सोमवार, 21 अप्रैल 2025

कैट व पुलिस के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच 11 मई को

 

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेडर्स (कैट) यूथविंग के प्रदेश प्रभारी आकाश जैन ने बताया कि कैट और पुलिस के मध्य सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच 11 मई को खेला जायेगा। 
         आज पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द सक्सैना, पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी से भेंट कर 11 मई की तिथि निर्धारित की । जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  धर्मवीर सिंह जी के नेतुत्व में व्यापारियों और पुलिस के मध्य सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच का आयेाजन कैट की यूथविंग द्वारा किया जा रहा है। 
      कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, थाना स्तरीय व्यापारिक समिति के ग्वालियर चम्बल संभाग के संयोजक अज्ञात गुप्ता, एस.एस.शुक्ला, कैट मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन शिवपुरी ने गत अधिकारियों से मुलाकात कर ग्वालियर जोन के चारों जिलों में सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच कराये जाने की बात रखी इसी श्रंखला में 11 मई से यह आयोजन प्रारंभ होगा। तत्पश्चात ग्वालियर, डबरा, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर एवं अन्य तहसील स्तर पर भी व्यापारी इस सौहार्दपूर्ण मैच में भागीदारी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कैट व पुलिस के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच 11 मई को

  ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेडर्स (कैट) यूथविंग के प्रदेश प्रभारी आकाश जैन ने बताया कि कैट और पुलिस के मध्य सौहार्दपूर्ण क्रिकेट म...