हाकिम सिंह चोकोटिया बने दलित आदिवासी महापंचायत के संभागीय अध्यक्ष

 

ग्वालियर । दलित आदिवासी महापंचायत के संस्थापक संरक्षक डॉ जवर सिंह अग्र ने के निर्देश अनुसार महापंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष महेश मदुरिया ने हाकिम सिंह चोकोटिया को संभाग ग्वालियर का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया है ।

साथ ही संभाग ग्वालियर की संभागीय कार्यकारिणी का गठन प्रांत अध्यक्ष से अनुमोदित कराकर घोषित करने के निर्देश दिए हैं । नियुक्ति पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है की महापंचायत एक सामाजिक संगठन है जो गैर राजनीतिक है इसलिए दलित आदिवासियों के हक अधिकार के लिए कार्य करें उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्षशील रहे ।

 हाकिम सिंह चोकोटिया को ग्वालियर संभाग का अध्यक्ष नियुक्त होने पर संस्थापक संरक्षक डॉ जवर सिंह अग्र प्रांत अध्यक्ष महेश मदुरिया डॉ राजेश पिप्पल केशव माहोर जिला अध्यक्ष ग्वालियर संदीप सोलंकी ने बधाई दी है महापंचायत के बरिष्ठ नेताओं ने आज हाकिम सिंह चोकोटिया को नियुक्ति पत्र सोपा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दिल्ली में भाजपा की जीवन रेखा

जादूगर सरकार की तरह अब भाजपा भी जादू करके अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ देश को भी अचरज में डालने लगी है।  भाजपा ने लगभग तीसरी बार दिल्ल...