बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास आश्रमों की जमीन पर किए अतिक्रमण को हटाया जाए - डॉ जबरसिंह अग्र

 कर्मचारियों को लंबित वेतन दिलाने के साथ ही छात्रावास आश्रमों की जमीन का सीमांकन कराकर अतिक्रमण हटाकर बाउंड्री वॉल कराने तथा व्यवस्था के नाम पर किए गए स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में कार्यवाही का निवेदन किया 

ग्वालियर 19 फरवरी । आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ(CASAS-कसस) के संस्थापक अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र ने कलेक्टर ग्वालियर की जनसुनवाई में आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास आश्रमों की जमीन पर भू माफियों द्वारा आक्रमण किया गया है इस अतिक्रमण को हटाने के लिए छात्रावास आश्रमों की जमीनों का सीमांकन कराकर बाउंड्री वॉल करने तथा जिन अधिकारी कर्मचारियों की मिली भगत से आक्रमण किए गए हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है।

दूसरे पत्र में सहरिया विकास अभिकरण के तीन कर्मचारी सोवरेन सिंह जाटव भगवान सिंह कुशवाहा और विद्या भाई यादव को विगत 9 माह से वेतन नहीं मिला है लंबित वेतन भुगतान करने के साथ की प्रतिमाह नियमित वेतन देने की मांग की गई है तीसरे पत्र में जिला ग्वालियर के छात्रावास आश्रम में स्वीकृत पदों के मानसिक शिक्षक अधीक्षक सदस्य करने के साथ ही जिला कार्यालय में अटैच शिक्षकों को छात्रावास आश्रम में अगस्त करने के साथ ही छात्रावास आश्रमों के अधीक्षकों से छात्रावास में ही कार्य कराया जाए ना कि जिला कार्यालय में ।

वहीं  शासन से प्रतिबंध के बावजूद भी व्यवस्था के नाम पर बगैर प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के स्थानांतरण किए गए हैं उन स्थानांतरण को निरस्त करने तथा नगर निगम सीमा के अधीक्षकों को अतिरिक्त प्रभार नगर निगम सीमा में ही दिया जाए मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी के अधीक्षकों को नजदीक के छात्रावास अधीक्षक को अतिरिक्त प्रभार दिया जाए यह भी मांग की गई है और जो नियमों के विरुद्ध परिवार दिए गए हैं अपने चहेतों को किसी किसी को तो 3-3 , 4-4  छात्रावास का प्राभर दिया है उनको हटा हटाने की मांग की गई ।तीनों पत्रों को जनसुनवाई में लेकर सहायक जनजाति कार्य विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए तीनों ही पत्रों को जनसुनवाई में लेकर दर्ज किया गया है तीनों ज्ञापनों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा 25 फरवरी और हाईस्कूल की परीक्षा 27 फरवरी होंगी शुरू

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के तहत हायर सेकेण्ड्री (12वी) की परीक्षायें 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक आयोजित होंगीं। इसी तरह हाई स्...