गुरुवार, 13 मार्च 2025

होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए की जा रही चैकिंग के द्वारान टीकमगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 1 क्विंटल 19 किलो नकली मावा एवं 75.95 किलो नकली मिठाई की गई जप्त

टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिह मंडलोई के द्वारा होली के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को पेट्रोलिंग,वाहन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम व एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन मे थाना दिगौडा प्रभारी उप निरीक्षक नीरज सिंह लोधी के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा होली के त्यौहार को दृस्टिगत रखते हुए की जा रही सघन चेकिंग के द्वारान रोडबेज बस क्र. यू पी78एचटी 8486 से दिगौडा बस स्टेन्ड पर प्लास्टिक की बोरियो मे भरा 1 क्विटल 19 किलो नकली मावा व 75.95 किलो नकली मिठाई कीमती लगभग 60000रूपए होली के त्योहार पर विक्रय हेतु लाई गई थी जिसे जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी दिगौडा उप निरी नीरज कुमार, सउनि कल्याण सिह, प्र.आर.240 अभय वर्मा, प्र.आर.275 विजय घोष प्र.आर.322 आनन्द सुडेले, आर 225 राघबेन्द्र लोधी आर 97 आभिषेक तिवारी आर 732 नीलू सिह आर रजित दांगी, आर अजीत सिह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष जैन की मुख्य भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए की जा रही चैकिंग के द्वारान टीकमगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार   1 क्विंटल 19 किलो नकली मावा एवं 75.95 किलो नकली मिठाई की गई जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिह मं...