विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय जतारा में किया प्रदर्शन
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़ की इकाई जतारा के कार्यकर्ताओं ने शासकीय महाविद्यालय जतारा में विभिन्न माँगो को लेकर महाविद्यालय जतारा के प्राचार्य रमेश अहिरवार को ज्ञापन दिया ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद के ज़िला सयोजक कपिल प्रजापति ने बताया कि कुछ दिनों से महाविद्यालय में कुछ असामाजिक तत्व माहौल विगाड़ने का काम कर रहे है और हमारी छात्रा बहनों और महाविद्यालय के स्टाफ़ के साथ अभद्र भाषा में बात करते है जिससे हमारी छात्रा बहने डर के माहौल में महाविद्यालय आना बंद कर देती है साथ ही जतारा के नगर मंत्री विनीत तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन इस विषय को जल्दी संज्ञान में ले और महाविद्यालय में पड़ने बाले समस्त छात्र छात्राओ के आइडेंटिटी कार्ड बनाय और ड्रेस कोड के अनुसार ही महाविद्यालय में प्रवेश करे अगर महाविद्यालय प्रशासन हमारी माँगो को नहीं सुनता है तो आने बाले समय में विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने के बाध्य होगा। इस मोके पे विद्यार्थी परिषद की प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य नैन्सी नामदेव, पीयूष सोनी, सितिज साहू, साहिल ख़ान, विनय, प्रियंका साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें