गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

आलपुर आंवला नर्सरी में जतारा विधायक ने किया सामग्री वितरण

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

अग्रिम पंक्ति के वन कर्मचारियों/ग्रीन सोल्जर को  वितरित किए गए स्मार्ट फोन, हेलमेट, पानी बॉटल एवं तोलियाज

तारा विधायक के अतिथित्व ने वन समितियों को वितरित की गई स्ट्रीट लाइट ,फर्श एवं सोलर पैनल सामग्री

टीकमगढ़:- मध्य प्रदेश शासन वन विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त फील्ड स्टॉफ/अग्रिम पंक्ति के ग्रीन सोल्जर को उनकी तकनीकी दक्षता बढ़ाने और उनको संचार के साधन मुहैया कराने के लिए स्मार्ट फोन संपूर्ण मध्य प्रदेश में दिए जा रहे हैं।।

जिसके तारतम्य में दिनांक 20/02/2025 को मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधानसभा आश्वासन समिति के अध्यक्ष जतारा विधान के क्षेत्रीय विधायक हरिशंकर खटीक के मुख्य अतिथित्व में वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत आलपुर आंवला नर्सरी में समस्त वन अमले को 50 नग स्मार्ट फोन, 50 नग तौलिया,50 नग मिल्टन की पानी बॉटल और 50 नग हेलमेट वितरित किए गए।

साथ ही वन समितियों को लाभांश की राशि से सोलर पैनल, स्ट्रीट लाइट और फर्श का वितरण आलपुर और इटायली वन समितियों को जतारा विधायक के द्वारा किया गया।

उक्त सामग्री वितरण के दौरान उपस्थित वन अमले और वन समितियों के सदस्यों और ग्रामीणों को जतारा विधायक के द्वारा चलाई जा रही शासन की योजना से अवगत कराया गया।

सामग्री वितरण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जतारा विधायक के द्वारा वन परिक्षेत्र जतारा के रेंजर शिशुपाल अहिरवार की सराहना करते हुए आगे ऐसे ही कार्यक्रम किए जाने का अनुरोध किया गया।

 वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत सामग्री वितरण कार्यक्रम में जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह एवं रघुवीर राजपूत, जतारा नगरपालिका उपाध्यक्ष रिंकू पठान, विधायक जतारा के निज सहायक एन आर घोष, इटायली वन समिति अध्यक्ष, इटाइली सरपंच, आलपुर वन समिति अध्यक्ष मिथिलेश यादव, खरगूपुरा सरपंच भजन लाल के साथ साथ उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ मनीषा बघाड़े, जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार एवं जतारा रेंज का सम्पूर्ण वन अमला , समस्त पत्रकार और वन समिति के सदस्यों के साथ साथ ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कुम्भ कुम्भ ,कुम्भ और सिर्फ कुम्भ का उन्माद

  कोई माने या न माने लेकिन मैंने मान लिया है कि अब प्रयागराज में आस्था का महाकुम्भ नहीं बल्कि प्रतिस्पर्द्धा का कुम्भ  चल रहा है। राज्य पोषि...