शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

पाल, बघेल, धनगर समाज को राजनैतिक दिशा देने के लिये में सदैव ही तत्पर रहूंगा : सिंधिया



 ग्वालियर 22 फरवरी । लोकमाता अहिल्याबाई समाज कल्याण बोर्ड तथा पाल, बघेल, धनगर समाज द्वारा शनिवार को राजनंदम गार्डन, बड़ागांव में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री  श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित अन्य अतिथि सहभागी रहे। समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. डॉ. एस पी सिंह बघेल ने की।

कार्यक्रम को संबोधिया करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पाल, बघेल, धनगर, मराठा समाज का सिंधिया परिवार के रिश्ते को बहुत ही दृढ़ता से बताया। इस समाज से हमारा दिल का रिश्ता है न कि दिमाग का इस समाज को बहुत ही कोमल समाज बताया गया है। इस समाज को राजनैतिक दिशा देने के लिये में सदैव ही तत्पर रहूंगा ।

पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती वर्ष मनाये जाने पर हृदय से बधाई दी। विश्व में पाल, बघेल समाज ही एक ऐसा समाज है, जिसकी विश्वसनीयता पर कभी कोई संदेह नहीं है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करे रहे प्रो. डॉ.एस. पी. सिंह बघेल ने समाज  से जमींदार न बनने के बजाय बच्चों की शिक्षा पर अपना मुख्य फोकस रखें एवं बच्चों को IAS, IPS, IFS, ITI, IIM में भेजने की अपील की। राजनीति में यदि आपको सफल होना है तो आपको मतभेद भुलाकर एवं अन्य समाज से तालमेल बनाते हुये आगे बढ़े। सर्व सम्मति से सभी समाज को सलाह दी कि वे भी आगे बढ़ने के लिये अपना सतत् मूल्यांकन करते रहे 

    कार्यक्रम में  विधायक श्री लाखन सिंह बघेल, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, पूर्व विधायक रामवरन सिंह गुर्जर, बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्री हरि पाल, पूर्व सभापति श्री गंगाराम बघेल, जनपद अध्यक्ष भिण्ड श्रीमती सरोज बघेल, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष संगीता बघेल, श्री विनोद बघेल आंतरी, मराठा समाज के बालखण्डे मिथलेश बघेल, सरोज बघेल, भिंड, वरिष्ठ पत्रकार  ममता बघेल, भाजयुमो जिला मंत्री  पूनम पाल और संगीता बघेल सम्मानित हुई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पाल, बघेल, धनगर समाज को राजनैतिक दिशा देने के लिये में सदैव ही तत्पर रहूंगा : सिंधिया

 ग्वालियर 22 फरवरी । लोकमाता अहिल्याबाई समाज कल्याण बोर्ड तथा पाल, बघेल, धनगर समाज द्वारा शनिवार को राजनंदम गार्डन, बड़ागांव में लोकमाता अहि...