टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुजुर्ग दम्पत्ति की अज्ञात हत्या का खुलासा कर ,आरोपियों को 24 घंटे के अंदर लिया हिरासत में

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 ⏹️ लूटे गए ₹70000/- आरोपी से बरामद

⏹️ घटना में प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी को आरोपी से किया गया जप्त

टीकमगढ़:- घटना विवरण -दिनाँक 17.12.24 को थाना पलेरा पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गौना में किसी अज्ञात आरोपी व्दारा धारदार हथियार से विहारी लाल अहिरवार निवासी गौना की हत्या कर दी है सूचना पर थाना पलेरा पुलिस मौके पर पहुंची। फरियादिया  विमला अहिरवार पति राममूर्ति अहिरवार उम्र 38 साल निवासी ग्राम तेजपुरा थाना सकरार जिला झाँसी (उ.प्र.) ने रिपोर्ट लेख कराई कि उसके पिता बिहारीलाल अहिरवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर मे धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी है व माँ धनकू बाई अहिरवार को सिर में जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से चोटे पहुंचाई है जिससे वह बेहोश हो गई है।इस पर थाना पलेरा मे अपराध क्रमाक 413/24 धारा 103(1), 109(1) बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश एवं पुलिस कार्यवाही- घटना की सूचना तत्काल बरिष्ठ अधिकारियो को दी गई। एंव एफएसएल, फिंगर प्रिन्ट व डॉग स्कवाड टीम को मौके पर बुलाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मण्डलोई ने स्वंय मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना का खुलासा कर अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु अतरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलेरा निरीक्षक मनीष मिश्रा के नेतृत्व में तीन पृथक-पृथक पुलिस टीमें गठित की गई। 

घटना में घायल धनकू बाई अहिरवार की झाँसी अस्पताल में दिनाँक 17.12.24 को मृत्यु हो गई।  गठित पुलिस टीमों द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश के प्रयास किए। मूलचन्द्र उर्फ मुलू उर्फ मुलुआ पिता ऊदल उर्फ अहिरवार उम्र 34 साल निवासी ग्राम गौना थाना पलेरा पर संदेह होने से उसकी तलाश की जिसके दस्तयाब होने पर उसे अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध मे हिकमातमली से पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया। 

घटना का कारण एवं तरीका ए वारदात-  आरोपी द्वारा बताया गया की मृतक बिहारीलाल अहिरवार एंव मृतिका धनकू बाई अहिरवार उसके सगे चाचा, चाची थे। आरोपी मूलचन्द्र अहिरवार को यह जानकारी थी कि बिहारी लाल अहिरवार के पास नगद पैसा है जो वह अपने घर पर रखे हुए है। आरोपी मूलचन्द्र अहिरवार ने दिनाँक 16.12.24 की रात्रि करीब 09.00 बजे अपने घर से कुल्हाडी लेकर मृतक के घर के बाजू के रास्ते से घर के अन्दर  घुसकर बिहारीलाल अहिरवार एंव धनकू वाई अहिरवार से पैसे मांगे। बिहारीलाल अहिरवार ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी मूलचन्द्र अहिरवार ने अपने सगे चाचा बिहारीलाल एंव चाची धनकू बाई अहिरवार पर कुल्हाडी से जान से मारने की नियत से सिर पर कई वार किए जिससे बिहारीलाल अहिरवार की मौके पर ही मृत्यू हो गई एंव  धनकू बाई अहिरवार गंभीर रुप से घायल होकर बेहोश हो गई तब आरोपी मूलचन्द्र अहिरवार मृतक के घर मे पेटी में रखे 70,000/- रुपए लेकर भाग गया। 

आरोपी का विवरण- मूलचन्द्र उर्फ मुलू उर्फ मुलुआ पिता ऊदल अहिरवार उम्र 34 साल निवासी ग्राम गौना थाना पलेरा  

जब्त मशरूका- घटना में प्रयुक्त आलाजर्व (कुल्हाडी) एंव लूटे गए 70,000/- रुपए। बरामद किए गए। 

सराहनीय कार्यवाही- संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना पलेरा निरीक्षक मनीष मिश्रा, उपनिरी. एन. डी. कौदर, उपनिरी. जयेन्द गोयल, उपनिरी. जयसिह राजपूत, उपनिरी. सन्तोष सिह गौड, सउनि फूलचन्द्र वौद्ध, प्रआर. 106 परशुराम रजक, प्रआर. 132 रमाशंकर कुशवाहा, प्रआर. 296 ग्यासी यादव, प्रआर. 220 मनमोहन रैदास, आर. 516 दीपक मिश्रा, आर 29 भास्कर मिश्रा, आर 406 रामप्रकाश अहिरवार, आर 463 प्रवेन्द्र पटेल, आर. 503 ज्ञान सिह सेगर, आर. 478 नरेन्द्र पटेल, आर. 678 लक्ष्मण पटेल, आर. 265 अजय राजपूत, आर. 439 रामकृष्ण कुर्मी, आर. 241 रामचन्द्र, आर. 422 कुलदीप, मआर. 749 मोनिका मुबेल, आर.चा. 718 सुमित दुबे की विशेष भूमिका रही।

सागर लोकायुक्त ने ग्राम पंचायत खरों सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़:- टीकमगढ़ जिले के लिधौरा तहसील के ग्राम पंचायत खरों में मंगलवार को सागर लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की। टीम ने पंचायत सचिव चतुर्भुज यादव को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। सचिव ने प्रधानमंत्री आवास की तीसरी किस्त जारी करने के बदले हितग्राही से 9 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।शिकायतकर्ता मनीराम रजक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की तीसरी किस्त डालने के बदले सचिव चतुर्भुज यादव ने 9 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। आज रिश्वत के 6 हजार देना तय हुआ। सचिव ने पंचायत कार्यालय में रिश्वत की राशि लेकर बुलाया था। जैसे ही मनीराम ने पंचायत कार्यालय में सचिव को रिश्वत की राशि सौंपी, उसी दौरान लोकायुक्त टीम ने छापा मार कर रंगे हाथों उसे गिरफ्तार कर लिया।

