टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 19 मार्च 2025

वन विभाग ने अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में जप्त किया मय ट्रॉली रेत भरा ट्रैक्टर

नवागत डीएफओ राजाराम परमार के सख्त प्रशासन एवं मार्गदर्शन में  जतारा वन विभाग लगातार कर रहा जप्ती की कार्यवाही

Aapkedwar news – अजय अहिरवार 

जतारा–विदित हो कि वन विभाग अंतर्गत खासतौर पर जतारा में वन अमला वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के  कुशल नेतृत्व में हर एक दो दिन में कोई न कोई कार्यवाही वन परिक्षेत्र जतारा का वन अमला मजबूरी या कड़क प्रशासन के कारण करता ही रहता है, चाहे वो अतिक्रमण  बेदखली की कार्यवाही हो या फिर निरीह वन्य प्राणियों के शिकार की या फिर अवैध आरा मशीनों की या फिर अवैध वनोपज की कटाई या परिवहन की कार्यवाही हो।

हर समय वन परिक्षेत्र जतारा में ऐसी कार्यवाही देखने और सुनने को मिलती रहती है।

लेकिन जब से टीकमगढ़ के नवागत डीएफओ राजाराम परमार ने टीकमगढ़ की कमान संभाली है तब से पूरे वन मंडल टीकमगढ़ का वन अमला सकते में है, और टीकमगढ़ वन मंडल के कई कर्मचारी जो अपने घरों में सोते रहते थे आज वो रात भर जागकर वन भ्रमण कर रहे हैं। जिसके तहत विगत सोमवार की रात में टीकमगढ़ वन परिक्षेत्र में एक ट्रक लकड़ी भरा हुआ ट्रक डीएफओ राजाराम परमार और एसडीओ मनीषा बघाड़े की तत्परता से जप्त किया गया।

इसी के तारतम्य में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा भी वन संरक्षक छतरपुर और वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में दिनांक 19/03/2025 की सुबह को विशेष गस्ती दल के गठन उपरांत अवैध वनोपज की धड़-पकड़ के तहत वन परिक्षेत्र जतारा की बीट चंदेरा के कक्ष क्रमांक पी-239 के वन क्षेत्र में एक वाहन ट्रेक्टर क्रमांक यू.पी. 93 सी.बी. 1558  मय ट्रॉली में लोड रेत के साथ वन क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में जप्त किया गया। और मौके से वाहन चालक रामदास सौर निवासी बारी एवं वाहन मालिक जितेंद्र नायक निवासी लिधौरा के विरुद्ध नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 245/23 दिनांक 19/03/2025 दर्ज करते हुए जप्त वाहन को सुरक्षित वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर जतारा में सुरक्षित खड़ा कराया गया।

उक्त कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में रियाजउद्दीन काजी  वनपाल, शुभम पटेल, विवेक वंशकार, प्रमोद अहिरवार, प्रेम नारायण अहिरवार, शिवशंकर अहिरवार समस्त वनरक्षक एवं वाहन चालक शहीद खान मौजूद रहे।

रविवार, 16 मार्च 2025

जिला स्तरीय “महिला सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता अभियान आयोजित

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में जिला स्तरीय “महिला सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता अभियान” अंतर्गत भरोसा वर्ग में थाना बम्होरी कलाँ द्वारा आयोजित किया कार्यक्रम

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला सुरक्षा,सम्मान एवं स्वतंत्रता अभियान अंतर्गत निरंतर कार्यवाही जिला स्तर पर जारी रहेगी

टीकमगढ़ ।पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले में जिला मुख्यालय सहित सभी थाना/चौकी क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को जन्म के पहले से (गर्भ से) बुढ़ापे तक सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय अभियान “महिला सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता” चलाया जा रहा है जिसमें महिला के जन्म के पहले (गर्भ से ) बुढ़ापे तक सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता सुनिश्चित करने हेतु महिलाओं की उम्र एवं परिस्थिति के अनुसार “नीड,परी,भरोसा,आसरा,सहारा “ वर्गों में अभियान में गत दिवस ‘परी,भरोसा एवं सहारा’ वर्ग में कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

थाना प्रभारी बम्होरी कलाँ उप निरीक्षक रश्मि जैन द्वारा सह स्टाफ के थाना क्षेत्र में ‘भरोसा वर्ग ‘ में युवतियों को सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही उन्हें महिलाओं के अधिकारों एवं कानूनों से अवगत कराया गया एवं आपातकालीन स्थिति में शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑनलाइन सेवा के संबध में भी जानकारी दी गई ।


गुरुवार, 13 मार्च 2025

होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए की जा रही चैकिंग के द्वारान टीकमगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 1 क्विंटल 19 किलो नकली मावा एवं 75.95 किलो नकली मिठाई की गई जप्त

टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिह मंडलोई के द्वारा होली के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को पेट्रोलिंग,वाहन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम व एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन मे थाना दिगौडा प्रभारी उप निरीक्षक नीरज सिंह लोधी के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा होली के त्यौहार को दृस्टिगत रखते हुए की जा रही सघन चेकिंग के द्वारान रोडबेज बस क्र. यू पी78एचटी 8486 से दिगौडा बस स्टेन्ड पर प्लास्टिक की बोरियो मे भरा 1 क्विटल 19 किलो नकली मावा व 75.95 किलो नकली मिठाई कीमती लगभग 60000रूपए होली के त्योहार पर विक्रय हेतु लाई गई थी जिसे जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी दिगौडा उप निरी नीरज कुमार, सउनि कल्याण सिह, प्र.आर.240 अभय वर्मा, प्र.आर.275 विजय घोष प्र.आर.322 आनन्द सुडेले, आर 225 राघबेन्द्र लोधी आर 97 आभिषेक तिवारी आर 732 नीलू सिह आर रजित दांगी, आर अजीत सिह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष जैन की मुख्य भूमिका रही।

शनिवार, 8 मार्च 2025

जतारा वन विभाग ने आधी रात्रि में जप्त किया मय ट्रॉली रेत भरा ट्रैक्टर

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

नवागत डीएफओ राजाराम परमार के सख्त प्रशासन से अलर्ट हुआ जतारा वन विभाग

टीकमगढ़:- विदित हो कि वन विभाग अंतर्गत खासतौर पर जतारा में वन अमला सुस्त होकर अपने घरों में सो रहा है लेकिन वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के आने के बाद हर एक दो दिन में कोई न कोई कार्यवाही वन परिक्षेत्र जतारा का वन अमला मजबूरी या कड़क प्रशासन के कारण करता ही रहता है, चाहे वो अतिक्रमण  बेदखली की कार्यवाही हो या फिर निरीह वन्य प्राणियों के शिकार की या फिर अवैध आरा मशीनों की या फिर अवैध वनोपज की कटाई या परिवहन की कार्यवाही हो।

हर समय वन परिक्षेत्र जतारा में ऐसी कार्यवाही देखने और सुनने को मिलती रहती है।

लेकिन जब से टीकमगढ़ के नवागत डीएफओ राजाराम परमार ने टीकमगढ़ की कमान संभाली है तब से पूरे वन मंडल टीकमगढ़ का वन अमला सकते में है, और कई कर्मचारी जो अपने घरों में सोते रहते थे आज वो रात भर जागकर वन भ्रमण कर रहे हैं।

इसी के तारतम्य में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार ने वन संरक्षक छतरपुर और वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में दिनांक 07/03/2025 की शाम को विशेष गस्ती दल के गठन उपरांत अवैध वनोपज की धड़-पकड़ के तहत वन परिक्षेत्र जतारा की बीट चंदेरा के कक्ष क्रमांक पी-242 के वन क्षेत्र में एक वाहन ट्रेक्टर क्रमांक MP36A4350 मय ट्रॉली में लोड रेत के साथ वन क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में जप्त किया गया। और मौके से वाहन चालक सोनू यादव एवं वाहन मालिक राममिलन यादव निवासी जरूआ के विरुद्ध नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 243/22 दिनांक 07/03/2025 दर्ज करते हुए जप्त वाहन को सुरक्षित वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर जतारा में सुरक्षित खड़ा कराया गया।

उक्त कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में ओमप्रकाश रैकवार कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल, शुभम पटेल, विवेक वंशकार, प्रमोद अहिरवार, अशोक वर्मा, अजय सैनी, अमन प्रजापति समस्त वनरक्षक मौजूद रहे।।

रविवार, 2 मार्च 2025

कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने आज पलेरा तहसील के ग्राम मगरई, इटायली, कछौरा खास का किया निरीक्षण

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने आज पलेरा तहसील के ग्राम मगरई, इटायली, कछौरा खास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किये गये कार्यों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही राजस्व की फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति के संबंध में चर्चा की

कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि तीन गांवों का जल जीवन मिशन के अंतर्गत पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाने के दौरान जहां भी सड़कों को खोद कर बिना मरम्मत छोड़ दिया गया है, उसको शीघ्र ठीक कराया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि तब तक ठेकेदार का पेमेंट नहीं किया जाये।

 इस अवसर पर तहसीलदार पलेरा डॉ. अवन्तिका तिवारी एवं सम्बंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत आयोजित हुआ विदाई समारोह

 केशरी सिंह घोष कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण उपरांत सेवा निवृति की दी गई विदाई

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 जतारा / वन परिक्षेत्र जतारा वन मंडल टीकमगढ़ में डिप्टी रेंजर पलेरा में पदस्थ रहे केशरी सिंह घोष कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल को दिनांक 28/02/2025 को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर सेवा से निवृत होने पर उनके सम्मान में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा संपूर्ण वन अमले और स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सम्मानित पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिस अवसर पर अपनी सेवा के दौरान किए गए कार्यों को केशरी सिंह घोष कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल के द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए वन विभाग के प्रति सफलता पूर्वक शासकीय सेवा से निवृत होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

वहीं दूसरी ओर अपनी हरफन मोला शैली के लिए जाने वाले जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार ने विदाई समारोह के दौरान शेर और शायरी के माध्यम से केशरी सिंह घोष को उनकी समृद्धि और स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए।।

संपूर्ण उपस्थित वन अमले के द्वारा वन परिक्षेत्र जतारा परिवार की तरफ से केशरी सिंह घोष को शाल, श्रीफल, और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

पुलिस ने अपरह्नत को 24 घंटे के अंदर कराया मुक्त , आरोपी गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

⏹️ *पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस ने अपरह्नत को 24 घंटे के अंदर आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर आरोपियों को किया गया गिरफ़्तार* 

⏹️ *आरोपियों द्वारा अपरह्नत को छोड़ने के बदले मांगी गई थी अपरह्नत के परिजनों से 5 लाख रूपए की फिरौती* 

 ⏺️ *पुलिस अधीक्षक सहित गठित पुलिस की सात टीमों द्वारा दिन-रात कड़ी मेहनत कर घटना का किया खुलासा*  

 ⏺️ *थाना लिधोरा अंतर्गत अपहरण की घटना को दिया गया था अंजाम* 

 ⏺️ *क्षेत्र कि नाकेबंदी कर सात थानो की टीमों द्वारा साइबर सेल की सहायता से लगातार की गई सर्चिंग* 


 लिधोरा । मिली जानकारी  के अनुसार  विगत 25 फरवरी को फरियादी सूर्यकांत राय पिता ठाकुरदास राय उम्र 60 बर्ष  ने थाना लिधोरा में रिपोर्ट लिखाई की की में और अपरह्नत दसई पुत्र मलथू कुशवाहा उम्र 50 बर्ष अपनी मोटरसाइकिल से जतारा से दिगोड़ा आ रहे थे तब जतारा दिगोड़ा रोड पर ग्राम शाहपुर के आगे लगभग शाम 04 बजे एक मोटरसाइकिल एवं मारुती वेन से कुछ अज्ञात लोग दसई कुशवाहा को मारपीट कर अपहरण कर अपने साथ ले गये अपरह्नत के पुत्र ने बताया की उसके पास दो मोबइल नंबरों से  अपरह्नत को छुड़ाने हेतु पांच लाख रूपए की फिरौती की मांग की जा रही हैं। रिपोर्ट पर तत्काल थाना लिधोरा में अपराध क्रमांक 43/25 धारा 140(3),(4) बीएनएस फिरौती हेतु अपहरण का अपराध कायम कर वरिष्ठ अधिकारियो को घटना से अवगत कराया गया।

 *वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश* -पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अपरह्नत को बरामद कर आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम मार्गदर्शन पांच थाना प्रभारियों के नेतृत्व, सात टीमों का गठन किया गया।

 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* -घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं  घटना स्थल का निरिक्षण कर रात्रि में ही पुलिस टीमों को मार्गदर्शन देते हुए मुखविर, सीसीटीवी, साइबर सेल की सहायता से आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानों पर रात्रि से अगले दिन दोपहर 02 बजे तक लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिस देकर कड़ी मेहनत कर अप्रहत को दस्तयाब कर आरोपियों को घटना में प्रयुक्त मारुती वेन, मोटरसाइकिल सहित थाना लिधोरा अंतर्गत सतधरा जंगल से ग्रिफ्तार किया गया।

  अप्रह्त-दसई पुत्र मलथू कुशवाहा उम्र 50 बर्ष निवासी दिगोड़ा 

 *गिरफ्तार आरोपियों का विवरण -*

1- लक्ष्मन उर्फ लच्छू पिता कुंजीलाल विश्वकर्मा उम्र 45 साल

2- मुकेश पिता रमेश वाल्मीक उम्र 30 साल 

3- संजय उर्फ संजू पिता रमेश दुवे उम्र 37 साल 

4- गुल्ली उर्फ अर्पित पिता दयाराम चढार उम्र 29 साल 

5- रविन्द्र पिता काशीराम चढार उम्र 30 साल 

सभी निवासीगण कस्वा लिधौरा

 *घटना का कारण*-  आरोपी लक्ष्मन विश्वकर्मा को अप्रह्त से उधारी के रूपए लेना थे जिससे आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर उक्त अपहरण की साजिस रचकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया। 

 *आरोपीगणों से जप्त सामग्री* 

1- मारूति बैन क्र0 MP07BA4426 कीमत पांच लाख रूपये 

2- एक डिलक्स मोटरसाईकिल क्र. MP36MA5751 किमती पचास हजार रूपये

3- आरोपीगणो से जब्त मोवाईल कुल पांच किमती पचास हजार रूपये 

कुल जब्त मशरूका कीमती छः लाख रूपये।

 *सराहनीय कार्यवाही*- डीएसपी दिलीप पांडेय, निरीक्षक जीएस बाजपेई, निरीक्षक पंकज शर्मा, उनि.अमित साहू, उनि. नीरज लोधी, उनि. रघुराज सिंह,उनि. नीतू खटीक, उनि. एनएस ठाकुर, उनि. मयंक नगायच,उनि. चतुर सिंह, सउनि. असलम खान, प्रधान आर.- रहमान खान, विजय घोष, अभय वर्मा, अजय शुक्ला, सतीश शर्मा, आरक्षक -राजीव मिश्रा, मनोज नायक, नीलू राजपूत, ब्रजकिशोर आरक्षक चालक अजीम ख़ान,आरक्षक शीतल सेन,प्रधान आरक्षक जयहिंद।

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

वन सुरक्षा में शहीद हुए राजस्थान राज्य के दिवंगत रेंजर किशोर साहब की शहादत में निकाला गया कैंडल मार्च

Aapkedwar news –अजय अहिरवार 

 24/02/2025 को रेत माफियाओं ने ट्रेक्टर से कुचलकर की थी निर्मम हत्या

*मध्य प्रदेश रेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के आह्वान पर पूरेमध्य प्रदेश किया जा रहा कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि कार्यक्रम*

*टीकमगढ़ जिले के शासकीय सेवकों के सभी संगठन के पदाधिकारी कैंडल मार्च में सेकड़ो की संख्या में रहे उपस्थित*

*एम.पी.रेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशुपाल अहिरवार के द्वारा श्रद्धांजलि उपरांत की गई प्रेस वार्ता*

*प्रेस वार्ता में मध्य प्रदेश के वन कर्मचारी और रेंजर्स की व्याप्त समस्याओं पर की गई चर्चा*

जतारा–विदित हो कि विगत कुछ वर्षों से मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देश के दूसरे राज्यों में वन सुरक्षा में तैनात क्षेत्रीय वन अमले (वन रक्षक से लेकर रेंजर्स)  की वन माफियाओं और रेत माफियाओं द्वारा निर्मम हत्याएं करना लगातार बढ़ता जा रहा है।

जिसका जीता जागता उदाहरण राजस्थान राज्य का है जहां पर दिनांक 24/02/2025 को सोमवार की सुबह कुछ वन माफिया जो राजस्थान राज्य के राजसमंद वनमण्डल की बीतागुड़ा रेंज के वन क्षेत्र में संगठित होकर अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन कर रहे थे, जिसकी रोकथाम के लिए बीतागुड़ा रेंज के बैच 2022 के रेंज ऑफिसर श्री किशोर कुमार साहब अपने वनरक्षक के साथ मौके पर रवाना हुए वैसे ही घात लगाए बैठे वन माफियाओं के द्वारा मौके पर ही रेंजर साहब के शरीर पर रेत की ट्रॉली से भरा ट्रैक्टर चलाकर रौंद दिया जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई और साथी वनरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको तत्काल जोधपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना को अंजाम देकर वन माफिया फरार हो गए।

रेंजर साहब की  हत्या वन सुरक्षा के दौरान वन माफियाओं द्वारा की गई जिसके कारण संपूर्ण देश के वन अमले में रोष व्याप्त है।

वन सुरक्षा में शहीद हुए रेंज ऑफिसर श्री किशोर कुमार साहब की वन सुरक्षा में शहादत के लिए उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मध्य प्रदेश रेंजर्स एसोसिएशन की तरफ से अन्य संगठनों के सहयोग से कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया।

जिसके दौरान हजारों की संख्या में वन विभाग के शासकीय सेवक और दूसरे संगठनों के सैकड़ों शासकीय सेवक और पदाधिकारी उपस्थित हुए जिनके द्वारा सर्वप्रथम उपवनमंडल कार्यालय टीकमगढ़ से रेंज ऑफिस अंबेडकर चौराहा तक शांति पूर्वक विधिवत निर्धारित गणवेश (वर्दी) में शांति पूर्वक कैंडल मार्च किया गया उसके बाद अम्बेडकर साहब की प्रतिमा के पास सामूहिक रूप से पुष्प अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उक्त श्रद्धांजलि एवं कैंडल मार्च में टीकमगढ़ जिले समाजसेवी और टीकमगढ़ के संपूर्ण वन अमले के साथ अन्य संगठनों के पदाधिकारी के रूप में वन कर्मचारी संगठन जिला अध्यक्ष राजेश विक्रम सिंह,कांग्रेस कर्मचारी संगठन जिला अध्यक्ष सुखदेव मिश्रा,आजाद अध्यापक संघ जिला अध्यक्ष बृजेंद्र भदौरिया, तृतीय लिपिक कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष जैकी जैन, शिक्षक संघ  जिला अध्यक्ष मधुकर उपाध्याय, 

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला अध्यक्ष महेश अहिरवार,

वन कर्मचारी सुधार संगठन जिला अध्यक्ष घनेंद्र प्रताप खरे

एवं रेंजर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल अहिरवार के साथ साथ ओरछा, निवाड़ी, ओरछा अभ्यारण, बलदेवगढ़, टीकमगढ़ और जतारा रेंज के समस्त वन कर्मचारी उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि एवं कैंडल मार्च की समाप्ति उपरांत एम.पी.रेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशुपाल अहिरवार के द्वारा संपूर्ण भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं घटित न होने को लेकर एवं मध्यप्रदेश के वन कर्मचारियों और मध्य प्रदेश के रेंजर्स की समस्याओं और लंबित मांगों के निराकरण और बंदूक चालन के संबंध में प्रेस वार्ता की गई ।

जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वन विभाग का अग्रिम पंक्ति का वर्दीधारी वन अमला वनरक्षक से लेकर रेंजर्स तक संपूर्ण वर्दीधारी वन अमला रात दिन एवं चौबीस घंटे अपने घर परिवार से दूर न्यूनतम वेतन पर वन सुरक्षा का कार्य करने पर मजबूर और विवश है जिनके ग्रेड पे एवं वेतनमान को बढ़ाए जाने (रेंजर का ग्रेड पे 4200, डिप्टी रेंजर का ग्रेड पे 3600, वनपाल का ग्रेड पे 2800और वनरक्षक का ग्रेड पे 2400 भर्ती दिनांक से ) के लिए वर्ष 2005 से संघर्षरत हैं जिसके लिए मध्य प्रदेश शासन ने वर्ष 2018 में हड़ताल समाप्त करने के लिए लिखित में आश्वासन देने के वादे के बावजूद भी आज तक ग्रेड पे को नहीं बढ़ाया गया जबकि मध्य प्रदेश रेंजर्स एसोसिएशन ने अनेकों बार शासन प्रशासन से लिखित- मौखिक और कई बार मिलकर निवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद ग्रेड पे के लिए एसोसिएशन की तरफ से माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में रिट याचिका दायर की गई है।

इसी प्रकार वर्ष 2016 से पदोन्नति नहीं होने पर भी रिट याचिका के वाद शासन के विरुद्ध कंटेंप्ट फाइल किया गया। इसी प्रकार वन विभाग को अस्त्र शस्त्र तो दे दिए लेकिन उनके परिचालन का अधिकार नहीं दिया जिसके कारण अरबों करोड़ों रुपए में खरीदे अस्त्र शस्त्र लटेरी घटना के बाद धूल खा रहे हैं। वन अमले ने अस्त्र शस्त्र के परिचालन के दौरान सीधे तौर पर परिचालन पर हुई घटना उपरांत सीधे प्रकरण पंजीबद्ध और गिरफ्तार न करने की बात शासन के समक्ष लिखित में दी गई जिस पर आज दिनांक तक कोई एसओपी तैयार नहीं की गई। आए दिन वन माफियाओं के द्वारा वन अमले के साथ कोई न कोई घटना कारित कर दी जा रही है फिर भी उनकी सुरक्षा के प्रति शासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।



पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने “जिम्मेदार मर्दानगी अभियान”अंतर्गत कुण्डेश्वर स्थित विवाह समारोह में किया कन्यादान

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 टीकमगढ़:- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना तहत आयोजित 54 वर-वधु के जोड़ो को भगवान कृष्ण की मूर्ति एवं उपहार भेंट कर दी भावी जीवन की शुभकामनाएँ।

पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई  कुण्डेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के अवसर पर पहुंचकर विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कार्यक्रम में संपन्न किए जा रहे वैवाहिक कार्यक्रम में 54 कन्याओं का कन्यादान किया एवं वर वधु को भगवान कृष्ण की प्रतिमा व उपहार भेंट करते हुए भावी जीवन की शुभकामनाएं दी उपरोक्त वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराने बाले सभी स्टाफ से मुलाकात की एवं उन्हें कार्यक्रम सफल संपन्न कराने की बधाई भी दी ।

🔺उपरोक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम,रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय,थाना प्रभारी कोतवाली पंकज शर्मा,थाना प्रभारी देहात उप निरीक्षक अमित साहू सहित महिला शाखा के पुलिसकर्मी एवं जिला पुलिस बल टीकमगढ़ के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए ।

नवीन हैण्डपंप का खनन रहेगा प्रतिबंधित: कलेक्टर

 टीकमगढ़ जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित

            टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

इस वर्ष टीकमगढ़ जिले में अल्प वर्षा होने के कारण आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल स्त्रोतों की जल आवक क्षमता घटने की संभावना है जिसके कारण जिले में आगामी ग्रीष्म काल में संकट संभावित है। आम जनता को पेयजल एवं निस्तार हेतु जल-आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु उपाय किया जाना अति आवश्यक हो गया है। इस आशय की सूचना कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग टीकमगढ़ एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा प्रस्तुत की गई है।

अतः मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये आम जनता के लिये पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनहित में जल का दुरूपयोग रोकने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाना आवश्यक है। अतएव आगामी वर्षाकाल प्रारंभ होने की कालावधि 15 जुलाई 2025 अथवा पर्याप्त वर्षा होने तक के लिये, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने टीकमगढ़ जिले के संपूर्ण क्षेत्र एवं परिसीमा को मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है।

साथ ही आदेश दिया है कि कोई भी व्यक्ति टीकमगढ़ जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर सक्षम अधिकारी की अनुज्ञा के बगैर किसी भी प्रयोजन के लिये नवीन नलकूप खनन नहीं करेगा। अधिनियम के प्रावधान लागू होने की तिथि से कोई भी व्यक्ति पेयजल स्त्रोत तथा समस्त नदी, नालों, तालाबों बाबड़ियों आदि जल-स्त्रोतों का उपयोग सिंचाई, औद्योगिक अथवा व्यावसायिक प्रयोजन हेतु (जिसमें जिलांतर्गत संचालित समस्त निजी वाहन धुलाई सेंटर भी शामिल है) सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर पेयजल का दुरूपयोग नहीं करेगा एवं उपलब्ध पेयजल स्त्रोत/हैण्डपंप/नलकूप आदि के 150 मीटर की परिधि में निजी उद्देश्यों के लिये हैण्डपंप अथवा ट्यूबबैल खनन नहीं करेगा।

इस दौरान शासकीय विभागों द्वारा लोक हित में पेजयल हेतु नलकूपों का खनन छोड़कर, सभी प्रकार के नलकूपों के खनन प्रतिबंधित रहेंगे। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लिखित अनुशंसा पर, विशेष परिस्थितियों में व आपात्कालिक स्थिति की दशा में क्षेत्रांतर्गत अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी पेयजल हेतु निजी नलकूप खनन की अनुमति दे सकेंगे। इसके लिये क्षेत्रांतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अधिकृत किया गया है।

मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम के अधीन पारित आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर अधिनियम की धारा के तहत दण्डनीय होगा, जो दो वर्ष तक के कारावास से या 2 हजार रूपये तक के जुर्माने अथवा दोनों से दण्डनीय होगा। यह आदेश 15 जुलाई 2025 अथवा पर्याप्त वर्षा होने तक संपूर्ण टीकमगढ़ जिले में प्रभावशील होगा।

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

आलपुर आंवला नर्सरी में जतारा विधायक ने किया सामग्री वितरण

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

अग्रिम पंक्ति के वन कर्मचारियों/ग्रीन सोल्जर को  वितरित किए गए स्मार्ट फोन, हेलमेट, पानी बॉटल एवं तोलियाज

तारा विधायक के अतिथित्व ने वन समितियों को वितरित की गई स्ट्रीट लाइट ,फर्श एवं सोलर पैनल सामग्री

टीकमगढ़:- मध्य प्रदेश शासन वन विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त फील्ड स्टॉफ/अग्रिम पंक्ति के ग्रीन सोल्जर को उनकी तकनीकी दक्षता बढ़ाने और उनको संचार के साधन मुहैया कराने के लिए स्मार्ट फोन संपूर्ण मध्य प्रदेश में दिए जा रहे हैं।।

