शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025

चौंकाने वाली भविष्यवाणियां करते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन

  

फाइल फोटो 

 14 अप्रैल के आपके द्वार न्यूज चैनल में ग्वालियर के ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने नव संवत्सर और वैशाख माह  के साथ खप्पर योग निर्मित हो रहा है के अशुभ प्रभाव से बताया था कि हिंसा,प्राकृतिक आपदा ,एवं राजनैतिक  विचित्र घटनाओ, दुर्घटनाओ को यह योग जन्म देगा और अपनी कोई न कोई बड़ी अमिट छाप  छोड़कर जाएगा।


अभी वैशाख मास को 15 दिन भी नहीं बीते  बेमौसम बादलों का फटना, बंगाल में हिंसा का बढ़ाना,मुंबई में जैन मंदिर पर विलडोजर चलाकर टूटना,भूकंप का आना और कश्मीर में बड़ी दर्दनाक आतंकी हिंसा ने पूरे देश को हिला कर रख दिया ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर आतंकवाद पर पूर्ण विराम कैसे लगे।

ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन लगभग तीन दशक से ज्योतिष के माध्यम से भविष्यवाणियां करते आ रहे हैं इनकी दर्जनों भविष्यवाणियां सत्य सिद्ध हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भटके बादल ,कहाँ गरजे,कहाँ बरसेंगे ?

  हैरान मत होइए,मेरे निशाने में आज भी कोई बदलाव नहीं है  ।  मै आज भी अपने प्राणप्रिय प्रधानमंत्री जी की ही बात कर रहा हूँ ।  आपको पढ़ना हो तो...