निवाड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
निवाड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

गैस सिलेंडर में लगी आग परिवार के 4 सदस्य आग की चपेट में

प्रवेश प्रजापति

 ओरछा तहसील के अंतर्गत ग्राम राधापुर में सुबह के समय खाना बनाते वक्त अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई घटना ग्राम राधापुर निवासी मनीराम के घर हुई है सुबह के वक्त मनीराम की पत्नी गैस सिलेंडर पर खाना पका रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई जिसके चलते घर में रखे सामान बा कपड़े जलकर राख हो गए साथ ही आग से बचने के लिए घर निकलते समय परिवार के 4 सदस्य आग की चपेट में आ गए मनीराम एवं परिवार के सदस्यों द्वारा ओरछा तहसीलदार को आवेदन देकर घटना की यथास्थिति जांच कराकर मदद की गुहार लगाई है

रविवार, 25 सितंबर 2022

मूसलाधार वर्षा : ओरछा की पूर्व चेयरमैन रामकली गौड़ का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

 प्रवेश  प्रजापति सागर संभाग हेड AD News 24

निवाड़ी l जिले में हो रही लगातार मूसलाधार वर्षा के चलते कई ग्रामों में कच्चे मकान ढहने की खबर सामने आ रही है इसी के चलते नगर परिषद ओरछा की पूर्व चेयरमैन रह चुकी श्रीमती रामकली गौड़ गुंदरई वार्ड क्रमांक 14 में मूसलाधार वर्षा होने के कारण रामकली का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है रामकली ने मध्यप्रदेश शासन से अपील एवं गुजारिश करते हुए कहां है की मकान की जांच करके उचित सहायता दिलाने की कृपा करें ताकि महिला अपने


मकान को रहने योग्य बना सके मौके पर वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद एडवोकेट श्याम लाल, मिथुन कुशवाहा, हेमंत कुशवाहा एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

बच्चों ने घुमा ओरछा सैंचुरी तुंगारण वन संपदा की जानकारी हासिल की

   प्रवेश प्रजापति सागर संभाग हेड AD News 24

निवाडी। ग्राम पंचायत लाडपुरा खास के सभी बच्चो को वन अध्यक्ष सप्पु पांडेय और वन विभाग अधिकारियों  के साथ सभी बच्चो को ओरछा सैंचुरी तुंगारण में घुमाया और वन संपदा ,वन प्राणियों के बारे बच्चो को पढ़ाया गया साथ ही उन्हें समझाया भी गया जिससे बच्चो  को वन सपदा के बारे अच्छी जानकारी मिली।

शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021

सभी प्रत्याशी आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन करें: प्रेक्षक

प्रवेश  प्रजापति सागर संभाग हेड AD News 24

निवाड़ी।विधानसभा क्षेत्र-45 पृथ्वीपुर उप निर्वाचन-2021 हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. अमित सैनी तथा व्यय प्रेक्षक श्री मजहर अकरम तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की उपस्थिति में आज निवाड़ी जिले की विधानसभा क्षेत्र-45 पृथ्वीपुर उप निर्वाचन के राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों को उप निर्वाचन 2021 के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के लिये बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभ्यर्थियों/राजनैतिक दलों को निर्वाचन के दौरान क्या करें एवं क्या नहीं करें के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एसके अहिरवार, आरओ पृथ्वीपुर सुश्री अंकिता जैन संबंधित अधिकारी तथा राजनैतिक दलों के सदस्य/अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

बैठक के प्रेक्षक ने बताया कि सभी प्रत्याशी आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन करें। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय एवं सभी अधिकारी आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को हर स्तर पर सहयोग करेंगे लेकिन नियम विरूद्ध कोई भी कार्य किया जायेगा तो उस पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय सेवक एवं अभ्यर्थी/राजनैतिक दल स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में अपना योगदान दें।

स्वीप कार्यक्रम के तहत मत दाताओं को किया जागरूक

 प्रवेश  प्रजापति सागर संभाग हेड AD News 24

निवाड़ी।विधानसभा क्षेत्र-45 पृथ्वीपुर उप निर्वाचन-2021 में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार पृथ्वीपुर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को बताया जा रहा है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता का मतदान करना आवश्यक है। मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम अन्तर्गत आज विभिन्न ग्रामों में अनेक गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें 30 अक्टूबर 2021 को विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की।

निवार्चन कार्य में लापरवाही करने पर 20 कर्मचारी निलंबित

 प्रवेश  प्रजापति सागर संभाग हेड AD News 24

 निवाड़ी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने आज निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर 20 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

   ज्ञातव्य है कि श्री शिवराज सिंह परमार सहायक मिट्टी परीक्षण स्केल-2, शिवाजी राव माने उप पंजीयक ग्रेड-3 जिला पंजीयक कार्यालय, राम प्रकाश अर्धुव सहायक शिक्षक, राजेन्द्र प्रसाद यादव, पुरूषोत्तम कुमार मोहता हैड क्लर्क-2, साकेत गोस्वामी लेखापाल-1, नंद लाल राय सहायक ग्रेड-2, प्रदीप कुमार पहारे पटवारी ग्रेड-3, विमलेश खटीक अवर श्रेणी लिपिक ग्रेड-3, लखन लाल अहिरवार पटवारी ग्रेड-3, सुंदरभान शर्मा लिपिक विद्युत विभाग पलेरा, सतीष राजपूत प्रा. शिक्षक, हरीश अहिरवार प्रा. शिक्षक, संजीव त्रिपाठी पंचायत समन्वयक ग्रेड-3, प्रेम नारायण यादव पटवारी ग्रेड-3, रामप्रकाश अहिरवार सहायक शिक्षक, देवानंद विश्वकर्मा सुपरवाईजर ग्रेड-3, उमेश विश्वकर्मा पटवारी, बालकिशन मौर्या कार्या. ग्रामीण यां. विभाग तथा ओमप्रकाश परदेशी मा. शिक्षक को उप निर्वाचन 2021 विधानसभा क्षेत्र-45 पृथ्वीपुर का प्रशिक्षण दिये जाने हेतु आदेशित किया गया था, लेकिन उक्त कर्मचारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Featured Post

सिंधिया स्कूल में “वर्ल्ड अर्थ डे” के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित

रविकांत दुबे जिला प्रमुख   ग्वालियर । सिंधिया स्कूल, ग्वालियर में आज “वर्ल्ड अर्थ डे” के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम विद...