जिसके तारतम्य में दिनांक 20/02/2025 को मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधानसभा आश्वासन समिति के अध्यक्ष जतारा विधान के क्षेत्रीय विधायक हरिशंकर खटीक के मुख्य अतिथित्व में वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत आलपुर आंवला नर्सरी में समस्त वन अमले को 50 नग स्मार्ट फोन, 50 नग तौलिया,50 नग मिल्टन की पानी बॉटल और 50 नग हेलमेट वितरित किए गए।

साथ ही वन समितियों को लाभांश की राशि से सोलर पैनल, स्ट्रीट लाइट और फर्श का वितरण आलपुर और इटायली वन समितियों को जतारा विधायक के द्वारा किया गया।

उक्त सामग्री वितरण के दौरान उपस्थित वन अमले और वन समितियों के सदस्यों और ग्रामीणों को जतारा विधायक के द्वारा चलाई जा रही शासन की योजना से अवगत कराया गया।

सामग्री वितरण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जतारा विधायक के द्वारा वन परिक्षेत्र जतारा के रेंजर शिशुपाल अहिरवार की सराहना करते हुए आगे ऐसे ही कार्यक्रम किए जाने का अनुरोध किया गया।

 वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत सामग्री वितरण कार्यक्रम में जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह एवं रघुवीर राजपूत, जतारा नगरपालिका उपाध्यक्ष रिंकू पठान, विधायक जतारा के निज सहायक एन आर घोष, इटायली वन समिति अध्यक्ष, इटाइली सरपंच, आलपुर वन समिति अध्यक्ष मिथिलेश यादव, खरगूपुरा सरपंच भजन लाल के साथ साथ उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ मनीषा बघाड़े, जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार एवं जतारा रेंज का सम्पूर्ण वन अमला , समस्त पत्रकार और वन समिति के सदस्यों के साथ साथ ग्रामीण मौजूद रहे।

रविवार, 16 फ़रवरी 2025

गरीब तबकें व मध्यम वर्ग को विकास की मुख्य धारा में लाता यह केंद्रीय बजट 2025 - दिलीप अहिरवार

केंद्र की योजनाओं से लाभ पाकर आतमनिर्भर युवा वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रहा है - सरोज राजपूत 

केंद्रीय बजट 2025 -26 की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न            

            टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। आज टीकमगढ़ के भाजपा कार्यालय पर केंद्रीय बजट 2025 -26 की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी व प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि केंद्रीय बजट 2025- 26 को लेकर यह महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें वक्ता के रूप में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन में पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत , विवेक चतुर्वेदी, पूरन चंद लोधी, मनोज देवलिया, हर्षेश सोनी मुख्य रूप से उपस्थिति रहे ।

 पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025- 26 नई सौगातें लेकर आया है, जिसमें सभी वर्गों के लिए जनहितकारी योजनाएं समाहित है। जिसमें गरीब तबकें व मध्यम वर्ग को राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था में सबसे तेजी से बढ़ाने वाली अर्थव्यवस्था है। पिछली 10 वर्षों में मोदी सरकार के विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है।

 युवा, अन्नदाता और नारी पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विकास के उपाय प्रस्तावित किए गए हैं। लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और मांग,विकसित भारत की ओर हमारी यात्रा में प्रमुख सहायक स्तंभ है। मध्यम वर्ग भारत के विकास को शक्ति प्रदान करता है। मध्यम वर्ग के लिए सरकार ने समय-समय पर उनके कर के बोझ को काम किया है, 2014 के ठीक बाद, शून्य कर स्लैब को बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दिया गया जिसे 2019 में बढ़ाकर ₹5 लाख और 2023 में ₹7 लाख कर दिया गया। नई व्यवस्था के अंतर्गत 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा। 

वेतन भोगी वर्ग के लिए 12.5 लाख की वार्षिक आय तक कोई आयकर लागू नहीं है क्योंकि वेतन भोगी वर्ग को 75,000 रुपए का मानक कटौती लाभ उपलब्ध है। 50 लाख रुपए की आय वाले व्यक्ति को भी 1,10,000 रूपए का लाभ मिलेगा। सरकार प्रधानमंत्री धन-धन्य कृषि योजना शुरू करेगी राज्यों के साथ साझेदारी में, इस योजना के अंतर्गत कम उत्पादकता, मध्यम फसल सधनता और औसत से कम रन मानकों वाले  100  जिले शामिल होंगे। इससे 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। तुअर, उड़द और मसूर पर विशेष ध्यान देते हुए 6 साल का दुल्हनों में आत्मनिर्भरता मिशन शुरू करेगी। राज्यों के साथ साझेदारी में एक व्यापक बहु- क्षेत्रीय'ग्रामीण समृद्धि और लचीलापन' कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसी कौशल, निवेश, प्रौद्योगिकीऔर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के माध्यम से कृषि में अल्प- रोजगार की समस्या का समाधान किया जाएगा। सरकार गिग वर्कर के पहचान पत्र और ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था करेगी। 

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गिग वर्करों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी। इस उपाय से लगभग एक करोड़ गिग वर्करों को सहायता मिलने की संभावना है। सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के लिए ऋण सीमा को 5 करोड रुपए से बढ़ाकर 10 करोड रुपए किया गया है, जिससे अगले 5 वर्षों में 1.5 लाख करोड रुपए का अतिरिक्त ऋण उपलब्ध होगा। पर्यटन क्षेत्र में शीर्ष पांच पर्यटन स्थल भारत में रोजगार आधारित विकास को चुनौती मोड के माध्यम से राज्यों के साथ साझेदारी में विकसित किया जाएगा। रोजगार आधारित विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए आतिथ्य प्रबंधन संस्थानों सहित हमारे युवाओं के लिए गहन कौशल विकास कार्यक्रमों का आयोजन करना व होम स्टे के लिए मुद्रा ऋण उपलब्ध कराना। एमएसएमई को उन्न दक्षता, तकनीकी उन्नयन और पूंजी तक बेहतर पहुंच प्राप्त करने में मदद करने के लिए, सभी मामी के वर्गीकरण के लिए निवेश और टर्नओवर सीमा को क्रमशः 2.5 और 2 गुना तक बढ़ावा दिया जाएगा। वर्तमान में सीमा शुल्क अधिनियम 1962 अंनतिम मूल्यांकन को अंतिम रूप देने के लिए कोई समय सीमा प्रदान नहीं करता है। जिससे अनिश्चितता और व्यापार की लागत बढ़ जाती है। 

व्यापार करने में आसानी को बढाबा देने के उपाय के रूप में, सरकार ने अंनतिम मूल्यांकन को अंतिम रूप देने के लिए 2 साल की समय सीमा तय की है जिसे 1 साल तक बढ़ाया जा सकता है। बजट सत्र में नया आयकर विधेयक पेश किया जाएगा, नया आयकर विधायक अधिक स्पष्ट होगा और इसमें अध्यायों और शब्दों दोनों के संदर्भ में वर्तमान कानून की तुलना में लगभग 50 परसेंट कम पाठ होगा। करदाताओं और कर प्रशासन के लिए इसे समझना आसान होगा,जिससे कर निश्चितता और मुकदमे बाजी में कमी आएगी। कृषि विकास और ग्रामीण विकास में सुधार करते हुए मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणनमें सुधार के लिए बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी व उच्च उपज वाले बीजों पर राष्ट्रीय मिशन लॉन्च किया जाएगा। सरकार उधम पोर्टल पर पंजीकृत सूक्ष्म उद्यमों के लिए ₹5 लाख की सीमा वाले कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड शुरू करेगी,पहले वर्ष में ऐसे 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे। सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 कार्यक्रम यह योजना देश भर में 8 करोड़ से अधिक बच्चों, एक करोड़ गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करने वाली माताओं तथा आकांक्षी जिलों और पूर्वोत्तर क्षेत्र में लगभग 20 लाख किशोरियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करती है, पोषण सहायता के लिए लागत मानदंडों को उचित रूप से बढ़ाया जाएगा। अगले 5 वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएगी। भारतीय भाषा पुस्तक योजना स्कूलऔर उच्च शिक्षा के लिए भारतीय भाषाओं की पुस्तकों को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराने के लिए एक नई पहल शुरू की जाएगी। कृत्रिम बुद्धिमत्ता में उत्कृष्टता केंद्र शिक्षा के लिए 500 करोड रुपए की कुल परिव्वय के साथ एक कॉलेज स्थापित किया जाएगा। अगले 3 वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर स्थापित करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। 

सरकार राज्यों द्वारा बिजली वितरण सुधारो और अंतर -राज्जीय पोषण क्षमता में सुधार को प्रोत्साहित करेगी।इसमें बिजली कंपनी की वित्तीय सेहत और क्षमता में सुधार होगा। इन सुधारो के आधार पर राज्यों को जीएसडीपी का 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त उधार लेने की अनुमति दी जाएगी। अगली 10 वर्षों में 120 नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय संपर्क बनाने और चार करोड़ यात्रियों को ले जाने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू की जाएगी। जुलाई बजट में घोषित निजी क्षेत्र संचालित अनुसंधान,विकास और नवाचार पहल को लागू करने के लिए 20 हजार करोड रुपए आवंटित किए गए हैं। राष्ट्रीय भू स्थानिक मिशन शुरू करेंगे आधारभूत भू स्थानिक अवसंरचना और डेटा का विकास करना है। हस्तशिल्प की निर्यात को सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने निर्यात की समयाविधि 6 महीने से बढ़ाकर 1 वर्ष कर दी गई है। ग्रामीण क्रेडिट स्कोर विकसित करेंगेयह स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की   ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक ढांचा तैयार करेगा। साथ ही राज्यों का निवेश मित्रता सूचकांक 2025 में लॉन्च किया जाएगा। 

सरकार ने 1 अप्रैल 2030 सेपहले नियमित होने वाली स्टार्टअप्स को लाभ उपलब्ध कराने के लिए स्टार्टअप्स के निगमन की अवधि को 5 वर्ष तक बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। सात टैरिफ दरें हटाई गई, यह 2023- 24 के बजट में हटाई गई सात तारीक दरों के अतिरिक्त है इसके बाद शून्य दर सहित केवल आठ टेरिफ दरें शेष रहेगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर कर कटौती की सीमा वर्तमान 50 हजार से दुगनी करके एक लाख रुपए की जा रही है ‌। भाजपा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ-साथ अंतिम छोर तक के व्यक्ति व सभी वर्गों के लिए यह बजट सौगातें लाया है, सर्व समावेशी विकास के स्वर्णिम अध्याय में बजट मील का पत्थर साबित होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष  सरोज राजपूत ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता आम जनमानस में गरीब व्यक्ति तक भाजपा शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत 2047 विजन का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है, केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की योजनाओं हर कोई लाभान्वित है और युवा वर्ग निकलकर आत्मनिर्भर बनते हुए वैश्विक मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन दिख रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के समाप्त होने के पश्चात आर्थिक प्रकोष्ठ के हर्षेश सोनी के नेतृत्व में भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और शहर के वरिष्ठ प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में केंद्रीय बजट पर प्रबुद्ध सम्मेलन किया गया जिसमें लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय बजट 2025 का स्वागत किया।

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

मातृधाम छिपरी में 17 से होगा भव्य महाशिवरात्रि उत्सव

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

कलेक्टर एवं एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण


 टीकमगढ़  । जिले के लिधौरा तहसील के मातृधाम (छिपरी) में 17 से 26 फरवरी तक महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय और एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समारोह की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

ज्ञातव्य है कि रावतपुरा सरकार महाराज की पावन जन्म स्थली मातृधाम (छिपरी) में महाशिवरात्रि उत्सव आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में आश्रम सेवकों ने बताया कि मां शारदा पहाड़ी पर 17 से 23 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा और 23 से 26 फरवरी तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 

इस दौरान जतारा एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, तहसीलदार अजय कुमार झा, थाना प्रभारी जीएस बाजपेई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जतारा विधानसभा में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस महासचिव किरण अहिरवार ने कलेक्टर को लिखा पत्र

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 टीकमगढ़ ।  पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस महासचिव किरण अहिरवार ने जतारा विधानसभा में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर  कलेक्टर को लिखा पत्र लिखा है । उन्होंने टीकमगढ़ कलेक्टर से आग्रह किया है कि भ्रष्टाचार में शामिल कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाए और काफी समय से एक ही स्थान पर जमे कर्मचारियों को हटाया जाए।

अन्य मांगों में यह भी शामिल है।

1. अवैध शराब गांव-गांव में बिकना कर्मचारियों के शह से बिक रही हैं।

2. अवैध रेत उत्खनन सबसे ज्यादा जतारा विधानसभा में हो रहा है। साढ़े चार वर्षो से रेत खनन का टेन्डर नही हुआ आखिर किसके शह से टेन्डर नही हो पा रहा है और अवैध रेत उत्खनन जारी है। नाममात्र कर अदाकदा कुछ टैªक्टर ट्रंालियां को पकड़कर खानापूर्ति कर्मचारी जरुर कर लेते है।

3. नल जल योजना में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है, ठेकेदारों से मिलकर अधिकारी, कर्मचारी नल जल योजना को पलिता लगा रहे हैं।

4. मनरेगा का काम मजदूरों से होना चाहिए, काम हो रहा है जेसीबी मशीन से। मनरेगा में भी सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हो रहा है।

5. पुलिस कर्मचारी आखिर गरीबों को ही क्यो परेषान करते है। जगह-जगह चेकिंग के नाम से अवैध वसूली करना और अधिकारियों के जेब भरना। पुलिस कर्मचारी कई वर्षो से एक ही थानों और चैकियों में पदस्थ है इनका स्थानातरण अन्य जगह क्यों नही होता किसके संरक्षण में पदस्थ है। 

6. तहसील और जनपदों में गरीब, आमजन के आसानी से काम नही होते है। तहसील स्तर एंव विभागों में कई वर्षो से पदस्थ कर्मचारियों का स्थानातरण क्यो नही होता है। क्योकि इनको संरक्षण मिला है और अंगद के पांव की तरह जमें है। सैयां भये कोतवाल, अब डर काहे का।

      अतः निवेदन करना चाहूंगी कि टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा में व्यप्त भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों एंव कई वर्षो से पदस्थ कर्मचारियों पर कार्यवाही करने एंव बिगड़ी हुई व्यवस्था पर अंकुष लगाने की कृपा करेगें। 

                                                                               

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को बिना बाधा के मिले, यह सुनिश्चित किया जायेगा: कलेक्टर श्रोत्रिय

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

जिले में पर्यटन की काफी संभावानायें हैं

कलेक्टर श्रोत्रिय ने मीडिया प्रतिनिधियों से की सौजन्य चर्चा

टीकमगढ़।  कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों से सौजन्य चर्चा की। कलेक्टर श्रोत्रिय ने सर्वप्रथम सभी मीडिया प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया तथा जिले के विकास एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की।

मीडिया कार्यशाला में कलेक्टर श्रोत्रिय ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को समय पर बिना बाधा के मिले, यह सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की व्यवस्थायें सुदृढ़ हों, नामांतरण, बटवारे, सीमांकन समय-सीमा में हो, यह सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में जो भी विकास परियोजनायें चल रही हैं उनका लाभ जिलेवासियों को शीघ्र मिल सके, इसके लिये जो भी बाधायें आ रही हैं उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवायें बेहतर हों, नगरीय निकायों में साफ-सफाई बेहतर हो, इसके लिये कार्य किया जायेगा।

तत्पश्चात कलेक्टर श्रोत्रिय ने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि शासन की राजस्व सहित समस्त योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे, यह हमारी प्राथिकता है। इसके लिये जिले में पदस्थ तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि वे शिविरों का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत आधार लिंकिंग का कार्य पूर्ण करायें। इस हेतु निर्धारित तिथियों पर पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य अमले द्वारा शेष सभी पात्र हितग्राहियों के मोबाईल से आधार लिंकिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आधार लिंकिंग हो जाने से वंचित किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

कलेक्टर श्रोत्रिय ने कहा कि जिले में पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनायें हैं। उन्होंने बताया कि महेन्द्र सागर तालाब पर प्राचीन तालकोठी भवन का निरीक्षण किया, जिसमें तलघर में प्रचीन पुस्ताकालय है, जिसे व्यवस्थित कर प्रदेश का उत्कृष्ट पुस्ताकलय बनाने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिये उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, गणमान्यजनों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर इसके संबंध में कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में पयर्टन से रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही जिले में औद्योगिक विकास के लिये भी प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर  लोकेन्द्र सिंह सरल, डिप्टी कलेक्टर अंजली शर्मा, जिला जनसंपर्क अधिकारी शेफाली तिवारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम डॉ पी.के.माहौर सहित संबंधित अधिकारी, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।I

बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

वनपरिक्षेत्र जतारा : अतिक्रमण के विरुद्ध फिर शुरू हुई बुलडोजर कार्यवाही

 


खेत में लगी फसलों को जेसीबी से किया गया नष्ट

ग्राम बननेबुजुर्ग गांव के नजदीक बीट कररई के कक्ष क्रमांक पीएफ- 304 ए में व्याप्त वर्षों पुराने अतिक्रमण को हटाने जतारा रेंजर का फिर चला बुलडोजर

Aapkedwar news– अजय अहिरवार 

 जतारा–मुख्य वन संरक्षक छतरपुर और  वन मंडल अधिकारी एवं उपवनमंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में वर्षों पुराने अतिक्रमण को बेदखल करने की कार्यवाही की प्रक्रिया के तहत सर्वप्रथम अतिक्रमणकारियों को पूर्व से किए गए अतिक्रमण के लिए दर्ज वन अपराध और कार्य आयोजना में अतिक्रमण का उल्लेख होने पर विधिवत अतिक्रमणकारियों को भारतीय वन अधिनयम 1927 की धारा 80(अ) के तहत अतिक्रमण बेदखली के नोटिस जारी कर पर्याप्त समय देने पर अतिक्रमण नहीं हटाने पर पुनः धारा 80 के साथ साथ 82 की कार्यवाही  किए जाने हेतु नोटिस जरी किए गए परन्तु अतिक्रमणकारियों द्वारा आए दिन वन विभाग से लड़ाई झगड़ा कर वन सुरक्षा और वानिकी कार्यों को करने से रोका जाकर अतिक्रमण को बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे जिसके तहत दिनांक 12/02/2025 को विधिवत पुलिस एवं प्रशासन से सहयोग प्राप्त करते हुए वन मंडल टीकमगढ़ के संपूर्ण वन अमले के सहयोग से वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के नेतृत्व में बीट कररई के कक्ष क्रमांक पी- 304 ए में जेसीबी मशीनों की सहायता से बेदखली की कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणकारियों की बागड़ और खेतों में लगी फसल को उजाड़कर मौके से बेदखल किया गया।

और उसके बाद उन सभी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नामजद नवीन वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर 15- 20 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

उक्त अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही में वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के साथ साथ वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ एवं बलदेवगढ़ का वन अमला और पुलिस बल मौजूद रहा।

वनपरिक्षेत्र जतारा में अतिक्रमण के विरुद्ध फिर शुरू हुई बुलडोजर कार्यवाही

खेत में लगी फसलों को जेसीबी से किया गया नष्ट

ग्राम बननेबुजुर्ग गांव के नजदीक बीट कररई के कक्ष क्रमांक पीएफ- 304 ए में व्याप्त वर्षों पुराने अतिक्रमण को हटाने जतारा रेंजर का फिर चला बुलडोजर

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ :- मुख्य वन संरक्षक छतरपुर और  वन मंडल अधिकारी एवं उपवनमंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में वर्षों पुराने अतिक्रमण को बेदखल करने की कार्यवाही की प्रक्रिया के तहत सर्वप्रथम अतिक्रमणकारियों को पूर्व से किए गए अतिक्रमण के लिए दर्ज वन अपराध और कार्य आयोजना में अतिक्रमण का उल्लेख होने पर विधिवत अतिक्रमणकारियों को भारतीय वन अधिनयम 1927 की धारा 80(अ) के तहत अतिक्रमण बेदखली के नोटिस जारी कर पर्याप्त समय देने पर अतिक्रमण नहीं हटाने पर पुनः धारा 80 के साथ साथ 82 की कार्यवाही  किए जाने हेतु नोटिस जरी किए गए परन्तु अतिक्रमणकारियों द्वारा आए दिन वन विभाग से लड़ाई झगड़ा कर वन सुरक्षा और वानिकी कार्यों को करने से रोका जाकर अतिक्रमण को बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे जिसके तहत दिनांक 12/02/2025 को विधिवत पुलिस एवं प्रशासन से सहयोग प्राप्त करते हुए वन मंडल टीकमगढ़ के संपूर्ण वन अमले के सहयोग से वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के नेतृत्व में बीट कररई के कक्ष क्रमांक पी- 304 ए में जेसीबी मशीनों की सहायता से बेदखली की कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणकारियों की बागड़ और खेतों में लगी फसल को उजाड़कर मौके से बेदखल किया गया।

