बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

वनपरिक्षेत्र जतारा : अतिक्रमण के विरुद्ध फिर शुरू हुई बुलडोजर कार्यवाही

 


खेत में लगी फसलों को जेसीबी से किया गया नष्ट

ग्राम बननेबुजुर्ग गांव के नजदीक बीट कररई के कक्ष क्रमांक पीएफ- 304 ए में व्याप्त वर्षों पुराने अतिक्रमण को हटाने जतारा रेंजर का फिर चला बुलडोजर

Aapkedwar news– अजय अहिरवार 

 जतारा–मुख्य वन संरक्षक छतरपुर और  वन मंडल अधिकारी एवं उपवनमंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में वर्षों पुराने अतिक्रमण को बेदखल करने की कार्यवाही की प्रक्रिया के तहत सर्वप्रथम अतिक्रमणकारियों को पूर्व से किए गए अतिक्रमण के लिए दर्ज वन अपराध और कार्य आयोजना में अतिक्रमण का उल्लेख होने पर विधिवत अतिक्रमणकारियों को भारतीय वन अधिनयम 1927 की धारा 80(अ) के तहत अतिक्रमण बेदखली के नोटिस जारी कर पर्याप्त समय देने पर अतिक्रमण नहीं हटाने पर पुनः धारा 80 के साथ साथ 82 की कार्यवाही  किए जाने हेतु नोटिस जरी किए गए परन्तु अतिक्रमणकारियों द्वारा आए दिन वन विभाग से लड़ाई झगड़ा कर वन सुरक्षा और वानिकी कार्यों को करने से रोका जाकर अतिक्रमण को बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे जिसके तहत दिनांक 12/02/2025 को विधिवत पुलिस एवं प्रशासन से सहयोग प्राप्त करते हुए वन मंडल टीकमगढ़ के संपूर्ण वन अमले के सहयोग से वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के नेतृत्व में बीट कररई के कक्ष क्रमांक पी- 304 ए में जेसीबी मशीनों की सहायता से बेदखली की कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणकारियों की बागड़ और खेतों में लगी फसल को उजाड़कर मौके से बेदखल किया गया।

और उसके बाद उन सभी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नामजद नवीन वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर 15- 20 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

उक्त अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही में वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के साथ साथ वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ एवं बलदेवगढ़ का वन अमला और पुलिस बल मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अपने ' रोल ' की तलाश करते शशि थरूर

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वाचाल लेकिन विद्वान नेता शशि थरूर को मै एक नेता से ज्यादा एक लेखक के रूप में जानता हूँ और उनका सम्मान करता हूँ ।...