सोमवार, 7 अप्रैल 2025

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से किये जाने की मांग

महामहिम  राष्ट्रपति  , प्रधानमंत्री , केंद्रीय रेलवे मंत्री , मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल  के नाम ज्ञापन दिया 

ग्वालियर 7 अप्रैल । भारत के प्रथम कानून मंत्री,संबिधान निर्माता,भारत  भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम ग्वालियर का रेलवे स्टेशन करने की मांग को लेकर आज  7 अप्रैल को ग्वालियर कलेक्ट्रेट पर देश की महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , केंद्रीय रेलवे मंत्री ,सहित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल  जी के नाम ज्ञापन देते हुए  2 सूत्रीय मांग पत्र में *ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के नाम से किया जाए* एवं *ग्वालियर न्यायालय में बाबा साहब जी की प्रतिमा अविलम्ब स्थापित कराई जाने* की प्रमुख मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया । यदि संयुक्त मोर्चा की मांगों को ना माने जाने की स्थिति में ग्वालियर अंचल में रेलवे स्टेशन का नाम बाबा साहब के नाम पर कराए जाने के लिये आंदोलन की अग्रसर होने पड़ेगा ।

 ज्ञापन देने वालोँ  में प्रमुख रुप श्री नरेंद्र चौधरी जी,वरिष्ठ समाजसेवी फूल सिंह माथुर जी, डॉ जबर सिंह अग्र जी, मकरंद बौद्ध जी,दारा सिंह कटारे जी,महेश मथुरिया जी,डॉ प्रदीप पंडोलिया जी,नरोत्तम जाटव जी,होम सिंह नरवरिया जी, सुरेंद्र सविता जी,वीरेंद्र दीपंकर,लक्ष्मीनारायण जाटव जी,आर एस चौकोटिया जी,मोहर पाल वर्मा जी,उदयभान जाटव जी,हीरा लाल पटेल जी,बीरबल धाकड़ जी,राममूर्ति सेंगर जी,रामरतन जाटव जी,रामअवतार जाटव जी,राहुल बरैया जी,महेश रत्नाकर जी,रामप्रकाश जाटव जी,कोक सिंह राजे जी,नरेंद्र चौरसिया जी,प्रदीप जौहरी जी,बसन्त सोनी जी,महाराज सिंह जी,मलखान सिंह जी,रामप्रकाश जाटव जी आदि सेकड़ो की संख्या में साथी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से किये जाने की मांग

महामहिम  राष्ट्रपति  , प्रधानमंत्री , केंद्रीय रेलवे मंत्री , मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल  के नाम ज्ञापन दिया  ग्वालियर 7 अप्रैल ।...