टीकमगढ़ पुलिस को मिली जुए के विरूद्ध बड़ी सफलता

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

*जुआ खेलते 34 आरोपियों से नगद राशि ₹10,31,990/- सहित कुल  ₹ 74,31,990/- कीमत का मशरूका किया जप्त*

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा , पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार , पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी द्वारा अवैध जुआ सट्टा/अबैध शराब, हथियार  आदि पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया , इसी तारतम्य में टीकमगढ जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा श्रीमान अति.पु.अधी. महोदय श्री सीताराम, एसडीओपी श्री राहुल कटरे के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 20/07/24 को थाना खरगापुर में निम्न करवाही हुई।

*विवरण*- 

थाना खरगापुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की खरगापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किले के आसपास टीकमगढ़ जिले एवं जिले से बाहर तथा उत्तर प्रदेश के लोगों के द्वारा मिलकर बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है जुआरियों की संख्या अधिक होने से पुलिस लाइन टीकमगढ़ से पुलिस बल प्राप्त कर उक्त मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस द्वारा रेड की कार्यवाही की गई जिससे मौके पर 34 नफर आरोपी जुआ खेलते पाये गये आरोपियों के पास सें एवं जुआ फड़ से 

₹10,31,990/- नगद राशि ,7 चार पहिया वाहन कीमत लगभग ₹50,00,000/- ,5 मोटर साइकिल कीमत लगभग ₹4,00,000/-,15 ताश की गड्डी,38 मोबाईल फोन कीमत लगभग 

₹10,00,000/- कुल मशरुका कीमत लगभग 

₹74,31,990/-

*जुआ खेलते पकड़े गए आरोपी*

1.राजाराम पिता हरिनारायण प्रजापति उम 34 साल नि. खरगापुर 

2.राहूल पिता शंकर लाल सोनी उम 27 साल नि. बङा मलहरा जिला छतरपुर

 3. महेश पिता प्रकाश साहू उम्र 49 साल नि. बार्ङ 06 कोतवाली छतरपुर

 4. बाबूलाल पिता स्व. श्री प्रेमलाल अहिरवार उम 35 साल नि. बड़ा मलहरा जिला छतरपुर 5. ब्रजेश पिता स्व. श्री मुन्नालाल दुवे उम्र 32 साल नि. बार्ङ  39 छतरपुर 

6 .पारस पिता राजेश जैन उम्र 27 साल, ढोगा कालोनी टीकमगढ

7 .मोतीलाल पिता छोटेलाल बंशकार उम्र 30 साल नि. बड़ा मलहरा जिला छतरपुर

8 .राहूल पिता लक्ष्मन अहिरवार 30 साल नि. रैरइया मुहल्ला टीकमगढ 

9 .राहूल पिता  चन्द्रभान कुशवाहा  24 साल नि. दोरिया थाना नौगांव जिला छतरपुर

10 .मुहम्मद रफीक पिता अलीम खान 35 साल नि. बार्ङ  25 छतरपुर

11 .भुपेन्द्र सिंह पिता पंचम सिंह ठाकुर 36 साल  नि. महरौनी ललितपुर 

12 .रानू पिता सुरेन्द्र सिंह ठाकुर  28 साल निवासी तिदनी नौगांव छतरपुर

13 .अनिल कुमार पिता सिखर चन्द्र जैन उम्र 55 साल नि. मैहरोनी ललितपुर 

14 .छोटे राजा पिता हरदेव सिंह उम्र 33 साल नि. कुरमार सौजना ललितपुर 

15 .लकी सिंह पिता हरबल सिंह  26 साल नि. तिदनी नौगांव छतरपुर, 

16 .रंजीत पिता रामसीलावन राय 34 साल नि. पलेरा,

17 .रामकिशोर पिता कलूटे रैकवार 28 साल नि. पलेरा बार्ङ 06 

18 .मुहम्मद सुलेमान पिता मुहम्मद इकबाल 40 साल निवासी छतरपुर 

19.गोविन्द पिता भुपेन्द्र सिंह राय 28 साल नि. बार्ङ 04 खरगापुर 

20 सुनील पिता बलराम असाटी 39 साल  बार्ङ  07 खरगापुर

21.प्रकाश पिता मकुन्दी कोरी  39 साल नि. बार्ङ 06 खरगापुर

22 भुपेन्द्र सिंह पिता नरेन्द्र सिंह 34 साल नि. चुरवारी आलीपुरा छतरपुर 

23.संजय गिरि पिता गोविन्द्र गिरि 42 साल नि. पृथ्वीपुर निवाङी 

24.छोटेलाल पिता दुर्जन अहिरवार 30 साल निवासी ग्राम देरी थाना ओरछा रोङ छतरपुर

25.रिषि पिता बाबूलाल जैन 35 साल सिविल लाइन टीकमगढ 

26.चिन्तामन पिता लल्लू लाल साहू 42 साल नि. पृथ्वीपुर निवाङी

27.साहिल पिता संतोष गुप्ता 27 साल नि.बार्ङ  10 छतरपुर

28. देशराज पिता मुन्नी ढीमर

30 साल निवासी विटारा जिनोर जिला निवाङी

29.बीरेन्द्र उर्फ दीपक पिता रामचरन खटीक 44 साल नि. खरगापुर

30.राजकुमार पिता गोरेलाल रैकवार 30 साल नि. चुरवारी आलीपुरा छतरपुर 

31.अरूण पिता राजू अहिरवार 27 साल नि. बुध्द बिहार कालोनी टीकमगढ 

32.पीयूष पटैरिया पिता राजाराम पटैरिया 34 साल नि. जैन कालोनी पलेरा 

33.हरविन्द्र पिता रतिराम  अहिरवार 32 साल नि. बङामहलेरा छतरपुर 

34.पूरनलाल पिता बहोरी लाल चौरसिया 52 साल नि. न्यू कालोनी ङाकखाना छतरपुर 

*सराहनीय भूमिका* 

रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय , कैलाश कुमार पटेल, निरी पंकज शर्मा ,उनि शहीद खान, सउनि पन्नालाल प्रजापति ,सउनि कामता प्रसाद प्रजापति , प्रआर 555 महीपत यादव प्रआर 533 सनिल ,प्रआर आनंद सुडेले ,आर जुलज,आर शुभंजंय ,आर  दीपांश,आर रितेश,आर आशाराम ,आर तेजेन्द्र आर विक्रम,आर राजेश,आर गौरव ,आर रामसिंह ,आर जितेन्द्र ,आर विकास ,आर योगेश ,आर सरमन ,आर दीपक ,आर पुष्पेन्द्र सैनिक वृदावन ,एनआरएस राघवेन्द्र ,एनआरएस रविकांत का सराहनीय योगदान रहा ।



21 जुलाई 2024,रविवार का पंचांग


आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि 1 माह बढ़ाई जाए : MPCCI

ग्वालियर । आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि जो कि दिनांक 31 जुलाई, 2024 है । उक्त तिथि को कम से कम 1 माह आगे बढ़ाये जाने की माँग “म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री” द्वारा केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से की गई है ।

अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि आयकर विभाग, भारत सरकार के पोर्टल पर काफी लोड होने के कारण रिटर्न भरने में समय लग रहा है । इसलिए देशभर के करदाताओं की कर प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कम से कम एक माह का समय बढ़ाए जाने की माँग केन्द्रीय वित्तमंत्री से की गई है, ताकि करदाताओं पर मानसिक दबाव न पड़े और वह आसानी से अपना आयकर रिटर्न भर सकें ।

20 जुलाई 2024, शनिवार का पंचांग


हर राजस्व प्रकरण की पेशी की तिथि आरसीएमएस में अपडेट रहे – कलेक्टर

 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने किया तहसील कार्यालय वृत पुरानी छावनी का औचक निरीक्षण 

रिकॉर्ड अस्त-व्यस्त मिलने पर तहसीलदार के रीडर को नोटिस 

राजस्व महाअभियान के तहत हो रही कार्यवाही का बारीकी से लिया जायजा 

दिए निर्देश राजस्व अधिकारी अपने रीडर की अलमारी का करें नियमित निरीक्षण 

ग्वालियर / हर राजस्व प्रकरण की पेशी की तिथि आरसीएमएस (रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम) में अपडेट रहे। सभी प्रकरणों की नियमित सुनवाई हो। साथ ही पीठासीन अधिकारी अर्थात तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने रीडर की अलमारी का नियमित निरीक्षण करें, जिससे कोई भी प्रकरण सुनवाई से छूटे नहीं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने तहसील कार्यालय पुरानी छावनी के निरीक्षण के दौरान यहाँ के नायब तहसीलदार को दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय का रिकॉर्ड अस्त-व्यस्त मिलने पर यहां के रीडर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

श्रीमती चौहान राजस्व महाअभियान के तहत तहसील कार्यालय वृत पुरानी छावनी में हो रही कार्यवाही का निरीक्षण करने पहुँचीं थीं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह एवं नायब तहसीलदार पुरानी छावनी वृत श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह भी मौजूद थे। 

कलेक्ट्रेट स्थित तहसील कार्यालय वृत पुरानी छावनी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में अंतिम आदेश पारित हो जाएं उन्हें तत्काल आरसीएमएस पोर्टल पर अपलोड करें। साथ ही संबंधित पटवारी से तीन दिन के भीतर आदेश पर अमल कराएं। जिन प्रकरणों की कार्रवाई पूर्ण हो जाए उससे संबंधित समस्त दस्तावेज रिकॉर्ड रूम में जमा करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिए कि ऑनलाइन प्राप्त प्रकरणों में यदि सात दिन के भीतर आवेदक उपस्थित नहीं होता है तो उन प्रकरणों को लंबित न रखकर नियमानुसार निराकरण किया जाए। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जोर देकर कहा कि राजस्व अधिकारी अपने रीडर पर ही निर्भर न रहें। राजस्व न्यायालय में विचाराधीन हर प्रकरण की नियमित रूप से पेशी लगें और सुनवाई भी हो। इसलिए राजस्व अधिकारी अपने रीडर की अलमारी चैक करें और व्यक्तिगत ध्यान देकर पूरे प्रकरणों को सूचीबद्ध करें। साथ ही पेशी की तिथियों सहित सूची अपनी टेबल पर रखें। उन्होंने कहा जिन प्रकरणों में इश्तेहार जारी किया जाना आवश्यक हो उनमें समय से इश्तेहार जारी कराएं। साथ ही आवेदकों को नोटिस की तामीली भी समय से कराई जाए, जिससे प्रकरण की नियमित सुनवाई हो और जल्द से जल्द निराकरण भी हो जाए। 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि तहसील कार्यालय परिसर में आम जनों के लिये पेयजल व अन्य बुनियादी सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था रहे। रीडर सभी प्रकार के रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित ढंग से रखें और आवक-जावक रजिस्टर भी व्यवस्थित ढंग से रहना चाहिए। 

समय-सीमा से बाहर के प्रकरणों का 10 दिन में हो निराकरण 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने विशेष बल देकर कहा कि राजस्व महाअभियान में नामांतरण, बटवारा व सीमांकन प्रकरणों का प्रमुखता से निराकरण किया जाना है। इसलिए जो प्रकरण समय-सीमा से बाहर निकल गए हैं उनका निराकरण 15 दिन के भीतर सुनिश्चित करें। इसमें कोई ढ़िलाई न हो। 

रेत के अवैध परिवहन में लिप्त तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने हुरावली तिराहे पर पकड़ीं ट्रैक्टर-ट्रॉलियां

ग्वालियर /  जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी छापामार कार्रवाई कर रेत के अवैध करोबार पर सख्ती से अंकुश लगाया जा रहा है। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने हुरावली तिराहे से रेत से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियाँ पकड़ी हैं।

शुक्रवार को क्षेत्र के भ्रमण पर निकलीं कलेक्टर श्रीमती चौहान को हुरावली तिराहे पर रेत से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियां खड़ी दिखाई दीं। कलेक्टर द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान ट्रेक्टर चालकों  पर रॉयल्टी की रसीद नहीं पाई गई। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों के माध्यम से इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को विधवत जब्त कराकर पुलिस थाना सिरोल भिजवाया । रेत के इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि तीनों ट्रैक्टर मालिकों से अर्थदण्ड भी वसूला जायेगा। 

19 जुलाई 2024, शुक्रवार का पंचांग

 

*सूर्योदय :-* 05:35 बजे  

*सूर्यास्त :-* 19:19 बजे (ग्वालियर शहर )

*विक्रम संवत, 2081*, शाके1946 ,

*वीरनिर्वाण संवत, 2550* 

*सूर्य :-* सूर्य दक्षिणायन,उत्तर  गोल 

*ऋतु* : वर्षा  ऋतु

🌞 *सूर्योदयकालीन तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* :- आज

आषाढ माह शुक्ल पक्ष  *त्रयोदशी  तिथि* 19:41 बजे तक पश्चात चतुर्दशी तिथि रहेगी।

💥 *नक्षत्र* :-  *आज मूल  नक्षत्र* 26:54 बजे तक पश्चात  पूर्वाषाढ़ है।

    *योग* :- आज *इंद्र*  है।  *करण*  :-आज  *कौलब* हैं।

 💫 *पंचक* :-

आज पंचक, भद्रा नही गण्डमूल  है ।

*अग्निवास*: आज पृथ्वी   पर  है।

☄️ *दिशाशूल* : आज  पश्चिम दिशा में।

*राहूकाल* :आज 10:44  बजे से 12:27 बजे तक  अशुभ समय है।

*अभिजित मुहूर्त* :- आज 12:03बजे से 12:51 बजे तक  शुभ 

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहार* : 

*मुहूर्त* : प्रदोष व्रत, जया पार्वती व्रत आरंभ

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :- सूर्य-कर्क, चन्द्र-धनु, मंगल-वृष, बुध-कर्क, गुरु-वृष, शुक्र-कर्क, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में है।

*🌞चोघडिया, दिन*

चर 05:37 - 07:19 शुभ

लाभ 07:19 - 09:02 शुभ

अमृत 09:02 - 10:45 शुभ

काल 10:45 - 12:27 अशुभ

शुभ 12:27 - 14:10 शुभ

रोग 14:10 - 15:53 अशुभ

उद्वेग 15:53 - 17:35 अशुभ

चर 17:35 - 19:18 शुभ

*🌓चोघडिया, रात*

रोग 19:18 - 20:35 अशुभ

काल 20:35 - 21:53 अशुभ

लाभ 21:53 - 23:10 शुभ

उद्वेग 23:10 - 24:28*अशुभ

*अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें _मो  9425187186 (अभी तक अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी अक्षरतः सत्य सिद्ध हुई)* *ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रिय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)* 

*हस्तरेखा,जन्म कुंडली,वास्तु विशेषज्ञ*

संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने मद्दाखो मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

दिए निर्देश भीड़ प्रबंधन के लिए करें पुख्ता बैरीकेटिंग 

पार्किंग, फायर ब्रिगेड व एम्बूलेंस की भी व्यवस्था की जाए 

श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिये निर्धारित मार्गों का भी लिया जायजा 

क्षेत्रीय विधायक राठौर भी पहुँचे 

जिले की घाटीगाँव तहसील के अंतर्गत पर्वतीय एवं वनांचल क्षेत्र में स्थित पवित्र मद्दाखो में 21 जुलाई गुरू पूर्णिमा पर्व पर विशाल मेला आयोजित होगा। संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को मद्दाखो पहुँचकर मेले में श्रद्धालुओं के लिये की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मद्दाखो तक श्रद्धालुओं के आवागमन मार्गों का भी निरीक्षण किया। विधायक श्री मोहन सिंह राठौर भी इस दौरान मौजूद थे। 

संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने इस अवसर पर एसडीएम घाटीगाँव एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखकर भीड़ प्रबंधन, आवागमन व पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था की जाए। भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था ऐसी हो जिससे श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से पूजा-अर्चना करने के बाद निर्धारित मार्ग से वापस लौट सकें। इसके लिये आवश्यकता के अनुसार पुख्ता बेरीकेटिंग की जाए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भीड़ प्रबंधन के लिये माइक की व्यवस्था भी रखें। 

मद्दाखो पर की जा रही व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि मेला अवधि के दौरान एम्बूलेंस सहित स्वास्थ्य शिविर भी लगाएं। मेला परिसर में रोशनी, शौचालय व साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था रहे। साथ ही फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की जाए। खाद्य प्रशासन विभाग की टीम खाद्य पदार्थों का निरीक्षण अवश्य करे, जिससे श्रद्धालुओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सकें। कार्यक्रम स्थल पर एहतियात बतौर आपदा प्रबंधन की टीम भी तैनात रहे। व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से अंजाम देने के लिये मेला परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र वर्धमान एवं एसडीएम घाटीगाँव श्री राजीव समाधिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

रेलवे अधिकारियों को फोन से दिए निर्देश पंपों से निकलवाएं अंडरपास का पानी 

संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरूपूर्णिमा पर्व पर मद्दाखो पर आयोजित होने जा रहे मेले के पहुँच मार्गों का बारीकी से जायजा लिया। जिला प्रशासन ने मेले में पहुँचने और वापस आने के लिये अलग-अलग मार्ग तय किए हैं, जिससे श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से मद्दाखो तक आ-जा सकें। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने घाटीगाँव-बसौठा मार्ग पर स्थित रेलवे अंडरपास का पानी निकालने के लिये रेलवे के अधिकारियों से फोन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेले के दिन अंडरपास के नीचे भरे पानी को निकालने के लिये पर्याप्त संख्या में पंप लगाए जाएं। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के मद्दाखो तक पहुँचने के लिये घाटीगांव-बसौठा मार्ग एवं वापस आने के लिये धुँआगांव वाले रास्ते पर नहर के समानांतर मार्ग का निर्धारण किया है। इस मार्ग की मरम्मत कराने के लिये जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। 

