व्यक्ति बोला कि आपके पेनेवरवाय के बैनर आर्डर होना है और हम आपको एक लिंक भेज रहे हैं और फोन काट दिया। फिर मेरे मोबाइल नम्बर पर उसने लिंक भेजी। इस लिंक को मैने खोला तो उसने कहा कि अपना पेनेवरवाय आईडी और पासवर्ड डालो तो मैने अपना पेनेवरवाय का आईडी और पासवर्ड डाला। फिर उसने बोला आपके फोन में ओटीपी नम्बर आया है आप ओटीपी पर क्लिक करो और लिंक में ओटीपी डालो तो मैने ओटीपी नम्बर डाल दिया था। फिर उस अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि अभी सर्वर में दिक्कत हो रही है और फोन काट दिया। करीब 4 पांच घंटे बाद मैने अपने पेनेवरवाय वॉलेट का एकाउण्ट बैलेंस चैकि किया तो मेरे तीन लाख रुपये कट चुके थे।रिपोर्ट पर थाना चंदेरा में अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा संज्ञान में लेते हुए अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदेरा उपनिरीक्षक नीतू खटीक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों क़ो गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें