महाराष्ट्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
महाराष्ट्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025

आरकेएल गॅलेक्सी स्कूलचा विद्यार्थी ओजासवी गांधी यांनी 2 डी डिझाइन स्पर्धेत राजा रवी वर्माचा पुरस्कार जिंकला

 


देशाच्या मुलींनी हे सिद्ध केले आहे की जर एखादी इच्छा असेल तर कोणतेही काम कठीण नाही आणि जर कोणतेही काम खरे समर्पण आणि कठोर परिश्रम करून केले गेले तर कोणताही अडथळा ध्येय थांबवू शकत नाही. हे सिद्ध झाले आहे की ग्वाल्हेरमध्ये जन्मलेल्या आणि पुण्यात शिकलेला ओजासवी गांधी.

पुणे मेट्रोपॉलिटन नगरपालिका बालगंधर्व रंगमंदिर येथे आयोजित तिसर्‍या राष्ट्रीय स्तरावरील कलाकृती प्रदर्शन, आरकेएल गॅलेक्सी स्कूलचे 7th व्या वर्गातील विद्यार्थी ओजस्वी गांधी यांनी 2 डी डिझाइन स्पर्धेत महान कलाकार राजा रवी वर्मा 2 वेळा पुरस्कार जिंकून हे सिद्ध केले.

ओजासवी गांधी यांनी त्यांची आई निकिता गांधी आणि वडील कमल गांधी यांना हे श्रेय दिले आहे.






आरकेएल गैलेक्सी स्कूल की छात्रा ओजस्वी गांधी ने 2डी डिजाइन प्रतियोगिता में जीता राजा रवि वर्मा का पुरस्कार

 देश की बेटियों ने हर क्षेत्र में यह साबित कर दिखाया है कि यदि चाह हो तो कोई काम मुश्किल नहीं है और यदि सच्ची लगन और परिश्रम से कोई भी काम किया जाए तो कोई भी बाधा लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकती। यह  साबित कर दिखाया है ग्वालियर में पैदा हुई और पुणे में अध्ययनरत ओजस्वी गांधी ने ।

पुणे महानगर पालिका बालगंधर्व रंगमंदिर में अयोजित तीसरी राष्ट्रीय स्तरीय कलाकृति प्रदर्शनी आरकेएल गैलेक्सी स्कूल की 7वीं कक्षा की छात्रा ओजस्वी गांधी ने 2डी डिजाइन प्रतियोगिता में 2 बार महान कलाकार राजा रवि वर्मा का पुरस्कार जीतकर यह साबित कर दिया ।

ओजस्वी गांधी ने इसका श्रेय अपनी माँ निकिता गांधी और पिता कमल गांधी को दिया है ।




 

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

कोरोना की तीसरी लहर नागपुर में, पाबंदियों का ऐलान कभी भी

नागपुर । भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इस बीच कोविड़-19 की तीसरी लहर की दस्तक महाराष्ट के नागपुर में हो गयी है। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने दी है और संकेत दिये हैं कि स्थानीय प्रशासन जल्द ही संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिये पाबंदियों का ऐलान कर सकता है।

दरअसल, कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने हाल ही में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की थी, जिसमें राजस्व, पुलिस और स्वास्थ्य सहित कई सरकारी विभागों के सीनियर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद नितिन राउत ने बताया कि नागपुर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अपने पैर जमा चुकी है। क्योंकि 2 दिनों में डबल फिगर में सक्रमण के मामले देखे गये हैं।


शनिवार, 26 जून 2021

महाराष्ट्र: डेल्टा प्लस के चलते नागपुर में 28 जून से नई पाबंदियां, शाम 4 बजे बंद होंगी दुकानें, मॉल बंद रहेंगे

नागपुर । नगर निगम ने शनिवार को फैसला किया कि वह डेल्टा प्लस संक्रमण को देखते हुए 28 जून से शहर में अनलॉकिंग की लेवल-3 पाबंदियां लगाएगा। इसमें आवश्यक व गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानों का समय चार घंटे कम किया जा रहा है। ये शाम चार बजे बंद हो जाएंगी, जबकि मॉल्स, मल्टीप्लेक्स व थिएटर बंद रहेंगे।

नए सिरे से पाबंदियों का आदेश नागपुर निगमायुक्त राधाकृष्णन बी. ने जारी किया। उन्होंने कहा कि डेल्टा प्लस वैरिएंट वर्तमान में चिंताजनक स्वरूप है, इसलिए नागपुर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 28 जून से लेवल-3 पाबंदियां लगाने का फैसला किया है। 

डेल्टा प्लस के रूप में तीसरी लहर आने की आशंका पैदा हो गई है। ऐसे में केंद्र सरकार ने राज्यों को सतर्क करना शुरू कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आठ राज्यों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर डेल्टा प्लस से निपटने की तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। टेस्टिंग, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन (टीवीटी) पर जोर दिया गया है। कोरोना महामारी का कहर कहां जाकर थमेगा यह कोई बताने की स्थिति में नहीं है।अब डेल्टा प्लस के रूप में नया खतरा दस्तक दे चुका है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार सजग हो गई है। उसने राज्यों को भी सतर्क किया है। देश के 12 राज्यों में डेल्टा प्लस के अब तक 52 मामले सामने आ चुके हैं।

जानिए नई पाबंदियां क्या हैं

गैर जरूरी दुकानें व संस्थान शनिवार व रविवार को बंद रहेंगी।

मॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, जिन्हें 50 फीसदी क्षमता के साथ चालू करने की इजाजत दी गई थी, वे बंद रहेंगे।

शदियां, सांस्कृतिक व सामाजिक व मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजन स्थल की 50 फीसदी क्षमता के साथ शाम 4 बजे तक ही हो सकेंगे। 

अंतिम संस्कार में 20 लोगों से ज्यादा शरीक नहीं हो सकेंगे।

सलून, ब्यूटी पॉर्लर, वेलनेस सेंटर शाम 4 बजे तक ही खुलेंगे।

ई-कॉमर्स कारोबार नियमित रूप से जारी रहेगा।सा. अमर उजाला

Featured Post

ये आग कब बुझेगी मी लार्ड ?

आज मी लार्ड का सम्बोधन किसी न्यायाधीश के लिए नहीं बल्कि कल्कि  अवतार उन नेताओं के लिए है जिन्होंने देश में मजहब के नाम पर साम्प्रदायिकता की ...