फाइल फोटो
ग्वालियर । विगत 7 अप्रैल 2025 को ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से करने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा 05 ज्ञापन कलेक्टर महोदय की अनुपस्थिति में कार्यालय में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर को सोपें गये थे संयुक्त मोर्चा द्वारा जिनके नाम ज्ञापन सौंप गए थे उनमें भारत सरकार के मन में राष्ट्रपति महोदय प्रधानमंत्री महोदय रेल मंत्री महोदय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश के राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंप गए थे इन ज्ञापनों को कलेक्टर ग्वालियर कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के उप सचिव मध्य प्रदेश शासन सामान प्रशासन विभाग के उपसचिव तथा प्रभारी मंत्री ग्वालियर के निज़ सचिव को भेजे गए हैं संयुक्त मोर्चा शुद्ध सामाजिक और गैर राजनीतिक संगठन है मोर्चा द्वारा सांसद विधायक को मंत्रियों को भी ज्ञापन सौंपें जाएंगे संयुक्त मोर्चा के डॉ जवर सिंह अग् , महेश मदुरिया , दारा सिंह कटारे , हाकिम सिंह चौखुटिया , डॉ राजेश कुमार पिप्पल , राजेश बिसारिया , फूल सिंह माथुर , महाराज सिंह जाटव , कोक सिंह राजे , नरेंद्र चौधरी , पूरनलाल बौद्ध , लक्ष्मी नारायण जाटव , विजय कुमार , राहुल बरैया , प्रेम नारायण आजाद , सीपी बरैया गुलाब घारोंन , सोनू दोनेरिया आदि ने बताया की संयुक्त मोर्चा जो गैर राजनीतिक होकर शुद्ध सामाजिक है जो साथी गण ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से करने के लिए पहल कर रहे हैं पहल करना चाहते हैं उन सभी का स्वागत है यह भी एक आंदोलन है जो निरंतर जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें