रविकांत दुबे जिला प्रमुख
ग्वालियर । सिंधिया स्कूल, ग्वालियर में आज “वर्ल्ड अर्थ डे” के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम विद्यालय के 600 से अधिक सदस्यों के द्वारा पर्यावरण संबंधित रीवाइल्डिंग,जल-प्रबंधन, अपशिष्ट-प्रबंधन,ऊर्जा-संरक्षण और जैविक खेती जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ड्राइंग शीट पर ड्राइंग, स्केचिंग या भित्तिचित्र बनाए गए।
इसके बाद विद्यालय के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्रीअजय सिंह ने कहा कि हमें एक विशेष दिन पर अर्थ डे मनाते हैं परंतु हमारे लिए हर दिनअर्थ डे होना चाहिए आपका हर छोटे से छोटा कार्य इस धरती को, इस पर्यावरण को बचाने के लिए होना चाहिए।जब आप कक्षा से बाहर आते हैं और लाइट और पंखे बंद कर देते हैं या अपने आसपास फैले गंदगी को साफ करते हैं या किसी भी प्रकार से पानी को बर्बाद नहीं करते यह सभी छोटी-छोटी आदतें सीधे तौर पर पृथ्वी को बचाने में काम आती हैं इसलिए अपनी इस तरह के किसी भी काम को छोटा मत समझिए। उन्होंने विद्यालय में हर हफ्ते मंगलवार को मनाए जाने वाले “नो व्हीकल डे” की भी चर्चा की।
विद्यालय में आज एक घंटे के लिए सभी लाइट्स बंद कर दिए गए और इस दौरान सभी छात्रों नेअपने-अपने सदन में रहकरअपनी विभिन्न प्रतिभाओं को सभी के समक्ष रखा।इसमें कविता पाठ गायन वादन तथाअर्थ देखकर महत्व पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अजय सिंह, उप-प्राचार्या सुश्री स्मिता चतुर्वेदी सहशैक्षणिक गतिविधियों के अधिष्ठाता श्री धीरेंद्र शर्मा, कार्यक्रम के संयोजक श्री गोपाल चतुर्वेदी सहित विद्यालय के सभी अध्यापक, छात्र और सिंधिया स्कूल के प्रशाशनिक विभाग के सदस्यों ने भी इसमें भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई ।
मनोज मिश्रा
मीडिया प्रभारी
सिंधिया स्कूल ,ग्वालियर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें