ग्वालियर 20 अप्रैल । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री भारत रत्न दलित शोषित गरीबों महिलाओं के तथा मजदूरों के साथ-साथ सर्वहारा वर्ग के मुक्तिदाता भारत देश को संविधान देने वाले बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा शीघ्र लगाने के की मांग को लेकर ग्वालियर के विभिन्न संगठनों के सामाजिक संगठनों का संयुक्त मोर्चा के साथियों की एक आवश्यक बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बेजाताल मोती महल में आयोजित की गई।
बैठक में जिन मोर्चा के साथियों के कहने पर बैठक रखी गई वहीं बैठक से नदारत रहे जिसकी सभी उपस्थित सदस्यों ने निंदा की साथ ही पिछली बैठकों में लिए गए निर्णय के अनुसार कार्य नहीं करने की भी निंदा की गई और उक्त दोनों कार्यों के लिए आगामी रुपरेखा के लिए बैठक उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
बैठक में डॉ जवर सिंह अग्र महेश मदुरिया दारा सिंह कटारे एडवोकेट श्रीमती कीर्ति माहोर हाकिम सिंह चोकोटिया राहुल बरैया राजेश कुमार पिप्पल नंदकिशोर कदम कोक सिंह राजे केशव माहोर श्रीमती रजनी कुशवाहा श्रीमती कीर्ती मुदगल संदीप सोलंकी आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया और आगामी रूपरेखा की तैयारी पर चर्चा की गई ।
बैठक में उपस्थित साथियों ने बताया की संयुक्त मोर्चा की है तीसरी बैठक है बैठक में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर ब्रांच में शीघ्र लगाने एवं ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने की मांग से संयुक्त मोर्चा पीछे नहीं हटेगा जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी होगा ।वही मंत्री सांसद विधायकों को ज्ञापन दिए जाएंगे ।
फिर भी उक्त दोनों मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संयुक्त मोर्चा को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें