नवागत डीएफओ राजाराम परमार के सख्त प्रशासन एवं मार्गदर्शन में जतारा वन विभाग लगातार कर रहा जप्ती की कार्यवाही
Aapkedwar news – अजय अहिरवार
जतारा–विदित हो कि वन विभाग अंतर्गत खासतौर पर जतारा में वन अमला वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में हर एक दो दिन में कोई न कोई कार्यवाही वन परिक्षेत्र जतारा का वन अमला मजबूरी या कड़क प्रशासन के कारण करता ही रहता है, चाहे वो अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही हो या फिर निरीह वन्य प्राणियों के शिकार की या फिर अवैध आरा मशीनों की या फिर अवैध वनोपज की कटाई या परिवहन की कार्यवाही हो।
हर समय वन परिक्षेत्र जतारा में ऐसी कार्यवाही देखने और सुनने को मिलती रहती है।
लेकिन जब से टीकमगढ़ के नवागत डीएफओ राजाराम परमार ने टीकमगढ़ की कमान संभाली है तब से पूरे वन मंडल टीकमगढ़ का वन अमला सकते में है, और टीकमगढ़ वन मंडल के कई कर्मचारी जो अपने घरों में सोते रहते थे आज वो रात भर जागकर वन भ्रमण कर रहे हैं। जिसके तहत विगत सोमवार की रात में टीकमगढ़ वन परिक्षेत्र में एक ट्रक लकड़ी भरा हुआ ट्रक डीएफओ राजाराम परमार और एसडीओ मनीषा बघाड़े की तत्परता से जप्त किया गया।
इसी के तारतम्य में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा भी वन संरक्षक छतरपुर और वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में दिनांक 19/03/2025 की सुबह को विशेष गस्ती दल के गठन उपरांत अवैध वनोपज की धड़-पकड़ के तहत वन परिक्षेत्र जतारा की बीट चंदेरा के कक्ष क्रमांक पी-239 के वन क्षेत्र में एक वाहन ट्रेक्टर क्रमांक यू.पी. 93 सी.बी. 1558 मय ट्रॉली में लोड रेत के साथ वन क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में जप्त किया गया। और मौके से वाहन चालक रामदास सौर निवासी बारी एवं वाहन मालिक जितेंद्र नायक निवासी लिधौरा के विरुद्ध नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 245/23 दिनांक 19/03/2025 दर्ज करते हुए जप्त वाहन को सुरक्षित वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर जतारा में सुरक्षित खड़ा कराया गया।
उक्त कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में रियाजउद्दीन काजी वनपाल, शुभम पटेल, विवेक वंशकार, प्रमोद अहिरवार, प्रेम नारायण अहिरवार, शिवशंकर अहिरवार समस्त वनरक्षक एवं वाहन चालक शहीद खान मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें