ग्वालियर । दलित आदिवासी महापंचायत के संरक्षक डॉक्टर जबर सिंह अग्र के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ समाजसेवियों की अनुशंसा पर अमर सिंह राव दिनकर को दतिया का जिला अध्यक्ष एवं प्रेम नारायण आदिवासी को प्रदेश के सचिव पद पर प्रदेश अध्यक्ष महेश मदुरिया ने मनोनीत किया है।
मनोनीत होने पर दलित आदिवासी महापंचायत (DAM-दाम) मध्य प्रदेश के साथियों ने हर्ष व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष महेश मदुरिया ने बताया की आज प्रदेश एवं देश में अनुसूचित जाति -जनजाति गरीबों के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार शोषण एवं हक अधिकारों के लिए हम संगठित होकर , आवाज़ उठाएं और संवैधानिक तरीके से इन वर्गों को न्याय दिलाने का कार्य करना चाहिए ।
दलित आदिवासी महापंचायत (दाम) एक गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन है हम सभी अनुसूचित जाति- जनजाति से अनुरोध करते हैं कि इस विषम परिस्थिति में संगठन से जुड़कर देश एवं प्रदेश के सामाजिक ,आर्थिक, शैक्षणिक विकास उन्नति के लिए हमें आगे आना चाहिए हमें अपने महान संतों एवं महान पुरुषों तथा हमारे बुजुर्गों बुद्धिजीवियों के सपनों को साकार करने के लिए आगे आगे आए और पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से मानवीय आधार पर कार्य करें।
अमर सिंह राव दिनकर दतिया जिला अध्यक्ष में प्रदेश सचिव प्रेम नारायण आदिवासी के बनने पर हर्ष व्यक्त करने वालों में सर्वश्री संभागीय अध्यक्ष हाकिम सिंह चौकोटिया जी ग्वालियर के जिला अध्यक्ष सोलंकी एवं कार्यकारी अध्यक्ष सी एल बरैया जी भिंड के जिला अध्यक्ष श्री बाबूराम गोयल ,शिवपुरी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रामदास माथोरिया जी सागर के जिला अध्यक्ष जीवनलाल अहिरवार जी, कटनी के जिला अध्यक्ष नोने सिंह गौर आदिवासी ,पन्ना के जिला अध्यक्ष तिलक वर्मा जी, छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष श्री डोडियार जी, अमर सिंह चौहान प्रिंस गोड़िया आदि को बनाने पर हर्ष व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें