स्पीति मैराथन 2024 के लिए पंजीकरण देश भर के प्रतिभागियों के लिए शुरू

 रविकांत दुबे          

भारतीय सेना, आईटीबीपी और नागरिक प्रशासन के साथ हिमाचल में स्पीति मैराथन का आयोजन करेगी 

ग्वालियर / स्पीति मैराथन 2024, भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सद्भावना पहल के अंतर्गत 28-29 सितंबर 2024 को हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के काजा सब-डिवीजन में सुमदो के हिम योद्धा मिलिट्री स्टेशन में आयोजित हो रहा है। यह एक विशेष हाई एटलिट्यूड मैराथन है। उद्घाटन समारोह स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश भर के धावकों के लिए खुला है। कार्यक्रम का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में भारतीय सेना द्वारा की गई पहल को उजागर करना, स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देना, सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन, स्पीति घाटी में गांवों को प्रदर्शित करना है। इस से भारत सरकार के वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम को बढ़ावा देने के साथ साथ, शारीरिक फिटनेस और मानसिक मजबूती को भी भी प्रोत्साहित किया जाएगा। 

यह आयोजन स्पीति घाटी के लोगों के साथ मजबूत संबंधों को सक्षम बनाएगा। आई टी बी पी, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग, हिमाचल प्रदेश पुलिस और काजा उपमंडल के नागरिक प्रशासन की भागीदारी और समर्थन के साथ, मैराथन बेहतर नागरिक-सैन्य समन्वय के माध्यम के रूप में भी काम करेगा।

*प्रतिभागियों के लिए www.spitimarachon.in पर ऑनलाइन पंजीकरण खुला है*। अब तक कई पंजीकरण किए जा चुके हैं जिसमें कई प्रशंसित अल्ट्रा-मैराथनर्स ने इस आयोजन में भाग लिया है।

इस आयोजन में विभिन्न श्रेणियों में चार दौड़ो में 36 से अधिक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 

(ए) 77 किलोमीटर स्पीति एवेंजर चैलेंज एक विशिष्ट रूप से निर्मित दौड़ है जिसे 28 सितंबर 2024 को सुबह 5:00 बजे काजा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

(बी) 42 किमी स्पीति फुल मैराथन को 28 सितंबर 2024 को सुबह 7:00 बजे हिम योद्धा मिलिट्री स्टेशन, सुमदो से हरी झंडी दिखाई जाएगी।

(सी) 21 किलोमीटर स्पीति हाफ मैराथन हिम योद्धा मिलिट्री स्टेशन, सुमदो से शुरू होगी।

(डी) 29 सितंबर 2024 को सुबह 7:00 बजे सुमदो से 10 किमी रन फॉर फन को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

स्पीति मैराथन धैर्य, रोमांच और लुभावनी हिमालयी सुंदरता का एक अनूठा मिश्रण प्रदान करता है, जो प्रतिभागियों के लिए जीवन में एक अनोखा अनुभव साबित होगा।

सिंधिया कन्या विद्यालय : साक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय मूट कोर्ट का समापन

    

   रविकांत दुबे                         

 ग्वालियर / सिंधिया कन्या विद्यालय में दो दिवसीय समारोह साक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय मूट कोर्ट का भव्य समापन हुआ। यह समस्त कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ| इस प्रतिष्ठित दो दिवसीय कार्यक्रम में भारत और विदेश से मेजबान टीम सहित 18 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने क्रमशः *ग्वालियर गलोरी हाई स्कूल,आईआईटीएम ग्लोबल स्कूल,एमजीडी गर्ल्स स्कूल, जयपुर,  मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड, नई दिल्ली,प्रेसीडेंसी स्कूल, बैंगलोर, द राजकुमार कॉलेज, रायपुर,सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी,सनबीम स्कूल, लहरतारा, द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर, द लॉरेंस स्कूल, लवडेल, द मान स्कूल, दिल्ली, द रॉयल एकेडमी, , भूटान, द संस्कार वैली, भोपाल, द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर,विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार, और सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर ने भाग लिया।* यह कार्यक्रम बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय के सहयोग से हुआ। 

 *इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जे.आर मिड्डा उपस्थित थे।  जे.आर मिड्डा ने 11 अप्रैल, 2008 से 7 जुलाई, 2021 तक दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्य किया। एक न्यायाधीश के रूप में, उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के मूल पक्ष के प्रभारी न्यायाधीश सहित कई न्यायालयों की अध्यक्षता की। उन्होंने आजीवन कारावास और मृत्युदंड के संदर्भों से संबंधित आपराधिक अपीलों की सुनवाई करने वाली एक खंडपीठ का भी नेतृत्व किया। न्यायमूर्ति मिड्डा ने दिल्ली उच्च न्यायालय की न्यायिक शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया और दिल्ली न्यायिक अकादमी में न्यायाधीशों के प्रशिक्षण की देखरेख की। न्यायमूर्ति मिड्डा ने तीन पुस्तकें लिखी हैं, जिनके नाम हैं, 2002 में सिविल प्रक्रिया संहिता में संशोधन, 2011 में मोटर दुर्घटना दावा संदर्भ - पहला संस्करण और 2012 में मोटर दुर्घटना दावा संदर्भ - दूसरा संस्करण।* निर्णायक मंडल के रूप बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा, प्रोफेसर सोनिका बाजपेयी, प्रोफेसर श्रद्धा चौधरी और प्रोफेसर मैत्रेयी सिंह उपस्थित थे। 

प्रातः कालीन सत्र में सेमि फाइनल राउंड हुआ जिसमें अपने अद्भुत प्रदर्शन के बाद चार टीमें क्रमशः मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड, नई दिल्ली, सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर , ग्वालियर गलोरी हाई स्कूल तथा मान स्कूल, दिल्ली, सेमी-फाइनल में पहुँची। समस्त टीमों को इस राउंड में एक ह्य्पोथेटिकल केस दिया गया जिसमें एक लोकतांत्रिक राष्ट्र  रॉकीलैंड ने  शासन और सामाजिक उन्नति के लिए जेनरेटिव एआई का प्रयोग किया।  2030 में, रॉकीलैंड ने "रिकी एआईएम" जैसे परिपक्व एआई मॉडल को कानूनी अधिकार प्रदान करते हुए एआईएम अधिनियम पारित किया ।हालाँकि, 2032 में, सरकार ने एआईएम अधिनियम  के आधार पर एआई मॉडल को मान्य नहीं माना गया। रिकी एआईएम ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की। अनुच्छेद 19 के आधार पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार सबको मिलना चाहिए । वर्तमान में रॉकीलैंड के सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष है, जिसमें कानूनी सिद्धांत भारत के संवैधानिक कानूनों के अनुरूप हैं।

याचिकाकर्ता( पेटिशनर ) ने  इस तथ्य पर बहस की कि अनुच्छेद 19 रिकी  ए.आई.एम के लिए होना चाहिए  और उनको अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए ।

उत्तरदाता (रेस्पोंडन) तर्क दिए कि अनुच्छेद 19 रिकी ए.आई.एम के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि वे नागरिक नहीं हैं और उनको अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार नहीं है।

समापन समारोह के लिए विद्यालय सभागार में मुख्य अतिथि का आगमन हुआ। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान किये गए। ग्वालियर गलोरी हाई स्कूल तथा मॉडर्न स्कूल,बाराखंभा फाइनल राउंड में पहुँची। समस्त टीमों नेविभिन्न लॉ क्रमशः कोंस्टीटूशन ऑफ इंडिया के तहत आर्टिकल 21 , आर्टिकल 19  ,  आर्टिकल 14   इंटरनेशनल कन्वेंशन में प्रयोग किये।

तत्पश्चात विद्यालय *प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा* द्वारा मुख्य अतिथि, डॉ. बरुआ, बीएमऐल मुंजाल टीम को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। 

तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने जे.आर मिड्डा अपने उद्बोधन में कहा *-“मैं सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्या, मैनेजमेंट तथा समस्त शिक्षकगण को बधाई देना चाहता हूँ कि उन्होंने मूट कोर्ट जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जो निश्चय ही छात्र- छात्राओं में क़ानून के प्रति सजगता बढ़ाएगा तथा उन्हें अपने करियर में वकील, जज आदि बनने के लिए प्रेरित करेगा। मैं समस्त टीमों के छात्र- छात्राओं को बधाई देता हूँ तथा आज वो यहाँ सीखकर जो जा रहे हैं वो उसे भविष्य में ज़रूर प्रयोग करें इसी कामना के साथ मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।"* 

 *सिंधिया कन्या विद्यालय में इस कार्यक्रम की प्रभारी सुश्री उर्वशी पांडे हैं।* इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या - श्रीमती निशी मिश्रा, उप प्राचार्या- श्रीमती गरिमा सांधु, इवेंट कोऑर्डिनेटर - श्रीमती शिवांगी सहाय मीडिया प्रभारी,श्रीमती वैशाली श्रीवास्तव तथा समस्त स्टाफ उपस्थित था।

 *विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा, मुख्य अतिथि तथा डॉ. बरुआ द्वारा निम्नलिखित पुरूस्कार वितरित किये गए – 

• *विनर टीम (प्रथम) -  मॉडर्न स्कूल बाराखंभा, नयी दिल्ली* 

 • *मोस्ट परसुएसिव आर्गुमेंट- ग्वालियर गलोरी हाई स्कूल ** 

*इनोवेटिव लीगल थिंकर- द रॉयल एकेडमी, भूटान* 

*द बेस्ट लीगल अनैलीसिस- सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर* 

• *द बेस्ट प्रेजेंटेशन स्टाइल- लॉरेंस स्कूल, लवडेल ऊटी* 

*द बेस्ट रिसर्चर - सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर* 

*द बेस्ट स्पीकर-, राजकुमार कॉलेज, रायपुर* 

*द मोस्ट प्रोमिसिंग टीम - सनबीम स्कूल, लहरतारा, वाराणसी* 

*द बेस्ट टीम वर्क- द मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड, नई दिल्ली,* 

*द बेस्ट मेमोरियल- ग्वालियर गलोरी हाई स्कूल* 

*द बेस्ट डेलीगेशन- द रॉयल एकेडमी, भूटान* 

*थर्ड रनर अप- द मान स्कूल, दिल्ली* 

*सेकंड रनर अप- सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर* 

*फर्स्ट रनर अप- ग्वालियर गलोरी हाई स्कूल ** 

*विनर टीम (प्रथम) – द मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड, नई दिल्ली,*

श्राद्ध पक्ष में नफरत के तर्पण की जरूरत


दिशाहीन,कसैली,विषैली सियासत पर लिखते-लिखते अब ऊब होने लगी है। इसलिए आज श्राद्ध पक्ष पर लिख रहा हूँ ।  भारत में श्राद्ध पक्ष का बहुत महत्व है ।  मान्यताएं हैं ,अस्थायें हैं। हमारे पूर्वजों ने पूर्वजों की आत्मशांति और उनके प्रति शृद्धा व्यक्त करने के लिए पूरे पन्द्रह दिन मुकर्रर किये हैं। पंचभूत में विलीन हमारे पूर्वजों की देह हम नदियों में प्रवाहित कर देते हैं किन्तु उनकी आत्माओं के बारे में हमारे पास कोई प्रबंध नहीं है ।  हमें लगता है कि  पूर्वजों की आत्माएं भटकतीं है।  उन्हें भूख-प्यास भी लगती है इसलिए ब्राम्हणों के जरिये ,कौवों के जरिये, पशु- पक्षियों के जरिये हम उन्हें भोजन, वस्त्र और न जाने क्या-क्या पहुँचाने की कोशिश करते हैं। और जब थक  जाते हैं,पक जाते हैं , तो पिंडदान कर देते हैं।
स्थापित मान्यताओं के बारे में मुझे कुछ नहीं कहना,क्योंकि ये आज का विषय नहीं है ।  मेरा तो आग्रह ये है कि हम इस श्राद्ध पक्ष में यदि कुछ तर्पण करना ही चाहते हैं ,पिंडदान करना ही चाहते हैं तो हमें नफरत का ,ईर्ष्या का ,घृणा का पिंडदान  करना चाहिए ताकि समाज ,देश ,आसपड़ोस सुख  से रह सके। सुख अब दिनों-दिन अलभ्य होता जा रहा है। लोग सुख देने के बजाय उसे छीनने की स्पर्द्धा में जुटे हुए हैं। भारत में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में ये छीना-झपटी चल रही है। छीना-झपटी  का चरम युद्ध में तब्दील होजाता है। दुनिया में कहाँ-कहाँ ये नफरत युद्ध में तब्दील हो चुकी है ,ये आप सभी जानते हैं।
बात नफरत की चली तो मुझे भारतीय राजनीति की कुछ महिलाओं की याद आ गयी ।  दिल्ली की नयी-नवेली मुख्यमंत्री आतिशी भाजपा की नफरत से परेशान हैं।  उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुर्सी खाली रखकर कामकाज करने का फैसला किया तो भाजपा को उदरशूल होने लगा। भाजपा के तमाम भद्र नेता मुख्यमंत्री   आतिशी पर राशन-पानी लेकर चढ़ बैठे ।  उनका कहना है कि ये चमचत्व की पराकाष्ठा है जबकि आतिशी कहतीं हैं कि  वे दिल्ली में भरत राज का अनुकरण कर रहीं हैं। कलियुग में भरत राज का अनुकरण अविश्वनीय है,क्योंकि यहां तो भरत के रूप में चम्पाई सोरेन का  उदाहरण हैं जो सत्ता कि लालच में अपने ही दल को लात मार चुके हैं। आतिशी चम्पाई सोरेन  नहीं हैं,आतिशी है।  उनका सम्मान किया जाना चाहिए।
नफरत की आग भाजपा की कलाकार संसद सुश्री कंगना रावत कि दिल में भी धधक रही है। वे भी सन्निपात की शिकार दिखाई देतीं है।  वे कब   ,क्या बोलेंगीं ये उनका दल भाजपा भी नहीं जानता और इसीलिए कुछ दिन पहले ही कंगना कि एक बयान से भाजपा ने अपने आप को लग कर लिया था ।  अब वही कंगना रनौत  फिर सुर्ख़ियों में है।  उन्होंने कहा है कि -'हिमाचल प्रदेश सरकार कर्ज लेती है और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की गोद में डाल देती है। इस तरह वह कांग्रेस की झोली भर रही है। सोनिया गांधी ने राज्य के खजाने को 'खोखला' कर दिया है और हिमाचल की ये दुर्दशा हुई है। हिमाचल के बच्चों के भविष्य पर कुल्हाड़ी मारी जा रही है। यह देखकर उन्हें बहुत दुख होता है।उनका दुःख कब सुख में बदलेगा हम और आप नहीं जानते।
हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा भी इस समय अपनी पार्टी और भाजपा की नफरत का शिकार है।  नाराज हैं। चुनाव प्रचार में नजर नहीं  आ रही।  भाजपा ने उन्हें कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने का न्यौता दिया है लेकिन सैलजा ने बिभीषण बनने से इंकार कर दिया है ।  उनका कहना है कि उनकी देह कांग्रेस कि झंडे में ही लिपटकर विदा होगी ।  ऐसा समर्पण अब कहाँ देखने को मिलता है।
नफरत की राजनीति कि शिकार देश कि अल्पसंख्यक भी हैं और वे लोग भी जो तिरुपति तिरुमला देवस्थान में लड्डुओं के लिए देशी घी के नाम पर कुछ और सप्लाई करते आये हैं। लेकिन इस नफरत से किसका नुक्सान है और किसका फायदा ये समझना बहुत कठिन है। इसलिए मै बार-बार कहता हूँ कि श्राद्ध पक्ष में पितरों कि साथ उन लोगों कि लिए भी दान-पुण्य करना चाहिए जो नफरत की गिरफ्त में है।  नफरत से मोक्ष दिलाने कि लिए कोई नया विधि-विधान आवश्यक हो तो उसका भी इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि मेरी मान्यता है कि  जब तक समाज में देश में,दुनिया  में नफरत है कोई सुख से नहीं रह सकता ।  न गरीब और न अमीर। सुख की जरूरत सभी को है ,नफरत से मुहब्बत करने वाले लोग बहुत कम हैं और अब दुनिया में हर जगह उनकी शिनाख्त हो चुकी है । नफरत से मुहब्बत करने वाले अल्पसंख्या में हैं ,इसलिए उनसे डरने की नहीं सावधान रहने की जरूरत है।
देश के अल्पसंख्यकों से नफरत करने वाली इकलौती राजनितिक पार्टी भाजपा कुर्सी कि लालच में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में अल्पसंख्यकों कि प्रति उदारता दिखती नजर आ रही है ।  भाजपा   के बड़े नेता और इस दशक के सरदार पटेल हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह साहब ने घाटी कि मुसलमानों को ईद और मोहर्रम पर रसोई गैस कि दो सिलेंडर मुफ्त देने का वादा कर अपने कांग्रेसी होने का एक और प्रमाण दे दिया है ।  कांग्रेस पर यही भाजपा अल्पसंख़्यकों के तुष्टिअकरण की नीति अपनाने का आरोप   लगाती आयी है ,लेकिन अब खुद अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण करने कि लिए विवश है। लेकिन ये अच्छी खबर  है श्राद्ध पक्ष में भाजपा का दिल कुछ तो बदला।
@ राकेश अचल  

24 सितंबर 2024, मंगलवार का पंचांग

 


*सूर्योदय :-* 06:10 बजे  

*सूर्यास्त :-* 18:15 बजे 

*विक्रम संवत-2081* शाके-1946 

*वी.नि.संवत- 2550* 

*सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन,

उत्तर  गोल 

*ऋतु* : शरद  ऋतु

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज आश्विन  माह कृष्ण पक्ष *सप्तमी  तिथि* 12:38 बजे तक फिर अष्टमी  तिथि चलेगी है।

💥 *नक्षत्र* मृगशिरा नक्षत्र 21:53 बजे  तक पश्चात आद्रा है।

    *योग* :- आज *व्यतिपात*  है।  *करण*  :-आज   *बव* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक,भद्रा गण्डमूल नहीं  है ।

*अग्निवास*: आज पाताल में   है।

☄️ *दिशाशूल* : आज उत्तर दिशा में।

*राहूकाल* :आज 15:13 बजे से 16:44 बजे तक  अशुभ समय है।

*अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:50बजे से 12:38 बजे तक  शुभ 

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*त्योहार* - अष्टमी  का श्राद्ध,कालाष्टमी, जीवित्पुत्रिका व्रत, महा लक्ष्मी व्रत पूर्ण

*मुहूर्त* :-  कोई नहीं।

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-कन्या, चन्द्र-वृष, मंगल-मिथुन, बुध-सिंह, गुरु-वृष, शुक्र-तुला, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में

 *🌞चोघडिया, दिन*

रोग 06:12 - 07:42 अशुभ

उद्वेग 07:42 - 09:12 अशुभ

चर 09:12 - 10:43 शुभ

लाभ 10:43 - 12:13 शुभ

अमृत 12:13 - 13:43 शुभ

काल 13:43 - 15:13 अशुभ

शुभ 15:13 - 16:44 शुभ

रोग 16:44 - 18:14 अशुभ

*🌓चोघडिया, रात*

काल 18:14 - 19:44 अशुभ

लाभ 19:44 - 21:13 शुभ

उद्वेग 21:13 - 22:43 अशुभ

शुभ 22:43 - 24:13*शुभ

 *अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें _मो  9425187186 (अभी तक अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी अक्षरतः सत्य सिद्ध हुई)* *ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रिय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)* 

*हस्तरेखा,जन्म कुंडली,वास्तु विशेषज्ञ*

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त

कॉम्बिंग गश्त में समंस, वारंट, अवैध शराब, जुआ, आर्म्स, गुंडा बदमाश, ईनामी आरोपियों, वाहन चेकिंग आदि प्रभावी कार्यवाहियां की गई

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

 टीकमगढ़ / पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे  व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा  श्री अभिषेक गौतम के  नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा  दिनांक 21/22-09-24 को कॉम्बिंग गश्त की गई । 

कांबिंग गश्त के  दौरान की गई कार्यवाहियों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है -

👉15 स्थाई वारंट,46 गिरफ्तारी वारंट,175 जमानती वारंट तथा 246 समंसो की तामीली की गई ।

👉अवैध शराब के विक्रय करने वालों के विरुद्ध कुल 23 प्रकरण कायम किए गए एवं जुआ एक्ट के 03 प्रकरण कायम  किए गए   

👉थाना क्षेत्रों में 02 जिला बदर,73 हिस्ट्रीशीटर,115 गुंडा बदमाश, 18जेल रिहा  आरोपियों को चैक किया गया।

👉जिला इकाई थानों में 02 ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

👉 जिला इकाई थानों में वाहन चेकिंग लगाकर 1030 वाहन चेक किए गए जिनमें 140 वाहनों की पर चालानी कार्यवाही कर 47,800/- का समन शुल्क वसूला गया।

उक्त प्रभावी कार्यवाहियों के साथ पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा टीकमगढ़ जिले की जनता से अपील की गई है कि टीकमगढ़ जिले में चल रही किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ को उनके मोबाइल नंबर 7014097224 पर दें।



कॉम्बिंग गश्त में समंस, वारंट, अवैध शराब, जुआ, आर्म्स, गुंडा बदमाश, ईनामी आरोपियों, वाहन चेकिंग आदि प्रभावी कार्यवाहियां की गई

 

Aapkedwar news–अजय अहिरवार 

टीकमगढ़–पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे  व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा  श्री अभिषेक गौतम के  नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा  दिनांक 21/22-09-24 को कॉम्बिंग गश्त की गई । 

कांबिंग गश्त के  दौरान की गई कार्यवाहियों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है -15 स्थाई वारंट,46 गिरफ्तारी वारंट,175 जमानती वारंट तथा 246 समंसो की तामीली की गई । अवैध शराब के विक्रय करने वालों के विरुद्ध कुल 23 प्रकरण कायम किए गए एवं जुआ एक्ट के 03 प्रकरण कायम  किए गए   

थाना क्षेत्रों में 02 जिला बदर,73 हिस्ट्रीशीटर,115 गुंडा बदमाश, 18जेल रिहा आरोपियों को चैक किया गया।

जिला इकाई थानों में 02 ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिला इकाई थानों में वाहन चेकिंग लगाकर 1030 वाहन चेक किए गए जिनमें 140 वाहनों की पर चालानी कार्यवाही कर 47,800/- का समन शुल्क वसूला गया। उक्त प्रभावी कार्यवाहियों के साथ पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा टीकमगढ़ जिले की जनता से अपील की गई है कि टीकमगढ़ जिले में चल रही किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ को उनके मोबाइल नंबर 7014097224 पर दें।

23 सितंबर 2024, सोमवार का पंचांग

 


*सूर्योदय :-* 06:10 बजे  

*सूर्यास्त :-* 18:17 बजे 

*विक्रम संवत-2081* शाके-1946 

*वी.नि.संवत- 2550* 

*सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन,

उत्तर  गोल 

*ऋतु* : शरद  ऋतु

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज आश्विन  माह कृष्ण पक्ष *षष्ठी  तिथि* 13:50 बजे तक फिर सप्तमी  तिथि चलेगी है।

💥 *नक्षत्र* रोहिणी नक्षत्र 22:06 बजे  तक पश्चात मृगशिरा है।

    *योग* :- आज *सिद्धि*  है।  *करण*  :-आज   *वणिज* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक, गण्डमूल नहीं भद्रा13:50 से है ।

*अग्निवास*: आज पृथ्वी पर   है।

☄️ *दिशाशूल* : आज पूर्व दिशा में।

*राहूकाल* :आज 07:40 बजे से 09:11 बजे तक  अशुभ समय है।

*अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:50बजे से 12:38 बजे तक  शुभ 

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*त्योहार* - षष्ठी/सप्तमी का श्राद्ध

*मुहूर्त* :-  कोई नहीं।

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-कन्या, चन्द्र-वृष, मंगल-मिथुन, बुध-सिंह, गुरु-वृष, शुक्र-तुला, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में

*🌞चोघडिया, दिन*

अमृत 06:07 - 07:38 शुभ

काल 07:38 - 09:08 अशुभ

शुभ 09:08 - 10:39 शुभ

रोग 10:39 - 12:09 अशुभ

उद्वेग 12:09 - 13:40 अशुभ

चर 13:40 - 15:10 शुभ

लाभ 15:10 - 16:41 शुभ

अमृत 16:41 - 18:11 शुभ

*🌓चोघडिया, रात*

चर 18:11 - 19:41 शुभ

रोग 19:41 - 21:10 अशुभ

काल 21:10 - 22:40 अशुभ

लाभ 22:40 - 24:10*शुभ

 *अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें _मो  9425187186 (अभी तक अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी अक्षरतः सत्य सिद्ध हुई)* *ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रिय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)* 

*हस्तरेखा,जन्म कुंडली,वास्तु विशेषज्ञ*

समूह संचालकों की मनमानी बच्चे पत्तलों में खाने को मजबूर, जिम्मेदार हुए बेपरवाह

नहीं दिया जा रहा मेन्यू अनुसार भोजन,बच्चो से धुलवाई जा रही थालियां


Apkedwarnews अजय अहिरवार 

पलेरा– मध्यप्रदेश सरकार स्कूली बच्चों के लिये एमडीएम भोजन को लेकर तरह तरह की योजनाएं चला रही है लेकिन सरकार की योजनाऐं बिल्कुल नकारा साबित होती दिखाई दे रही है जिम्मेदार अधिकारी भी लगाम लगाने में निसफल साबित हो रहे है टीकमगढ़ जिले में सबसे अधिक समूह सत्ताधारी नेताओ के आपसी दबंग लोगो के पास है समूह संचालको के ऊपर सत्ता का साया होने की वजह से अधिकारी भी कार्यवाही करने से कतरा रहे है पूरा मामला विकाश खंड पलेरा के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक शाला सिमरा खुर्द का है जहां समूह संचालक बच्चो के हक को छीनकर खाने में लगे हुए है यहां पर लगभग 650 से अधिक छात्र छात्राएं अध्यनरत है यहां तीन समूह बच्चो को भोजन खिलाने के लिए नियुक्त है जिसमें  लगभग 10 से अधिक रसोइए नियुक्त है इसके बाबजूद भी समूह संचालकों द्वारा जो समूहों में नियुक्त है उनसे खाना न बनवाकर किराए से महिलाए लगाए हुए है जिनमे कुछ महिलाओं की उम्र लगभग 80 वर्ष है जिनको 2 से 3 हजार रुपए में लगाया गया है बच्चो को भी भोजन कभी यहां मेन्यू अनुसार नही दिया जा रहा है समूह संचालक बच्चो को पत्तलों में खाना खिला रहे है और जो बच्चे थालियों में खा रहे है उनसे थालियां धुलवाई जा रही है जबकि शासन का सख्त आदेश है की बच्चो से उनकी झूठी थालियां न धुलवाई जाएं स्कूल के बच्चो ने जानकारी देते हुए बताया की समूह संचालकों के द्वारा मेन्यू अनुसार व भरपेट भोजन नहीं दिया जाता है हम लोगो से थालियां धुलवाई जाती है और अधिकांश बच्चो को पत्तलों में खाना दिया जाता है स्कूल की साफ सफाई भी बच्चो से कराई जाती है जब इस संबंध में स्कूल प्रधानाध्यापक से बात की गई तो उनके द्वारा पल्ला झाड़ते हुए बताया की मेरे स्कूल में बच्चों को मेन्यू अनुसार भोजन दिया जाता है लेकिन मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है की जो रसोइए खाना बनाते है को किराए से लगाए रखे है हां बच्चे पत्तलों में खा रहे है ये बात सही है क्योंकि स्कूल में थालियां नहीं है जानकारी के अनुसार जिले से दो तीन पहले एमडीएम की टीम भी जांच करके गई है इसके बाबजूद भी समूह संचालकों पर कार्यवाही न होना जिम्मेदार अधिकारियों पर सवाल खड़े करता है अधिकारियों को सूचित करने पर भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे साबित होता है की समूह संचालकों पर अधिकारियो की भी छत्र छाया बनी हुई है स्कूल के बच्चो ने प्रशासन से मांग की है की हमारे स्कूल में ऐसे समूहों को नियुक्त किया जाए जो हम लोगो को भरपेट मेन्यू अनुसार भोजन देने का कार्य करे और स्कूल में सफाई कर्मी नियुक्त किया जाए जिससे हम लोगो को झाड़ू न लगानी पड़े।

 इनका कहना है:

भाजपा सरकार में हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है नेता और अधिकारी अपनी जेब भरने में लगे हुए है स्कूलों पर इनका ध्यान नहीं है मैं कलेक्टर साहब को अवगत कराकर कार्यवाही की मांग करूंगी, बच्चो का हक उन्हें दिलाने में कोई कसर नहीं छोडूंगी।

 प्रदेश महासचिव कांग्रेस पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जतारा विधानसभा– किरण अहिरवार

 इनका कहना है :

मुझे आपके द्वारा जानकारी मिली है मैं वहां के प्रधानाध्यापक से बात करके जानकारी लेता हूं यदि ऐसा है की बच्चे पत्तलों में खाना खा रहे है तो समूह संचालक के विरुद्ध कार्यवाही करवाता हूं ।

जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पलेरा– अतुल खटीक भाजपा पार्टी

 इनका कहना है–

आपके द्वारा जानकारी मिली की बच्चो को पत्तलों में खाना परोसा जा रहा है मेन्यु अनुसार खाना नहीं दिया जा रहा है,तो इसमें मैं सोमवार को किसी को भेज कर पहले जांच करवाता हूं और रसोइयों की जगह कौन खाना बना रहा है इसकी भी जांच करवाता हूं। जो भी जांच में तथ्य निकल कर सामने आएगा उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

 सिद्धगोपाल वर्मा-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पलेरा एवं जतारा

उच्च न्यायालय जबलपुर ने मध्य प्रदेश के फॉरेस्ट रेंजर के प्रमोशन के लिए डीपीसी 60 दिवस में किए जाने का किया आदेश पारित

शासन प्रशासन से गुहार करने के बाद एमपी रेंजर एसोसिएशन ने हाई कोर्ट जबलपुर में दायर की थी याचिका

Aapkedwar news–अजय अहिरवार

टीकमगढ़–मध्य प्रदेश में वन विभाग ही नहीं अपितु संपूर्ण विभाग अपनी विभागीय समस्याओं से शासन की नीतियों के कारण परेशान हो रहे हैं, जिसका उदाहरण मध्य प्रदेश अंतर्गत कार्यरत फॉरेस्ट रेंजर का कैडर भी है, जिसके लिए शासन और प्रशासन ने आज तक रेंजर कैडर के लिए न तो सेवा भर्ती नियम बनाए हैं ,और न ही उसके ग्रेड पे का उन्नयन किया गया। जबकि 2006 के बाद उसका ग्रेड पे उन्नयन की जगह अवनत कर दिया। जिसके लिए एमपी रेंजर एसोसिएशन लगातार संघर्षरत है। वही रेंजर कैडर में रेंजर से ही भर्ती होने और रेंजर से सेवा निवृत्त हो रहे रेंजरों की समस्याओं को देखते हुए रेंजर कैडर के प्रमोशन कराए जाने हेतु शासन और प्रशासन स्तर से प्रयास करने के बाद जब सफलता नहीं मिली, तब एमपी रेंजर एसोसिएशन ने हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाकर प्रमोशन किए जाने के लिए याचिका दाखिल की गई थी

उक्त याचिका के संबन्ध में एमपी रेंजर एसोसिएशन के द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन में वर्ष 2016 के बाद से वर्तमान तक वन क्षेत्रपाल (फॉरेस्ट रेंजर)से सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)पद पर रेगुलर पदोन्नति नहीं किए जाने और मध्य प्रदेश शासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी/2016 का बहाना लेकर पदोन्नति नहीं करने के कारण अपने हक और अधिकारों की रक्षा के लिए  मध्यप्रदेश स्टेट फॉरेस्ट रेंज ऑफीसर (राजपत्रित) एसोसिएशन की ओर से उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका दायर की गई जिस पर उच्च न्यायालय जबलपुर  ने दिनांक 17 सितंबर 2024 को शासन को 60 दिवस के अंदर  नियमित पदोन्नति (रेगुलर प्रमोशन)हेतु डीपीसी किए जाने का आदेश पारित कर दिया है।