ट्रैपकर्ता :-निरीक्षक  रोशनी जैन 

ट्रेप दल सदस्य - निरीक्षक रंजीत सिंह , तथा लोकायुक्त स्टाफ





धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या व महिला हुई घायल क्षेत्र में फैली सनसनी

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

एसडीओपी बोले मामले का जल्द होगा खुलासा

टीकमगढ़:- पलेरा थाना क्षेत्र के गौना गांव में बुजुर्ग दंपति के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया। घटना में 65 वर्षीय पति की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी लगते ही पलेरा थाना पुलिस सहित जतारा एसडीओपी और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि गौना गांव में बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिली थी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूछताछ शुरू की। इस दौरान मृतक का नाम बिहारी अहिरवार और उसकी पत्नी का नाम धनुआ बाई पता चला है। उन्होंने बताया कि बिहारी और उसकी पत्नी पर अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया। जिसमें पति की मौत हो गई, जबकि महिला घायल है। उसे उपचार के लिए पलेरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया । घटना स्थल की जांच के लिए एफएसएल टीम वह डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया है। मोहल्ले वालों से जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र पलेरा लाया गया जहां शव का पीएम किया गया । थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली मजदूरी करने गए बेटे

एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मृतक के 2 बेटे हैं। दोनों मजदूरी के लिए दिल्ली गए हैं। घर में बुजुर्ग दंपति अकेले रहते थे। दोनों बेटों को घटना की सूचना दे दी गई है। वही एसडीओपी के द्वारा बताया गया है कि जो महिला है वह अब खतरे से बाहर है और मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और जो भी आवश्यक तत्व व साक्ष्य हैं वह सभी जुटाए जा रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपियों को पड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

चंदेरा पुलिस द्वारा सामूहिक बलात्कार के फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ :- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीताराम ससत्या, एसडीओपी महोदय जतारा अभिषेक गौतम के मार्ग दर्शन में थाना चंदेरा मे पंजीबद्ध अपराध 200/24 धारा 137(2),87,64,70(1), 127(2), 127 (3)64(2) (एम) वीएनएस, 3/4, 5/6 पोक्सो एक्ट के आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी चंदेरा के द्वारा पुलिस टीम बनाकर दविस दी गई जिसमे पुलिस के टीम के द्वारा बलात्कार केआरोपी चन्द्रभान उर्फ चन्दू यादव पिता राजधर यादव उम्र 46 साल निवासी वीरपुरा को कडी मेहनत से दिनउ मंदिर के पास बायपास तिगड्डा जतारा पलेरा मार्गसे दिनाँक 16/12/24 को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से मोटरसायकल जप्त कर बाद वैधानिक कार्यवाही कर दिनांक 17/12/2024 को माननीय न्यायलय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में उनि नीतू खटीक थाना प्रभारी चंदेरा, उनि दयाराम चक्रवर्ती, उनि मयंक नगाइच (सायबर सेल प्रभारी), सउनि करन सिहं यादव, प्र. आर रहमान (सायबर सेल), प्र.आर. 407 रामचन्द्र नायक, प्र.आर 283 बृजेश शर्मा, आर. 566 योगेन्द्र, आर. 455 वेदप्रकाश शर्मा, आर. 266 दिनेश अहिरवारआर 124 भारतेन्द्र, आर 667 अरविन्द यादव, आर 729 बीरन यादव, आर 62 अरुण सेंगर, आर 170 काशीराम कुशवाहा, आर 266 दिनेश, आर 217 बृजेश अहिरवार, म.आर 663 अंकिता शर्मा, म.आर 432 रुचि जाटवकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

समूह संचालकों की मनमानी,नहीं परोस रहे मेन्यु अनुसार भोजन, बच्चों से लगवा रही झाड़ू

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो  प्रमोद अहिरवार 

 शिक्षकों की उदासीनता से बच्चों की एमडीएम में नहीं रुचि
 पत्तलों में दिया एमडीएम, समूह वाले नहीं धोना चाहते थालियां

टीकमगढ़:- पलेरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम खजरी में एक शाला एक परिसर पूर्व माध्यमिक  विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों के स्वार्थसिद्धि के चलते समूह संचालक मनमर्जी कर बच्चों के हक का एमडीएम डकार रहे हैं।

लगातार आलू की सब्जी बनाई जाती है। वही स्कूल में बच्चों से लगवाते हैं झाड़ू जब हमारी टीम ने बच्चों से जानना चाहा कि आपको खाना थालियों में क्यों नहीं दिया जाता तो पता चला की समूह संचालक छुआछूत मानते हैं और कहते हैं कि हम तुम्हारी जूठी थालियां नहीं धोएंगे जिसके चलते बच्चों को पत्तलों में खाना दिया जा रहा है।

दरअसल समूह संचालक रसूखदार और नेताओं से संबंध रखने वाले होने के कारण इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। माध्यमिक शाला के मध्यान भोजन तो लगभग चार बच्चों ने ही किया जबकि दर्ज बच्चों की संख्या 171 है। अभिभावकों ने कई बार शिकायतें की हैं पर सीएसी जांच के नाम पर गुलछर्रे उड़ा रहे हैं। जब हमारी टीम ने थाली ना धोने का कारण पूछा तो हैंडपंप खराब होने का बहाना बना दिया गया। वहीं प्राथमिक शाला में एमडीएम दे रहे समूह ने थालियां स्वयं धोई।अब देखना यह है की जिला प्रशासन इन समूह संचालकों पर क्या कार्यवाही करता है या फिर वरदान देकर छोड़ दिया जाता है।

इनका कहना है -

मैं इसकी जांच करवा लेता हूं यदि ऐसा है तो मैं निश्चित समूह हटाने की कार्रवाई करूंगा।

*ओ.पी.दांगी*

एमडीएम प्रभारी जिला टीकमगढ़

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में जनकल्याण के नए कीर्तिमान : डॉ अभय यादव

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ : डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में विकास और समृद्धि के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. अभय प्रताप सिंह यादव ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उनके एक वर्ष के कार्यकाल की सफलता पर बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की है।

डॉ. अभय यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने न केवल जनकल्याण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किए हैं, बल्कि प्रदेश को निवेश और उद्यमशीलता के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनकी नीतियां और प्रयास राज्य में उद्योगों और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों, युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में, डॉ. मोहन यादव की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व ने मध्य प्रदेश को विकास की एक नई गति दी है। उनकी नीतियां और योजनाएं प्रदेश को "आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश" के सपने की ओर अग्रसर कर रही हैं।

डॉ. अभय प्रताप सिंह यादव ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश और अधिक प्रगति करेगा और जनकल्याण के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।

16 दिसंबर को विधानसभा घेराव में जतारा विधानसभा से सबसे ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे- रेखा चौधरी

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

जतारा विधानसभा का हर एक कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूत है और मजबूत रहेगा- किरण अहिरवार

टीकमगढ़:-  जतारा विधानसभा के अलग-अलग ब्लॉकों की बैठक हुई जिसमें जतारा और बमोरी कला ब्लॉक की  आदित्य होटल जतारा में एवं लिधौरा और चंदेरा ब्लांक की बैठक नगर पालिका के पास शादी हाल में संपन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

टीकमगढ़ जिले की संगठन प्रभारी श्रीमती रेखा चौधरी महात्मा गांधी जी के चरणों में नमन करते हुए कहां कि मैं आज अपने परिवार जनो से कहना चाहती हूं कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता निडरता के साथ चलना सिखाया है हमारे पूर्वजों ने आजादी देकर हमें खड़ा किया है वो लोग अंग्रेजों की गुलामी करते थे। एक विचारधारा बापूजी की है दूसरी विचारधारा गोड़से की है। आज मोदी जी कहते हैं देश को हम चला रहे हैं इस भारत को किसने खड़ा किया है सभी को पता है। नेहरू जी ने सबसे पहले कृषि का एक संस्थान चलाया था जो किसान अपने आप आत्मनिर्भर बन सके। चौधरी जी ने कहा कि 16 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा के घेराव में हर कांग्रेस का कार्यकर्ता जीतू पटवारी जी का हाथ मजबूत एवं पार्टी का झंडा बुलंद करने के लिए सभी से आवाहन करना चाहती हूं कि भोपाल ज्यादा से ज्यादा लोग में पहुंचे।

सहप्रभारी धर्मेन्द्र सिंह भदोरिया ने कहा कि जाति जनगणना बहुत जरूरी है हमारे नेता राहुल गांधी जी मुद्दा को बड़े जोर शोर से उठा रहे हैं हम लोग भी चाहते हैं की जाति जनगणना हो और पता चले कितने लोग गरीब हैं और कितने लोग अमीर पर भाजपा सरकार नहीं नहीं चाहती है। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव किरण अहिरवार ने कहा कि हमारे जतारा विधानसभा के हर कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूत है और सिद्धांतों की लड़ाई लड़ता है आज जतारा विधानसभा में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हो रहा है भाजपा के सरकार में गांव-गांव में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। आने वाले दिनों हर भ्रष्टाचार को मैं जनता के समक्ष उठाऊंगी।

जिला अध्यक्ष नवीन साहू ने कहा कि हमारे जिले के कांग्रेस बहुत मजबूत स्थिति में है और रहेगी भी आज जिले में हमारे दो-दो विधायक मौजूद हैं हमें निराश होने की जरूरत नहीं है और हम आने वाले दिनों में और मजबूत होंगे 

बैठक में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष सचिन जैन, रूपेंद्र बुंदेला, प्रमोद सोनी, महेश चौरसिया, कार्यकारी जिला अध्यक्ष गुलाब कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष श्रीपति यादव, जिला महामंत्री डॉक्टर रमेश शर्मा, धीरेंद्र चौबे, बृजेंद्र सिंह, हीरालाल कुशवाहा, हरगोविंद चराढ सरपंच, अनिल रिछारिया, एडवोकेट मोहम्मद शफी, रामस्वरूप घोष, सुरेश रजक, रामकुमार गुप्ता, रामकिशोर अहिरवार, श्री राम यादव, विष्णु खरे, डॉक्टर मेहरबान सिंह,जयदीप चढ़ार, राजेश यादव, प्रदीप अहिरवार, सत्तर खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चंदेरा पुलिस द्वारा बलात्कार करने वाले फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या, जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना चंदेरा में पंजीबद्ध अपराध 200/24  धारा137(2),87,64,70(1),127(2),127(3),64(2) (एम)बीएनएस 3/4, 5/6 पोक्सो एक्ट के आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी चंदेरा के द्वारा पुलिस टीम बनाकर दविस दी गई जिसमें पुलिस टीम के द्वारा बलात्कार करने वाले आरोपी पुष्पेंद्र यादव पिता परसराम यादव उम्र 32 साल निवासी वीरपुरा को कड़ी मेहनत से मडोरी तिगैला के पास ग्राम मडोरी से दिनांक 12/12/024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नीतू खटीक, दयाराम चक्रवर्ती, करण सिंह यादव, रामचंद्र नायक, अंकित, रवि जाटव, योगेंद्र, वेद प्रकाश शर्मा, काशीराम कुशवाहा, भारतेंद्र, अरविंद, मोहित, गनेश, बीरन यादव, बृजेश, दिनेश, अरुण सिंगर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही I 

प्रदेश महामंत्री व विधायक हरिशंकर खटीक के जन्मदिन पर मरीजों को वितरित किए गए कंबल

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ :- जतारा विधायक हरि शंकर खटीक के जन्मदिन के उपलक्ष में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतुल खटीक के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में मरीजों को कंबल वितरण किए गए ठंड के बढ़ते मौसम को देखते हुए जतारा विधायक के जन्मदिन के उपलक्ष में कंबल का वितरण किया गया जिसमें स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को कंबल वितरण किए गए साथ ही अतुल खटीक ने कहा है कि समाज सेवा करना हमारे परिवार का परम उद्देश्य है राजनीति के माध्यम से हम लोग लोगों की सेवा करने का कार्य करते आए हैं और लोगों के लिए सदैव उनकी समस्या में तत्पर खड़े रहेंगे इस मौके पर आलमपुरा सरपंच मदन खरे विपिन यादव मोनू यादव सिमरा सरपंच रघुवीर सिंह लोधी रज्जू महाराज संजू खटीक एहसान मंसूरी दीनदयाल जोशी नसीम खान सहित तमाम लोग इस मौके पर मौजूद रहे इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ डॉक्टर अजय गुप्ता राबिया बानो उमा अहिरवार संगीता के द्वारा आभार व्यक्त भी किया गया I 

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की लागतार कार्यवाही के दौरान जेसीबी मशीन की गई जप्त

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

लिधौरा के वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के अपराध जेसीबी मशीन की गई जप्त

टीकमगढ़:- जतारा 09/12/2024 की शाम लगभग 06-06:30 बजे पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक जेसीबी मशीन से लिधौरा गांव के पास के वन क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन जंगल से वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा अवैध अतिक्रमण करके खेत और उसकी मेढ बनवाई जा रही है तब वन परिक्षेत्र अधिकारी  जतारा के द्वारा तत्काल वन अमले और लिधौरा  पुलिस बल का सहयोग लेते हुए मौके पर दल को भेजा गया तो वन अमले ने मौके पर जाकर देखा तो कुछ लोग वन परिक्षेत्र जतारा की बीट लिधौरा के वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक पी 245 ए में अवैध अतिक्रमण करने के उद्देश्य से जेसीबी मशीन से वन क्षेत्र में सतगुआ के नजदीक नरकुआ हार के जंगल में खेत और मेढ़ बना रहे हैं तब वन अमले और पुलिस अमले के द्वारा वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और अवैध उत्खनन के जुर्म में एक पीले रंग की मशीन जप्त करके सीधा जतारा परिक्षेत्र परिसर में सुरक्षित रखते हुए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनयम 1927 की सुसंगत धाराओं के तहत् नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 268/11 दिनांक 09/12/2024 दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु विवेचना में लिया गया।

उक्त जप्ती की कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक छतरपुर, वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ एवं उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई। 

उक्त कार्यवाही में 100डायल पुलिस बल लिधौरा के साथ साथ वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में कार्यवाहक वन क्षेत्रपाल रामकुमार वर्मा,केशरी सिंह घोष डिप्टी रेंजर, अश्वनी कुमार मिश्रा डिप्टी रेंजर, रियाजउद्दीन काजी वनपाल, राजेश विक्रम सिंह वनपाल, चउदे प्रसाद वनपाल,ओमप्रकाश रैकवार वनपाल,शिवम पटेल वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, धीरज सोनी वनरक्षक, ललित राय वनरक्षक, अमन प्रजापति वनरक्षक, और विकाश बाबू वर्मा वनरक्षक, प्रेम नारायण अहिरवार वनरक्षक, जयराम अहिरवार वनरक्षक, पुष्पेंद्र बुंदेला वनरक्षक, शिवशंकर अहिरवार वनरक्षक, लखन कुशवाहा वनरक्षक, दिनेश रजक वनरक्षक, जयप्रकाश यादव वनरक्षक, यासीन खान वनरक्षक, अजय सैनी वनरक्षक, अनिल जैन वनरक्षक, राजकुमार अहिरवार वनरक्षक, जालम प्रजापति वनपाल, अशोक वर्मा वनरक्षक, संजय दीक्षित वनरक्षक, राहुल वर्मा वनरक्षक, सूर्यप्रताप सिंह वनरक्षक,अनिल द्विवेदी स्थाइकर्मी, आजाद खान स्थाइकर्मी एवं वाहन चालक शहीद खान और समिति सदस्य इत्यादि उपस्थित रहे |

जिम्मेदार मर्दानगी अभियान : ठंड से बचाव हेतु बुजुर्ग असहाय महिलाओं को कंबल वितरित किए

               टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

जिम्मेदार मर्दानगी अभियान में भरोसा,सहारा,आसरा अंतर्गत थाना प्रभारी बम्होरी कला द्वारा ग्रामीण ग़रीब बुजुर्ग महिलाओं को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित कर की मानवीय सहायता

टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मण्डलोई के निर्देशन में एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में  ‘जिम्मेदार मर्दानगी’ अभियान में थाना प्रभारी बम्होरी कलाँ उप निरीक्षक रश्मि जैन द्वारा महिला सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता हेतु भरोसा,सहारा,आसरा विषयान्तर्गत थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरा खुर्द की ग़रीब असहाय बुजुर्ग महिलाओं के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया । उनकी समस्यों को जाना एवं संभवतः समाधान का आश्वासन दिया साथ ही *ठंड से बचाव हेतु मानवीय सहायता के रूप में बुजुर्ग असहाय महिलाओं को कंबल वितरित किए* जिसका बुजुर्ग असहाय महिलाओं ने बमहोरी कलाँ पुलिस का धन्यवाद किया । उक्त कार्यक्रम में आमजन/बुजुर्ग महिलाओं को टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी गई उनके अधिकारों एवं कानूनों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई ।

उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी बमहोरी कलाँ उप निरीक्षक रश्मि जैन ,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित थाना स्टाफ उपस्थित रहा I 

भागवत कथा का शुभारंभ पर कलश यात्रा में उमड़ी भीड़

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

आध्यात्मिक ज्ञान से ही मिटाया जा सकता है मन का अंधकार :  पंडित मदन मोहन  

टीकमगढ़ :- पलेरा नगर के स्टेट बैंक के पास  नगर के प्रतिष्ठित खरया परिवार के द्वारा  शुक्रवार  से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ जिसमें 101 महिलाओं ने कलश लेकर इस धार्मिक महोत्सव में भाग लिया। कलश यात्रा में सजी-धजी बगिया घोड़े भी नजर आए। वहीं, बैंड बाजे डीजे के साथ  हिंगलाजन  मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुई जो कथा स्थल पर संपन्न हुई। नाचते गाते श्रद्धालु आैर  बच्चों ने बैंड डीजे पर भक्ति के गानों पर झूमते नजर आए। 06 दिसंबर से 13 दिसंबर तक  श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है   13 दिसमब तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका यह प्रथम दिन था। यह भागवत कथा 13 दिसम्बर तक चलेगी श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस की शुरूआत विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ की गई। जिसके बाद  द्वारका प्रसाद  इंजीनियर सचिन  ठेकेदार सौरभ  ने पूज्य महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। जब तक हम अपनी संस्कृति और सनातन को नहीं समझेंगे तब तक हमारे बच्चे भी हमारी संस्कृति को नहीं समझेंगे। एक विश्वविद्यालय वो है जहां से हम डिग्री लेकर कमाने भगवान से मिलने का मार्ग भी मिल जाता है। जो मनुष्य इस लोक में भागवत कथा का श्रवण करते हैं और जिन मनुष्यों के हृदय में भागवत के प्रति श्रद्धा होती है उनके पितृ सदैव उन पर प्रसत्र रहते हैं। मन के अन्धकार को मिटाने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान होना बहुत जरूरी है। बिना आध्यात्मिक ज्ञान के मन का अन्धकार नहीं मिट चलाने और टीवी देखने में नए कर रहा है। तुमने जीवन में क्या किया, वहीं किया जो सभी करते हैं। खाया, कमाया और सोये। ये काम तो पशु भी करते है। आप में और पशु में ये अंतर है कि आप भगवान का का भजन कर सकते है जबकि पशु भगवान की भक्ति नहीं कर सकते हैं, परोपकार नहीं कर सकते है। आज कल हमारे घर में पवित्रता रही है हम किसी के चोट लग जाने पर पहले उसकी बीडियो बनाते है, उसकी मदद नहीं करते है। जिस प्रकार हम फिल्म देखने के लिए थिएटर जाते हैं उसी प्रकार यदि आप भगवान को देखना चाहते है तो आपको भागवत कथा में जाना पड़ेगा। पंडित मदन मोहन बरुआ ने कथा का वृतांत सुनाते हुए कहा कि एक बार सनकादिक ऋषि और सूद महाराज विराजमान थे तो उन्होंने ये प्रश्न किया की कलयुग के लोगों का कल्याण कैसे होगा। आप देखिये किसी भी पुराण में किसी और युग के लोगो की चिंता नहीं की पर कलयुग के लोगों के कल्याण की चिंता हर पुराण और वेद में की गई कारण क्या है। क्योंकि कलयुग का प्राणी अपने कल्याण के मार्ग को भूल कर केवल अपने मन की ही करता है जो उसके मन को भाये वह बस वही कार्य करता है और फिर कलयुग के मानव की आयु कम है और शास्त्र ज्यादा है तो फिर एक कल्याण का मार्ग बताया भागवत कथा। श्रीमद भागवत कथा सुनने मात्र से ही जीव ने कहा का कल्याण हो जाता है। व्यक्ति इस संसार से केवल अपना कर्म लेकर जाता है। इसलिए अच्छे कर्म करो। भाग्य, भक्ति, वैराग्य और मुक्ति पाने के लिए भगवत की कथा सुनो। केवल सुनो ही नहीं बल्कि भागवत की मानों भी। सच्चा हिन्दू वही है जो कृष्ण की सुने और उसको माने, गीता की सुनी और उसकी मानों भी, मां बाप, गुरु की सुनों तो उनकी मानो भी। तभी तो आपके कर्म श्रेष्ठ होंगे और जब कर्म श्रेष्ठ होंगे तो आपको संसार की कोई भी वस्तु कभी दुखी नहीं कर पायेगी। जब आप को संसार की किसी बात का फर्क पड़ना बंद हो जायेगा तो निश्चित ही आप वैराग्य की ओर आसर हो जायेगे और तब ईश्वर को पाना सरल हो जायेगा। श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर कपिल देवहुती संवाद, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र का वृतांत सुनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रवासियों में  पुष्पा देवी खरया द्वारका प्रसाद खरया  कुसुम खरया सीता खरया  कुसुम लता राम नारायण खरया उषा विजय कुसुम खरया डॉक्टर भारत पवन आशीष खरया  इंजीनियर सचिन खरया डॉक्टर अनिल खरया ठेकेदार सौरभ खरया डॉक्टर गौरव खरया राहुल  खरया संतोष खरया उपस्थित रहे I 

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

35 पेटी अवैध शराब 315 लीटर  कीमती ₹1,79,000/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त

टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध मादक/नशीले पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी द्वारा अवैध शराब परिवहन की मुखबिर से प्राप्त सूचना पर जतारा बायपास तिराहा टीकमगढ रोड पर घेराबंदी की गई मुखबिर सूचना अनुरूप सफेद रंग की फोर व्हीलर गाडी आते हुये दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया किन्तु गाडी चालक गाडी को तेजगति से भगाकर ले गया वाहन का पीछा किया और बैरवार मुहारा रोड पर गाडी को रोककर गाडी को चैक किया गया जिसमें 35 पेटी देशी शराब रखी हुई मिली। वाहन चालक द्वारा शराब के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं किये। तब *35 पेटी अवैध देशी मदिरा के 1750 क्वार्टर कुल मात्रा 315 लीटर कीमती 1,79,000 रूपये मय गाडी फोर्ड फिगो फोरव्हीलर वाहन* क्रमांक UP 14 BU 0056 के जप्त की गई। 

आरोपी प्रसन्न चौबे निवासी ग्राम धामना थाना दिगौडा को गिरफ्तार कर  धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध थाना जतारा में दर्ज किया गया है।

सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी थाना प्रभारी जतारा, प्रआर0 117 नरेन्द्र लोधी, आर० 43 मनोज सविता, आर0 640 राघवेन्द्र रावत, आर0 632 रूपेश दीक्षित, प्रआर० चालक 184 पुष्पेन्द्र शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

घरेलू सिलेंडर के रिसने से घर में लगी भीषड़ आग,घर गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

 aapkdwar news –अजय अहिरवार 

चंदेरा//थाना चंदेरा के अंतर्गत ग्राम हरकनपुरा में घरेलू सिलेंडर की पाइप में गैस रिसने से भीषड़ आग लग गई और पूरा कच्चा मकान और घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन आग बचाते– बचाते घर में रखा समान जलकर खाक हो गया पूरा मामला इस प्रकार है कि हरकनपुरा निवासी मिथिला पाल पति कम्मोद पाल सुबह लगभग 8 बजे खाना बना रही थी कि अचानक सिलेंडर का पाइप लीकेज हो गया और आग की लपटे पूरे घर में फैल गई जिससे कच्चे मकान में आग लग गई महिला जान बचाकर बाहर भागी और ग्रामीणों को आवाज लगाई आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और आग बुझाने की कोशिश करने लगे बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया पीड़ित ने बताया कि उनका बहुत नुकसान हो गया है पीड़ित गरीब महिला है प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है घटना की सूचना तत्काल लिधौरा तहसीलदार अजय झा को दी गई तहसीलदार ने तुरंत घटना को संज्ञान में लेते हुए हल्का पटवारी जितेंद्र अहिरवार को मौके पर भेजा जहां घटना स्थल का पंचनामा बनाकर आगे की कार्यवाही शुरू की गई I 

मध्य रात्रि में किया खैर से भरी लकड़ी का ट्रक जप्त

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की लागतार चौथे दिन जप्ती की बड़ी कार्यवाही


टीकमगढ़:- जतारा 04/12/2024 की रात्रि लगभग 09-30 बजे पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बड़ा टाटा कंपनी का ट्रक पठरा रोड स्टोन क्रेशर के पास माची ग्राम में खड़ा करके उसमें खैर की लकड़ी लोड करके उत्तर प्रदेश को ले जाने वाले है तब वन परिक्षेत्र अधिकारी  जतारा के द्वारा तत्काल वनअमले और  पुलिस बल का सहयोग लेते हुये मौके पर रवाना किया गया तो वन अमले एवं पुलिस की 100 डायल गाड़ी देखकर कुछ लोग भागते हुये दिखाई दिये जिनका पीछा करने पर रात का अंधेरे का फायदा उठाकर 2-3 लोग मौके से फरार हो गये तब वन अमले और पुलिस अमले के द्वारा वापस अपने वाहनों के पास आकर देखा कि एक लाल रंग का टाटा कम्पनी का बड़ा ट्रक पंजीयन क्रमांक UP-93 BT 5053 बंद अवस्था में खड़ा है जिसको चारों तरफ से देखने पर पाया गया कि उसके अन्दर आधे भाग में छोटे-छोटे लगभग एक से डेढ़ हाथ एवं 30 से 40 सेंटीमीटर की गोलाई के छीलनयुक्त एवं बिना छीळन के खैर के टुकडे (लकड़ी ) जिनकी संख्या लगभग 60 से 70 नग अनुमानित होगी ट्रक के अंदर भरी पाई गई ।

जिसके बाद लावारिश अवस्था में मिळे TATA कम्पनी के लाल रंग के ट्रक पजीयन क्रमांक UP93 BT 5053 एवं उसके अन्दर भरी वनोपज (खैर की लकड़ी) जप्त करके पुलिस बल एवं वन अमले के सहयोग से जतारा थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कराने हेतु रवाना किया गया । और अज्ञात में वन अपराध प्रकरण क्रमांक 250/15 दिनांक 04/12/2024 दर्ज किया गया।

खबर लिखे जाने तक वन विभाग जतारा द्वारा आरोपियों की खोजबीन हेतु प्रयास जारी है।

उक्त कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में की गई जिसमें वन परिक्षेत्र जतारा का सम्पूर्ण वन अमला और पुलिस बल मौजूद रहा।

इनाम का लालच देकर दस लाख रूपए की ठगी

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा भोपाल से किया गया गिरफ़्तार

टीकमगढ़ :- जतारा फरियादी श्रीमति अनीशा बेगम सिद्दीकी जैन मंदिर के पास जतारा की रहनें वाली है। इनका भारतीय स्टेट बैंक शाखा जतारा में खाता क्रमांक - 11255102079 संचालित है। दिनाँक 09.02.23 को समय सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच प्रार्थिया के मोबाईल नंबर 9644232376 एवं 7804001270 पर मोबाईल नं. 9516808558, 9155834245, 8272984382 एवं 6269260255 से फोन आये और बोले कि आपका इनाम निकला हैऔर प्रार्थिया से धोखा धङी कर इसके उपरोक्त खाता क्रमांक 11255102079 से लगभग 10 लाख 24 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं। जतारा पुलिस द्वारा उक्त घटना पर अपराध क्र. 202/23 धारा 420 भादवि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध  किया गया था। 

 वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम, एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल की मदद से कई बैंक खाते एवं मोबाईल नंबरों का विष्लेशण कर आरोपियों का पता लगाकर दो आरोपियों को भोपाल से गिरफ़्तार किया गया।

 *गिरफ्तार आरोपियों का विवरण* - पंजाब नेशनल बैंक खाता क्रमांक 2129100100007892 का

धारक आरोपी योगेश मेहरा पिता गंगाराम मेहरा उम्र 30 बर्ष निवासी 3100 शिवाजी बाङा बरखेडा पठानीं हुजूर भेल भोपाल एवं

कैनरा बैंक खाता क्रमांक 110099619093 का धारक आरोपी देव यादव पिता देवेन्द्र यादव उम्र 22 बर्ष निवासी मकान नंबर 04 गली नं. 02 राधाकृष्ण मंदिर के पीछे बरखेड़ी भोपाल को  गिरफ्तार किया गया है। जिन से प्रकरण में शामिल अन्य आरोपी के संबंध में पूंछतांछ कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

*महत्वपूर्ण भूमिका* - उक्त प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी, उनि.- मयंक नगाईच, के. एस. ठाकुर, आर.एल. कौल, प्र.आर.- रहमान खान, अमरचंद्र, नरेन्द्र राजपूत, आर.- राजुवीर, राघवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र दिनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

फरार ट्रैक्टर को टीकमगढ़ से किया गया जप्त

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

मुखबिर की सूचना के आधार पर धजरई और टोल प्लाजा के बीच अकेले वनरक्षक ने की ट्रेक्टर की जप्ती

टीकमगढ़:- विदित हो कि विगत दिवस मंगलवार दिनांक 03/12/2024 की अल सुबह वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत चंद्रपुरा के जंगल से एक ट्रैक्टर और दो ट्रॉलियों को अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने के कारण जप्त किया गया था जिसके दौरान एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर वन माफियाओं द्वारा भगा ले गया था जिसकी खोजबीन करने पर नहीं मिल पाया था।

तब वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा विगत रात से ही मुखबिर से संपर्क करते हुए भागे ट्रैक्टर की रेकी की जा रही थी तभी आज दिवस बुधवार  को बाद दोपहर सूचना प्राप्त हुई कि जिस लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर को वन माफियाओं ने छुपाकर रखा था उसको आज आरोपी वाहन चालक सुनील आदिवासी उस ट्रैक्टर में कल्टीवेटर बांधकर  टीकमगढ़ ले जाने वाला है तब टीकमगढ़ और जतारा के स्टाफ की मदद से एक टीम को जतारा से और दूसरी टीम को टीकमगढ़ से रवाना किया गया तो टीम के एक सदस्य दीपेश प्रजापति वनरक्षक टीकमगढ़ ने जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के निर्देश पर शॉर्टकट रास्ते से जाकर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 248/04 दिनांक 03/12/2024 में वांछित ट्रेक्टर को अकेले पीछा करते हुए धजरई और मवई टोल प्लाजा के बीच पकड़ने पर वाहन चालक सुनील आदिवासी निवासी चंद्रपुरा वनरक्षक को धक्का देकर फरार हो गया तब अन्य स्टॉफ के आने पर ट्रेक्टर की जप्ती की कार्यवाही मौके पर करते हुए लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर को मय कल्टीवेटर के मामोन डिपो में सुरक्षित खड़ा कराया गया।

उक्त वाहन जप्ती की कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के मार्गदर्शन चौदे प्रसाद सौर वनपाल जतारा और दीपेश प्रजापति वनरक्षक टीकमगढ़ के सराहनीय प्रयासों से की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा और वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ का सम्पूर्ण वन अमला मौजूद रहा।

वन विभाग जतारा के द्वारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के विरूद्ध लागतार दूसरे दिन की गई जपती की कार्यवाही

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ :- मुख्य वन संरक्षक वन वृत छतरपुर एवं वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वन अपराधों पर अंकुश एवं नियंत्रण स्थापित करने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को

03 दिसम्बर 2024 की अल सुबह मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की वन परिक्षेत्र जतारा की बीट हरपुरा के संरक्षित कक्ष क्रमांक पी 260 बी के जंगल में वन माफियाओं के द्वारा तीन से चार ट्रेक्टर लगाकर संगठित रूप से वन क्षेत्र में बहने पटपुरा नाले से अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन का कार्य किया जा रहा है,जिसके पश्चात सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा दल का गठन करते हुए मौके से वन अमले को भेजा गया तो मौके से जाकर देखा कि वन क्षेत्र से बहने वाले पटपुरा नाले के किनारे दो ट्रेक्टर मय ट्राली के वन क्षेत्र से रेत का उत्खनन कर रेत को ट्रालियों में लोड कर रहे हैं,जैसे ही वन अमला ट्रैक्टरों के नजदीक पहुंचा वैसे ही एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रेक्टर मय ट्राली और दूसरा नीले रंग का न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर मय ट्रॉली वन अमले को देखकर रेत को जंगल में डंप करके भागने लगे तभी नीले रंग का न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कीचड़ में फंसने और ट्राली पलटने से ट्रेक्टर को मय ट्रॉली छोड़कर वाहन चालक भागने में सफल रहा, जिसका वन अमले के द्वारा पीछा करते हुए एवं दूसरे ट्रैक्टर महिंद्रा की खोजबीन के लिए चंद्रपुरा गांव की तरफ गए तो एक ट्रॉली जिसको लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर के द्वारा भगा ले गया था कि जपती और फिर जंगल से नीले रंग के न्यू होलैंड ट्रैक्टर पंजीयन क्रमांक एम.पी.36 ए 8784 मय ट्रॉली की मौके से जपती करके स्थानीय समिति सदस्यों की पहचान के आधार पर उक्त कृत्य में शामिल आरोपी वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के नाम से नामजद वन अपराध अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने के कारण भारतीय वन अधिनियम 1927 की सुसंगत धाराओं के तहत् वन अपराध प्रकरण क्रमांक 248/04 दिनांक 03/12/2024 पंजीबद्ध किया जाकर एक नग ट्रैक्टर एवं दो नग ट्रॉलियों की मय रेत के जपती करने के वाद सुरक्षित वन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा लाया गया ।

 उक्त कार्रवाई शिशुपाल अहिरवार वनपरिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में की गई जिसमें वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में कार्यवाहक वन क्षेत्रपाल रामकुमार वर्मा,केशरी सिंह घोष डिप्टी रेंजर, अश्वनी कुमार मिश्रा डिप्टी रेंजर, रियाजउद्दीन काजी वनपाल, राजेश विक्रम सिंह वनपाल, चोदे प्रसाद वनपाल,ओमप्रकाश रैकवार वनपाल,शिवम पटेल वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, धीरज सोनी वनरक्षक, ललित राय वनरक्षक, अमन प्रजापति वनरक्षक, और विकाश बाबू वर्मा वनरक्षक, प्रेम नारायण अहिरवार वनरक्षक, जयराम अहिरवार वनरक्षक, पुष्पेंद्र बुंदेला वनरक्षक, शिवशंकर अहिरवार वनरक्षक, लखन कुशवाहा वनरक्षक, दिनेश रजक वनरक्षक, जयप्रकाश यादव वनरक्षक, यासीन खान वनरक्षक, अजय सैनी वनरक्षक, अनिल जैन वनरक्षक, राजकुमार अहिरवार वनरक्षक, अनिल द्विवेदी स्थाइकर्मी, आजाद खान स्थाइकर्मी एवं वाहन चालक शहीद खान और समिति सदस्य विष्णु घोष और रघुवीर घोष इत्यादि उपस्थित रहे |

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा कार्यालय में की जनसुनवाई

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जिला/अनुभाग/सभी थानों में लगाए जनसुनवाई शिविर

 

टीकमगढ़:- जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम द्वारा आज दिनांक 03/12/2024 दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम अंतर्गत शिकायकर्ताओं की समस्याएं सुनी एवं त्वरित समाधान हेतु संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।

इसी क्रम में जिले के टीकमगढ़ एवं जतारा अनुभाग में अनुबिभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा थाना/चौकी पर जनसुनवाई शिविर लगाए गए जिनमें सी.एम हेल्पलाइन शिकायकर्ताओं सहित आमजन की शिकायतें सुनी गई एवं उनके संतुष्टिपूर्वक निराकरण का प्रयास किया गया ।


*टीकमगढ़ पुलिस द्वारा लगातार आवेदकों की समस्याओं के समाधान हेतु जनसुनवाई शिविर/कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे*

दिगौडा पुलिस द्वारा स्कूल में हुई चोरी का खुलासा कर चोरी गये सामान सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ :- दिनांक 30/11/24 को थाना दिगौडा में शास.उ.मा.वि दिगौडा के प्राचार्य कृष्णप्रकाश साहू द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र स्कूल की प्रयोगशाला में रखे सयुक्त सूक्ष्मदर्शी 07 नग, सामान्य सूक्ष्मदर्शी 13 नग, प्रोजेक्टर (स्लाईड) 01 नग, डी सेक्शन वॉक्स 05 बडे, डी सेक्शन वॉक्स 02 छोटे, गेनांग पोटीमीटर 10 नग, डी सेक्शन ट्रे 04 नग व रेस्पायरी मीटर 06 नग कुल कीमती 40000/- रूपया के किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिये इसका आबेदन दिया जिस पर  पर थाना दिगौड़ा में अपक्र 0 372/24 धारा धारा 305 ए, 331 (3) बीएनएस का कायम किया गया।

 वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहर सिह मण्डलोई के निर्देशन में अति० पुलिस अधीक्षक सीताराम एसडीओपी  जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी दिगोड़ा उपनिरी० नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। 

 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

गठित पुलिस टीम ने  मुखविरो की सूचना एवं घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर स्कूल स्टाफ से पतारसी की जो स्कूल में पदस्थ चौकीदार पर संदेह होने से चौकीदार हरगोविन्द अहिरवार को अभिरक्षा में लिया गया 

 *तरीका ए बारदात*- आरोपी ने दिनांक 24/11/24 को रविवार होने से स्कूल की छुटटी थी उस दिन उसकी अकेले की ड्यूटी दिन में लगी थी तभी उसने प्राचार्य कक्ष से प्रयोगशाला की चाबी निकलाकर प्रयोगशाला में रखा सामान बोरी में रखकर बाहर छिपा दिया जब डयूटी की बदली हुई तब उक्त सामना की बोरी को अपनी मो० सा० दिगौड़ा लाकर घनश्याम नट की कबाडे की दुकान  में बेच दिया था। 

  चौरी गया सामान घनश्याम नट के कवाड़े की दुकान से बरामद कर घनश्याम नट को भी अपराध में आरोपी बनाया गया। 

 *गिरफ़्तार आरोपीयों का विवरण*-

1- हरगोविन्द तनय लक्ष्मन प्रसाद अहिरवार उम्र 38 साल (स्कूल चौकीदार) 

2-घनश्याम तनय कमलेश नट उम्र 20 साल नि० दिगौड़ा को गिर0 कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

 *सराहनीय कार्यवाही -* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिगोड़ा उपनिरी० नीरज कुमार, प्र०आर० विजय, प्र०आर० भारत सिह, प्र०आर० आनंद, आर० अभय, आर० राजेश, आर० अरवाज, आर० अक्षय, आर० अजीत, आर० जाहर का सराहनीय योगदान रहा।

 *टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए घटनाओ का खुलासा किया जा रहा है पूर्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोरी का खुलासा किया गया था उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।*

Featured Post

कंगाल मध्यप्रदेश में माल ही माल

कर्ज में गले-गले तक डूबी मध्यप्रदेश में धन की कोई कमी नहीं है। मप्र की सरकार निवेश के लिए विदेशों के चक्कर काट रही है जबकि मध्यप्रदेश में चौ...