और उसके बाद उन सभी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नामजद नवीन वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर 15- 20 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

उक्त अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही में वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के साथ साथ वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ एवं बलदेवगढ़ का वन अमला और पुलिस बल मौजूद रहा।

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025

साइबर क्विज,साइबर स्लोगन,साइबर चित्रकला” प्रतियोगिता आयोजित

            टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 


प्रतियोगिता के विजेता को चंदेरा थाना प्रभारी नीतू खटीक द्वारा किया गया पुरस्कृत

कार्यक्रमों में साइबर सुरक्षा की सावधानी रखने हेतु “साइबर शपथ” भी दिलवाई गई

उपस्थित विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के पंपलेट समझाइस देते हुए वितरित भी किए गए

टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में “सेफ क्लिक “ अभियान अंतर्गत गत दिवस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्कूलों के विद्यार्थियों की “साइबर क्विज,साइबर स्लोगन,साइबर चित्रकला” प्रतियोगिता  आयोजित कराई ।

पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में दिनांक 01.2.25 से 11.2.25 तक साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं जागरूकता  हेतु व्यापक स्तर पर विशेष अभियान *सेफ क्लिक* चलाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु आज से 11 दिवसीय संचालित “सेफ क्लिक अभियान” में कार्ययोजना अनुसार दिनांक 11/02/2025 को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में स्कूलों में विद्यार्थियों की “साइबर क्विज,साइबर स्लोगन,साइबर चित्रकला ” प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं विजेताओं को संबंधित थाना प्रभारी द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया ।

प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी जिसमें साइबर क्राइम में दिन प्रतिदिन क्या बदलाव आ रहे हैं के संबंध में विस्तार से समझाया एवं सोशल मीडिया पर पर अनजान वीडियो कॉल,लिंक को एक्सेस न करने की अपील करते हुए आवश्यक सुरक्षा टिप्स दिए एवं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय विशेष सावधानी रखने हेतु आगाह किया गया साथ ही अनजान नंबर से आए संदेश पर जांच करने के पश्चात ही विश्वास करें ।जब भी कोई साइबर अपराध होता है तो तत्काल साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट दर्ज कराए ।

उक्त कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु पंपलेट वितरित कर आवश्यक समझाइस दी गई ।

कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानियों हेतु “साइबर शपथ” भी दिलाई गई ।

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल जतारा प्रखंड ने लैंड जिहाद को लेकर एस डी एम को दिया ज्ञापन

              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:-जतारा नगर में असामाजिक तत्वों द्वारा लैंड जिहाद एवं शासकीय भूमि पर लगातार अवैध कब्जे किये जा रहे है, जिसको लेकर विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया । 

यह हैं मांगे 

  • दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर बसस्टेण्ड जतारा के पीछे उद्यानिकी विभाग की जो भूमी है उस पर विधार्मी तत्वो द्वारा लगातार अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसका खसरा नं. 555 दर्ज है, एवं पीछे साईड की बांउडी असामाजिक तत्वो द्वारा तोड़ दी गई है।
  •  चंदेरा तिगेला के समीप वन विभाग की भूमि पर मजरों के नाम पर लगातार अवैध पक्का निर्माण कर वन विभाग की भूमि पर कब्जा किया गया, जिसे कब्जा मुक्त किया जाए।
  •  अदालत के बगल में जो मजार स्थित है, उसकी जो बांउड्री है, वह शासकीय रिकार्ड में दर्ज रकवे से ज्यादा में बनी हुई है, जितना भी अवैध निर्माण हो उसे हटाया जाए।
  • जतारा थाने की जो भूमि है वह शासकीय रिकार्ड में थाने के नाम पर दर्ज है, उक्त भूमि पर जिहादी तत्वों द्वारा पूर्व में अवैध मजारों का निर्माण किया गया था। जिसकी जांच कर उक्त अवैध मजारो को हटाया जाए।
  • कुण्ड पहाड़ी मंदिर के सामने चंदेल कालीन मड़ में अवैध मजार का निर्माण असामाजिक तत्वों द्वारा कर लिया गया है।

बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने उक्त अवैध कब्जो एवं निर्माण को हटाये जाने को लेकर  7 दिवस के अंदर हटाया जाए, अन्यथा विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल एवं समस्त हिन्दु समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी समस्त जिम्मेवारी शासन प्रशासन की रहेगी ज्ञापन का वचन प्रखंड संयोजक बजरंगदल भरत अग्रवाल द्वारा किया गया ज्ञापन  मै विहिप के द्वय जिला उपाध्यक्ष नीतिराज सिंह  , बंशी नामदेव  , विहिप प्रखंड अध्यक्ष मनोहर घोष ,प्रखंड मंत्री अजय अग्रवाल , मंगल रैकवार , अंशुल चतुर्वेदी , संजीव घोष , विशाल प्रजापति , गज्जू रैकवार , आशीष राय ,वंश ठाकुर , अज्जू यादव , नवल रैकवार , संजू सोनी, संजय गोस्वामी, देव परिहार बिप्पू कटारे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को बताए तनाव मुक्त रहने के टिप्पस

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। आज जिले के स्कूलों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत की मुख्य उपस्थिति में छात्र- छात्राओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल ढ़ोगा पर सुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र छात्रों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने को कहा, उन्होंने कहा कि पढ़ाई का व्यक्ति पर मानसिक और शारीरिक तनाव नहीं रहना चाहिए , बच्चों की स्किल बेस्ड शिक्षा पर हमें विशेष ध्यान देना है। माता - पिता को भी अपने बच्चों का उत्साह वर्धन करना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने स्कूली छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा कोई अंतिम कड़ी नहीं है इसलिए परिणाम आने पर कोई हताश न हो बल्की उत्साह पूर्वक दुबारा लगन मेहनत करें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल की छात्र- छात्राएं, शिक्षा विभाग से पाराशर सर, स्कूल स्टाफ, भाजपा महामंत्री आशुतोष भट्ट, मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी, पूनम अग्रवाल, सुशीला राजपूत, रिंकी भदौरा मीरा खरे, रीना श्रीवास्तव, अभिषेक सोनी,हनी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Featured Post

मुंह में राम, बगल में छुरियां आखिर क्यों ?

  मेरे तमाम पाठक मश्विरा देते हैं कि मुझे अब भाजपा और मोदी जी को बख्श देना चाहिए ,क्योंकि ये दोनों मुझे बीमार कर सकते है।  ऐसे मित्रों को मै...