ग्वालियर जिले में भी राजस्व महाअभियान 2.0 शुरू

विधायक राठौर एवं कलेक्टर ने घाटीगाँव तहसील में किया अभियान का शुभारंभ 

कलेक्ट्रेट सहित जिले के सभी तहसील कार्यालयों में किया गया महाअभियान का शुभारंभ 

अभियान के तहत समय-सीमा में करें प्रकरणों का निराकरण – कलेक्टर श्रीमती चौहान 

31 अगस्त तक चलेगा महा अभियान

 ग्वालियर / लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेखों में त्रुटियों को ठीक करने के लिये ग्वालियर जिले में भी गुरुवार 18 जुलाई को राजस्व महा अभियान - 2.0 शुरू हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया यह महाअभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा। विधायक श्री मोहन सिंह राठौर एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने तहसील कार्यालय घाटीगाँव में इस अभियान का शुभारंभ किया। इसी तरह कलेक्ट्रेट सहित जिले के अन्य सभी तहसील कार्यालयों में राजस्व महाअभियान का शुभारंभ करने के लिये कार्यक्रम आयोजित हुए।

घाटीगाँव तहसील में आयोजित हुए कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार एवं एसडीएम घाटीगाँव श्री राजीव समाधिया सहित अन्य राजस्व अधिकारी एवं क्षेत्रीय किसान व भू-स्वामी मौजूद थे। इसी तरह कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह व संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन तथा डबरा तहसील कार्यालय में एसडीएम श्री दिव्यांशु चौधरी सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को समय-सीमा में भू-स्वामियों को सेवाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा है कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण पूरी गंभीरता से और समय-सीमा में किया जाए। राज्य शासन द्वारा राजस्व महाअभियान के लिये जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस में दर्ज कराएँ। पूर्व आदेशों के अनुसार खसरों और नक्शे में अमल सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत किसानों और आमजन की सहुलियत के लिये पटवारी और मैदानी अमला मुख्यालय पर रह कर दायित्वों का निर्वहन करें। 

राजस्व महा अभियान में नि:शुल्क समग्र ई-केवायसी और समग्र से खसरे की लिंकेज की सुविधा दी गई है। स्वामित्व योजना में आबादी भूमि के सर्वेक्षण की कार्रवाई पूर्ण करने की समय-सीमा निर्धारित की गई है। अभियान के तहत पीएम किसान योजना के सभी पात्र किसानों को लाभान्वित कराया जायेगा। साथ ही छूटे हुए पात्र हितग्राही योजना से जोड़े जायेंगे। 

प्रकरणों के निराकरण के लिये निर्धारित है समय-सीमा 

राजस्व महाअभियान में अविवादित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण 30 दिन में, विवादित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण 150 दिन में किया जायेगा। बंटवारा प्रकरणों के निराकरण की समय-सीमा 90 दिन है और सीमांकन प्रकरणों को 45 दिन में निराकृत करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही नक्शे में तरमीम का कार्य सतत् जारी रहेगा। राजस्व महा अभियान 2.0 में 30 जून 2024 की स्थिति में लंबित नामांतरण, बँटवारा, अभिलेख दुरूस्ती और सीमांकन के प्रकरणों में निराकरण का लक्ष्य रखा गया है। 

अभियान के तहत होगा डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण

राजस्व महा अभियान में एक अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक फसलों का डिजिटल (क्रॉप) सर्वेक्षण किया जायेगा। किसानों के खेत पर जाकर फसल का फोटो खीचकर जानकारी अद्यतन करने के लिये युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित युवाओं को 25 जुलाई तक प्रशिक्षित किया जाना है। 

वरिष्ठ राजस्व अधिकारी करेंगे राजस्व न्यायालय का निरीक्षण 

राजस्व महा अभियान में संभागायुक्त, कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार मैदानी क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और राजस्व महा अभियान में की जा रही कार्रवाई की मॉनीटरिंग करेंगे। साथ ही राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण भी करेंगे। 

