शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

देव शयन काल से एक माह पहले ही यानी साढ़े पांच माह इस वार विवाह मुहूर्त पर रोक लगेगी

कुछ लोग अधिक गर्मी की वजह से मई ,जून की बजाय जुलाई महीने में विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं उनके लिए इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इस बार देव सोने से लगभग एक माह पहले से ही विवाह मुहूर्तों पर रोक लगा जाएगी।वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने बता

या कि अमूमन विवाह मुहूर्त आषाढ़ शुक्ल  एकादशी  अर्थात देव शयन एकादशी से पहले तक लगभग मध्य जुलाई तक रहते है। 

लेकिन इस बार जो लोग यह सोचकर बैठे हैं कि जून के लास्ट और जुलाई के फास्ट वीक में विवाह के मुहूर्त निकाल लेंगे उनके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि इस बार विवाह मुहूर्त पर चार माह की जगह पांच माह रोक रहेगी।

 ज्योतिषाचार्य डॉ जैन ने इस कारण बताते हुए कहा कि इस बार गुरु तारा 12 जून  आषाढ़ कृष्ण प्रतिपदा तिथि गुरुवार को पश्चिम दिशा में अस्त होगा जो 06 जुलाई आषाढ़ शुक्ल एकादशी रविवार यानि देवशयनी एकादशी के दिन ही पूर्व दिशा में उदय होगा । गुरु अस्त कालांश एवं अस्त से 3 दिन पूर्व यानी वृद्वत्वकाल एवं उदय से 3 दिन बाद बाल्यत्वकाल तक शास्त्र युक्त विवाह मुहूर्त नहीं होता 02 नवंबर  को देवप्रबोधिनी एकादशी है  देवप्रबोधनी एकादशी और भड़ली नवमी को लोकाचार की दृष्टि से विवाह किए जा सकते हैं।

इसके अलावा  22 नवम्बर को ही शुद्ध विवाह मुहूर्त की अगले सीजन की शुरुआत होगी।

इस सीजन के शेष शुद्ध विवाह मुहूर्त:- 

अप्रैल - 14,16,18,20,21,25,29,30 मई - 05,06,07,08,13,17,28,

जून - 02,04,07,08

 नवंबर - 22,23,24,25,30

दिसंबर - 04

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

महाराष्ट्र को तमिलनाडु मत बनाओ राज !

  भाषाई विवाद से दक्षिण अभी तक मुक्त नहीं हुआ है और एक बार फिर महाराष्ट्र भाषाई विवाद में उलझता दिखाई दे रहा है।  महाराष्ट्र सरकार ने राज्य ...