शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025

सिंधिया कन्या विद्यालय : आठवाँ श्रीमंत माधव राव सिंधिया धरोहर फैस्ट का आयोजन

रविकांत दुबे जिला प्रमुख 

 ग्वालियर ।सिंधिया कन्या विद्यालय में आठवाँ श्रीमंत माधव राव सिंधिया धरोहर फैस्ट का आयोजन किया जा रहा है।* यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 25 अप्रैल 2025 से 27 अप्रैल 2025 तक मनाया जाएगा। *इस वर्ष इस उत्सव की थीम आसाम धरोहर है।* इस कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बी. कल्याण चक्रवर्ती,  एडिशनल चीफ  सेक्रेटरी , गवर्नमेंट  ऑफ़  आसाम ,  डिपार्टमेंट ऑफ़ लेबर  वेलफेयर ; कल्चरल अफेयर्स;  स्किल एंड  एन्त्रेप्रेंयूर्शिप, उपस्थित रहेंगे।* *डॉ. बी. कल्याण चक्रवर्ती* ने विविध क्षेत्रों में विकास प्राप्त करने में अग्रणी अनुभव और सफलता प्राप्त की। आपने योजना, विश्लेषण, कार्यक्षेत्र और जोखिम प्रबंधन, आकस्मिक योजना,और संसाधन प्रबंधन को शामिल करते हुए सार्वजनिक सेवा में  उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। आप कई राज्यों और मंत्रालयों में उच्च पदों पर कार्य कर चुके हैं और सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अग्रणी भूमिका निभा चुके हैं।

 इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से लगभग *250* छात्र-छात्राएँ आ रही हैं। इसमें मेजबान विद्यालय *सिंधिया कन्या विद्यालय* सहित *15* विद्यालय क्रमशः *बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी, दिल्ली पब्लिक स्कूल पठानकोट, एल.के सिंघानिया एजुकेशन सेंटर गोटन, माइल्स ब्रॉनसन रेसिडेंशियल स्कूल गुहाटी, मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल अजमेर, द आसाम वैली स्कूल तेज़पुर, राजमाता कृष्ण कुमारी गर्ल्स स्कूल जोधपुर, स्टेपिंग  स्टोन्स   हाईस्कूल औरंगाबाद, सनबीम  स्कूल लहरतारा, सनबीम स्कूल वरुणा, सनबीम स्कूल मुगलसराय, विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार , द संस्कार वैली स्कूल भोपाल,  द सिंधिया स्कूल ग्वालियर, के.सी. पब्लिक स्कूल जम्मू उपस्थित रहेंगे* । इस धरोहर फैस्ट में 10 प्रतियोगिताएँ *सत्रिया नृत्य (क्लासिकल डांस ऑफ आसाम), लोक नृत्य (फोक डांस ऑफ आसाम), लोक गीत (फोक सांग ऑफ आसाम), पुथी चित्रांकन (मैनुस्क्रिप्ट पेंटिंग), आर्किटेक्चरल मार्वल्स ऑफ़ अहोम डायनेस्टी (ट्राइफोल्ड़ ब्रोशर), रोंधोन शोइली (असामीस क्यूज़ीन), चित्रांकन (वॉटरकलर ऑन पेपर),गमुशा चित्रण (फैब्रिक पेंटिंग ऑन गमछा), भास्करज्यो (टेराकोटा स्कल्पचर), अंकिया नाट भओना (थिएटर) होंगी।* समस्त कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या *श्रीमती निशी मिश्रा* की अध्यक्षता में संपन्न होगा। इस धरोहर कार्यक्रम की कोडीनेटर श्रीमती शिवांगी सहाय है ।

इस अवसर पर अतिथिगण, निर्णायक मंडल, विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहेंगी। गणमान्य अतिथियों का विद्यालय परिसर में प्रातः काल 9:00 बजे आगमन होगा।

 *कार्यक्रम की रूपरेखा (25/04/2025) -:* 

उद्घाटन समारोह (विद्यालय सभागार प्रातः काल 9:00)

दीप प्रज्ज्वलन

गणमान्य अतिथियों तथा निर्णायक का पुष्प गुच्छों से स्वागत

डॉ जदाब बोरा और सुश्री उषा रानी बैश्या और उनके साथियों द्वारा नृत्य की भव्य प्रस्तुति

विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा द्वारा स्वागत भाषण

विभिन्न टीमों द्वारा ध्वजा रोहण

मुख्य अतिथि का उद्बोधन 

सत्रिया नृत्य (क्लासिकल डांस ऑफ आसाम) (विद्यालय सभागार प्रात: काल 11:30-1:30)

गमुशा चित्रण (फैब्रिक पेंटिंग ऑन गमछा)

आर्किटेक्चरल मार्वल्स ऑफ़ अहोम डायनेस्टी (ट्राइफोल्ड़ ब्रोशर)

भास्करज्यो (टेराकोटा स्कल्पचर)

पुथी चित्रांकन (मैनुस्क्रिप्ट पेंटिंग)

अंकिया नाट भओना (थिएटर) (विद्यालय सभागार सायं काल 06:30-8:30)

 *कार्यक्रम की रूपरेखा (26/05/2025)* -:

लोक गीत (फोक सांग ऑफ आसाम) (विद्यालय सभागार प्रात: काल 10:00-12:00)

रोंधोन शोइली (असामीस क्यूज़ीन) (विद्यालय सभागार प्रात: काल 9:30-12:00)

चित्रांकन (वॉटरकलर ऑन पेपर)

लोक नृत्य (फोक डांस ऑफ आसाम) (विद्यालय सभागार सायं काल 6:00-8:00)


 *कार्यक्रम की रूपरेखा (27/05/2025) -:* 

समापन समारोह (विद्यालय सभागार प्रात: काल 10:00 बजे) 

सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा बिहू कुम्भ लोक नृत्य की प्रस्तुति (विद्यालय सभागार) 

मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कार  तथा स्मृति चिह्न वितरण

मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन

धन्यवाद ज्ञापन

छात्राओं द्वारा प्रतियोगिताओं में बनायी गयी वस्तुओं की प्रदर्शनी (कमला भवन 11:00-11:55)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक बार फिर जंग के मुहाने पर भारत

भारत एक बार फिर युद्ध के मुहाने पर है।  ये युद्ध किसी सीमा विवाद की वजह से नहीं बल्कि उस आतंकवाद के खिलाफ होने की अटकलें हैं जो पाकिस्तान से...