बुधवार, 23 अप्रैल 2025

बुडेरा पुलिस ने अभियान में नाबालिग बालिका को गुडगांव (हरियाणा) से दस्तयाव कर परिजनों को सौंपा

Aapkedwar news–अजय अहिरवार 

टीकमगढ़ –पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा नाबालिग बालिका/बालक की दस्तयाबी हेतु  “विशेष अभियान" चलाया जा रहा है जिसमें सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निरंतर दैनिक रूप से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या एवं एसडीओपी टीकमगढ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बुडेरा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसके द्वारा व्दारा मेहनत से कार्य करते हुये थाना बुडेरा के अपक्र० 55/25 धारा 137(2) मे अपहृत नाबालिग बालिका रूबी (परिवर्तित नाम) को फरुखनगर (गुडगांव) हरियाणा से दस्तयाव कर अपहृर्ता के धारा 180 बीएनएसएस के कथन एवं धारा 183 बीएनएमएस के कथन माननीय न्यायालय में कराये गये, कथन उपरांत नाबालिका को उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया ।

*सराहनीय भूमिका* ~ इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अंकित दुबे, साइबर सेल प्रभारी उनि० मयंक नगायच, सउनि० रतिराम कोंदर, प्रआर० 349 विजय वर्मा, आर0 625 जितेन्द्र चन्देल, आर0 541 अनिल पचौरी, मआर0 315 सुनीता अहिरवार का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बुडेरा पुलिस ने अभियान में नाबालिग बालिका को गुडगांव (हरियाणा) से दस्तयाव कर परिजनों को सौंपा

Aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़ –पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा नाबालिग बालिका/बालक की दस्तयाबी हेतु  “विशेष अभियान...