मंगलवार, 4 मार्च 2025

दाम ने अनुसूचित जाति जनजाति कार्य विभाग कार्यालय शारदा विहार से की अवैध कब्जा हटाने की मांग


 कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर की मांग 


ग्वालियर 4 मार्च  ।आदिम जाति कल्याण विभाग संभागीय आयुक्त एवं सहायक आयुक्त कार्यालय शारदा विहार सिटी सेंटर ग्वालियर पर अतिक्रमणकारियों नेअवैध कब्जा कर लिया है अतिक्रमण हटवाने के लिए आज दिनांक 4 मार्च 2025 मंगलवार की जनसुनवाई में दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष महेश मदुरिया ने आवेदन पत्र दिया अनुसूचित जाति जनजाति कार्य विभाग की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत विभाग के अधिकारियों ने आज तक अतिक्रमण नहीं हटाए और ना ही आज तक वरिष्ठ अधिकारियों को बताया इसलिए प्रतीत होता है कि आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय ग्वालियर पर आदिम जाति कल्याण विभाग  अधिकारियों की मिली भगत से खुलेआम अतिक्रमण कर कब्जा किया गया है।

       जनसुनवाई में मौजूद संयुक्त कलेक्टर गुप्ता जी ने आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है श्री राकेश गुप्ता जी को निर्देश देते हुए कहा की  शीघ्र ही सीमांकन करें तथा अतिक्रमण हटाया जाए। दलित आदिवासी महापंचायत के आवेदन को जनसुनवाई में दर्ज किया गया है

       दलित आदिवासी महा पंचायत के संस्थापक संरक्षक डॉ जवर सिंह अग्र एवं प्रदेश अध्यक्ष महेश मदुरिया ने प्रशासन से मांग की है कि अनुसूचित जाति जनजाति कार्य विभाग के लिए जो जमीन आवंटित की गई है उस पर से तत्काल अतिक्रमण हटाया जाए।

    जिससे शासन एवं विभाग की जमीन अनुसूचित जाति जनजाति के उपयोग में लाई जा और अभी तक कब्जा हटाने की कार्रवाई न करने वाले विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की मांग कलेक्टर  से की गई है जिस पर कलेक्टर की जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों ने जमीन पर से अतिक्रमण हटाकर यदि अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उनके प्रति कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वनतारा के शेर और राजनीति के छावा

  आज आप फिर कहेंगे  कि मै घूम-फिरकर शेरों और छावा पर आ गया ,सवाल ये है कि  मै करूँ  तो करूँ क्या ? मै डोनाल्ड ट्रम्प से चीन के राष्ट्रपति शी...