मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

जनसुनवाई में दलित आदिवासी महापंचायत ने कई मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपे पत्र

 कार्रवाई करने मांग की

ग्वालियर 25 फरवरी । दलित आदिवासी महापंचायत के संस्थापक संरक्षक डॉ जवर सिंह अग्र प्रांत अध्यक्ष महेश मदुरिया , कार्यवाहक प्रांत अध्यक्ष महाराज सिंह राजोरिया , ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी दारा सिंह कटारे , संभाग अध्यक्ष हाकिम सिंह चोकोटिया , जिला अध्यक्ष संदीप सोलंकी कलेक्टर रुचिका चौहान से मिलकर दलित आदिवासियों के मुद्दों को लेकर अलग-अलग पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई ।

एक पत्र में मांग की गई है की मध्य प्रदेश शासन द्वारा दलित आदिवासियों के बजट से डॉक्टर अंबेडकर भवन और मंगल भवन नगर निगम सीमा में बनाए गए हैं इनमें शासकीय कार्यालय संचालित हैं इसलिए दलित आदिवासी अपने सांस्कृत कार्यक्रम नहीं कर पाते यह मंगल भवन डॉ अंबेडकर भवन इसलिए बनाए गए थे कि इन वर्गों के कार्यक्रम शादी विवाह इन में होते रहे लेकिन प्रशासन ने शासकीय कार्यालय संचालित कर दिए हैं जिस उद्देश्य बनाए गए हैं उसे उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पा रही है इनको तत्काल खाली कराया जाए जबकि पूरा पैसा आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा इनके निर्माण के लिए जारी किया गया है ।

 दूसरे पत्र में आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास आश्रमों की जमीनों पर भूमाफिया द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है इनका सीमांकन कराकर जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए तीसरी पत्र में डबरा तहसील की अंतर्गत प्लूटो के नामांतरण नहीं हो रहे हैं नहीं नगर पालिका क्षेत्र में हो रहा है और नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा है नामांकन कराई जाए जो रोक लगी है उसे तत्काल हटाया जाए चौथे पत्र में भू माफिया द्वारा शासकीय भूमियों को बेचकर रजिस्ट्री कराई जा रही है  इस पर रोक लगाई जाए और भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाए साथ ही जो रजिस्ट्री हो चुकी है उन राशियों को निरस्त किया जाए ।

पांचवें पत्र में भी मंगल भावनाओं को अनुसूचित जाति जनजाति के कार्यक्रमों के लिए दिए जाएं और जो शासकीय कार्यालय और अस्पताल संचालित है उनसे खाली कराया जाए श्रीमती रुचि का चौहान कलेक्टर ने सभी ज्ञापनों को संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए अग्रेषित किया है सभी पत्रों को जनसुनवाई में दर्ज किया गया और प्रतिनिधिमंडल को कार्यवाही का आश्वासन दिया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जिले के सरकारी स्कूलों में मनाए गए प्रवेशोत्सव

नव प्रवेशी बालिकाओं का पुष्पाहारों से स्वागत कर उन्हें पाठ्य पुस्तकों के सैट सौंपे ग्वालियर 1 अप्रैल । स्कूल चलें अभियान के तहत अप्रैल माह क...