ग्वालियर । नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने महाराज बाड़ा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान विद्युत ट्रांसफार्मर के नीचे कचरा मिला नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों से कचरा साफ नहीं करने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया गया कि करंट आने के डर से यहां पर सफाई नहीं की जाती है । नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने अपने हाथों से कचरे को साफ किया और सफाई मित्रों को हिदायत दी की वह झाड़ू की मदद से सफाई करें। जिससे करंट का खतरा भी नहीं रहे और सफाई भी हो जाए। इसके बाद सराफा बाजार में निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर थोड़ा कचरा मिला इसे लेकर नगर निगम आयुक्त ने कर्मचारियों को फटकार लगाई।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें