रविवार, 9 फ़रवरी 2025

बाबूराम गोयल दलित आदिवासी महापंचायत जिला भिंड के अध्यक्ष बने

ग्वालियर । दलित आदिवासी महा पंचायत (दाम - DAM) के संस्थापक संरक्षक डॉ जवर सिंह अग्र के निर्देश अनुसार  प्रांतीय अध्यक्ष महेश मदुरिया ने भिंड जिले के  वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्ति प्राचार्य माननीय बाबूराम गोयल जी ( बी आर गोयल ) को दलित आदिवासी महापंचायत (DAMदाम) जिला शाखा भिंड के जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

 जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर गोयल साहब को बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं आशा करते हैं कि दलित आदिवासी समाज हित में कार्य करते रहेंगे और दाम को जिले में ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे साथ ही अपनी जिला कार्यकारणी का गठन कर प्रांत से अनुमोदित कराकर घोषित करने के निर्देश दिए हैं साथी प्रांत अध्यक्ष महेश मदुरिया ने कहा कि दलित आदिवासी वर्ग की समस्याओं को उठाने के लिए संघर्षरत है और महापंचायत मात्र एक संगठन है जो इन वर्गों की समस्या को उठाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम कर रहा है बाबूराम गोयल जी को भिंड का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर दारा सिंह कटारे जिला ग्वालियर के अध्यक्ष संदीप सोलंकी शिवपुरी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रामदास मथोरिया रामनारायण दोहरे सियाराम सरैया मनोज पावन एन के खांडेकर रामसेवक मंडेलिया पूर्व सरपंच गया प्रसाद जाटव ओम प्रकाश जाटव प्रेम नारायण आदिवासी आदि ने बधाई दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अपने ' रोल ' की तलाश करते शशि थरूर

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वाचाल लेकिन विद्वान नेता शशि थरूर को मै एक नेता से ज्यादा एक लेखक के रूप में जानता हूँ और उनका सम्मान करता हूँ ।...