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत तहसील कार्यालय परिसर में रोपे पौधे 

राजस्व महाअभियान का शुभारंभ करने घाटीगाँव पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने तहसील कार्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधे भी रोपे। इस अवसर पर विधायक श्री मोहन सिंह राठौर व अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार ने भी पौधे रोपे। 

18 जुलाई 2024, गुरूवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:35 बजे  

*सूर्यास्त :-* 19:19 बजे (ग्वालियर शहर )

*विक्रम संवत, 2081*, शाके1946 ,

*वीरनिर्वाण संवत, 2550* 

*सूर्य :-* सूर्य दक्षिणायन,उत्तर  गोल 

*ऋतु* : वर्षा  ऋतु

🌞 *सूर्योदयकालीन तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* :- आज

आषाढ माह शुक्ल पक्ष  *द्वादशी  तिथि* 20:44 बजे तक पश्चात त्रियोदशी तिथि रहेगी।

💥 *नक्षत्र* :-  *आज ज्येष्ठा  नक्षत्र* 27:24 बजे तक पश्चात  मूल है।

    *योग* :- आज *इंद्र*  है।  *करण*  :-आज  *कौलब* हैं।

 💫 *पंचक* :-

आज पंचक, भद्रा नही गण्डमूल न है ।

*अग्निवास*: आज पताल  में  है।

☄️ *दिशाशूल* : आज  दक्षिण दिशा में।

*राहूकाल* :आज 14:10  बजे से 15:53 बजे तक  अशुभ समय है।

*अभिजित मुहूर्त* :- आज 12:03बजे से 12:51 बजे तक  शुभ 

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहार* : 

*मुहूर्त* : कोई नहीं 

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :- सूर्य-कर्क, चन्द्र-वृश्चिक, मंगल-वृष, बुध-कर्क, गुरु-वृष, शुक्र-कर्क, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में है।

 *🌞चोघडिया, दिन*

शुभ 05:36 - 07:19 शुभ

रोग 07:19 - 09:02 अशुभ

उद्वेग 09:02 - 10:45 अशुभ

चर 10:45 - 12:27 शुभ

लाभ 12:27 - 14:10 शुभ

अमृत 14:10 - 15:53 शुभ

काल 15:53 - 17:36 अशुभ

शुभ 17:36 - 19:18 शुभ

*🌓चोघडिया, रात*

अमृत 19:18 - 20:36 शुभ

चर 20:36 - 21:53 शुभ

रोग 21:53 - 23:10 अशुभ

काल 23:10 - 24:28*अशुभ

 *अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें _मो  9425187186 (अभी तक अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी अक्षरतः सत्य सिद्ध हुई)* *ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रिय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)* 

*हस्तरेखा,जन्म कुंडली,वास्तु विशेषज्ञ*

थाटीपुर नेहरू कॉलोनी में गोल्डन टावर मल्टी का पिलर टूटा

आधी रात को खाली कराए सभी 27 फ्लैट

ग्वालियर / देर रात को एक बडी घटना होते-होते टल गई। थाटीपुर के नेहरू कॉलोनी में गोल्डन टॉवर नामक मल्टी का एक पिलर टूट जाने से मल्टी एक तरफ झुकने लगी थी। जब लोगों ने यह देखा तो दहशत फेल गई। स्थानीय लोगांे ने पुलिस व रेस्क्यू टीमों को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर निगम कमिश्नर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। बता दें कि गोल्डन टॉवर में कुल 27 फ्लैट है और सभी फ्लैट को खाली कराया गया। रात 1 बजे तक रेस्क्यू जारी था। नगर निगम ने जहां पिलर टूटा था वहां फिलहाल जैक लगा दिया है साथ ही मल्टी पर सूचना लगा दी है कि जब तक बिल्डिंग को पूरी तरह सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता है वहां कोई नहीं रह सकता है।

स्थानीय निवासी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जैसे ही गोल्डन टॉवर एक तरफ को झुकने लगा तो मल्टी में रहने वाले दहशत में आ गए। तत्काल फ्लैट खाली कर बाहर की तरफ भागने लगे। एक समय के लिए तो लगा कि अब मल्टी गिर ही जाएगी।

मल्टी में कोई न जाए इसके लिए मल्टी के दोनों तरफ बेरीकेड्स लगाकर पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं। पुलिस वहां जाने वालों को रोक रही है। कुछ समय के लिए पुलिस को वहां तमाशा देखने वालों को भी खदेड़ना पड़ा है।

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...