मंगलवार, 18 मार्च 2025

समस्याओं को लेकर दलित आदिवासी महापंचायत ने जनसुनवाई में पत्र दिए

 जनजाति कार्य विभाग के प्राचार्य प्रभारी सहायक राकेश गुप्ता को निलंबित करने शासकीय जमीनों को विक्रय पर प्रतिबंध लगाने नगर पालिका डबरा की समस्याओं को लेकर दलित आदिवासी महापंचायत ने जनसुनवाई में पत्र दिए

ग्वालियर 18 मार्च  । दलित आदिवासी महापंचायत ( दाम ) के पदाधिकारी आज अलग-अलग समस्याओं को लेकर कलेक्टर ग्वालियर की जनसुनवाई में पूर्व आईएएस स्वर्गीय टी धर्माराव जो कलेक्ट्रेट में पहुंचे जनसुनवाई में पहुंचने वाले गलत आदिवासी महापंचायत के संस्थापक संरक्षक डॉक्टर जबर सिंह अग्र प्रांतीय अध्यक्ष महेश मधुरिया कार्यवाहक प्रांत अध्यक्ष महाराज सिंह राजोरिया जिला अध्यक्ष संदीप सोलंकी डबरा नगर पालिका परिषद की पार्षद सुनीता राजोरिया आदि शामिल थे।

 डॉक्टर जबर सिंह अग्र और महेश मधुरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में समस्याओं के निराकरण करने की मांग की गई साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग के प्राचार्य प्रभारी सहायक आयुक्त राकेश गुप्ता को निलंबित करने की मांग की गई राकेश गुप्ता वरिष्ठ कार्यालय अधिकारियों को तत्वों को छुपा कर प्रतिवेदन भेजने हैं और भ्रष्टाचार के माध्यम से शासन के नियम कानून को ताकपर रखकर कार्य कर रहे हैं पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया है की राकेश गुप्ता द्वारा एक लव्य विद्यालय कराहल में 40 लाख का भ्रष्टाचार किया गया है लेनदेन करके जांच को दबा दिया है जांच में दोषी है सीएम हेल्पलाइन में झूठा अपडेट करते हैं और सीएम हेल्पलाइन का समय सीमा में निराकरण नहीं करते हैं कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे रहे हैं कई कर्मचारियों के लंबित देयकों का भुगतान नहीं कर रहे है तथा छात्रवृत्ति और आर्थिक सहायता में भ्रष्टाचार अपना कर कार्य कर रहे हैं ऐसे प्रभारी सहायक आयुक्त राकेश गुप्ता को निलंबित किया जाए और निष्पक्ष जांच हेतु किसी डिप्टी कलेक्टर को प्रभारी सहायक बनाये जाने की मांग की गई है दलित आदिवासी महापंचायत के कार्यवाहक प्रांत अध्यक्ष महाराज सिंह राजोरिया ने शासकीय भूमि को विक्रय से रोक लगाने की मांग की गई है और सही जमीनों के नामांतरण करने की मांग की गई है आम जनता परेशान हो रही है डबरा में साथ ही पार्षद सुनीता राजोरिया ने नगर पालिका परिषद डबरा की जनता की समस्याओं से जनसुनवाई में अवगत कराया और समस्या का निराकरण करने की मांग की गई चारों समस्याओं के आवेदनों को जनसुनवाई में दर्ज किया गया और सभी समस्याओं पर शीघ्र ही कार्रवाही करने के संबंध मे अधिकारियों को निर्देश दिए दलित आदिवासी महापंचायत ( दाम ) के नेताओं को बरिष्ठ अधिकारियों ने आस्वसत किया है कि समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्याओं को लेकर दलित आदिवासी महापंचायत ने जनसुनवाई में पत्र दिए

  जनजाति कार्य विभाग के प्राचार्य प्रभारी सहायक राकेश गुप्ता को निलंबित करने शासकीय जमीनों को विक्रय पर प्रतिबंध लगाने नगर पालिका डबरा की सम...