साथ ही उक्त पारित आदेश में शासन को यह भी निर्देशित किया गया है कि मध्य प्रदेश शासन एसएलपी/2016 का बहाना नहीं बनाएगी। उक्त याचिका के निर्णय के बाद एमपी रेंजर एसोसिएशन में खुशी की लहर दौड़ गई है।

जिसके लिए अब एमपी रेंजर एसोसिएशन उक्त आदेश की कॉपी के साथ एक प्रेजेंटेशन लेटर शासन और प्रशासन को देगी, जिसमें 60 दिवस के अन्दर डीपीसी करने की बात को लिखते हुए अपने कैडर के प्रमोशन को शीघ्र करवाएगी।

यदि उक्त अवधि में निराकरण शासन स्तर से नहीं किया जाता है तो एमपी रेंजर एसोसिएशन पुनः उच्च न्यायालय जबलपुर का दरवाज़ा खटखटाकर कंटेम्प्ट की कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध होगी। 




22 सितंबर 2024,रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:10 बजे  

*सूर्यास्त :-* 18:17 बजे 

*विक्रम संवत-2081* शाके-1946 

*वी.नि.संवत- 2550* 

*सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन,

उत्तर  गोल 

*ऋतु* : शरद  ऋतु

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज आश्विन  माह कृष्ण पक्ष *पंचमी  तिथि* 15:53 बजे तक फिर षष्ठी  तिथि चलेगी है।

💥 *नक्षत्र* कृतिका नक्षत्र 23:01 बजे  तक पश्चात रोहिणी है।

    *योग* :- आज *वज्र*  है।  *करण*  :-आज   *तैतिल* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक,भद्रा, गण्डमूल नहीं है ।

*अग्निवास*: आज पाताल में   है।

☄️ *दिशाशूल* : आज पश्चिम दिशा में।

*राहूकाल* :आज 16:46 बजे से 18:17 बजे तक  अशुभ समय है।

*अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:50बजे से 12:38 बजे तक  शुभ 

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*त्योहार* - पंचमी का श्राद्ध

*मुहूर्त* :-  कोई नहीं।

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-कन्या, चन्द्र-वृष, मंगल-मिथुन, बुध-सिंह, गुरु-वृष, शुक्र-तुला, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में

 *🌞चोघडिया, दिन*

उद्वेग 06:07 - 07:38 अशुभ

चर 07:38 - 09:08 शुभ

लाभ 09:08 - 10:39 शुभ

अमृत 10:39 - 12:10 शुभ

काल 12:10 - 13:40 अशुभ

शुभ 13:40 - 15:11 शुभ

रोग 15:11 - 16:42 अशुभ

उद्वेग 16:42 - 18:12 अशुभ

*🌓चोघडिया, रात*

शुभ 18:12 - 19:42 शुभ

अमृत 19:42 - 21:11 शुभ

चर 21:11 - 22:40 शुभ

रोग 22:40 - 24:10*अशुभ।

 *अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें _मो  9425187186 (अभी तक अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी अक्षरतः सत्य सिद्ध हुई)* *ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रिय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)* 

*हस्तरेखा,जन्म कुंडली,वास्तु विशेषज्ञ*

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, में “विलुप्तप्राय बुंदेली लोक आख्यान में संस्कृति दर्शन” विषयक परिचर्चा का हुआ आयोजन

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

   टीकमगढ़ / दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान के अन्तर्गत भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित परियोजना “विलुप्त प्राय बुंदेली लोक आख्यान : कारसदेव, धर्मासाँवरी, हरदौल, सुरहन गऊ, राजा जगदेव, राजा मोरध्वज में संस्कृति दर्शन” विषयक परिचर्चा का आयोजन ज़िले के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में किया गया। परिचर्चा में टीकमगढ़ से बुंदेली लोक संस्कृति, इतिहास, लेखन में रुचि रखने वाले विद्वानों और बुंदेली गाथाओं को गाने वाले गाथाकारों ने अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दी।

परिचर्चा में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. के सी. जैन ने अपना स्वागत भाषण दिया। परिचर्चा की भूमिका रखते हुए परियोजना के समन्वयक डॉ. धर्मेंद्र पारे ने बताया कि पुराने जमाने में कथाएँ, गाथाएँ लोगों को कंठस्थ रहती थीं, लेकिन आधुनिक होते समाज में अब यह प्रवृति विलुप्त होती जा रही है। इसीलिए इसे संरक्षित करने की आवश्यकता है।

इसी क्रम में नव-मधुकर ई पत्रिका के संपादक श्री रामगोपाल रैकवार ने सुरहन गऊ गाथा पर अपने विचार रखते हुए गाथा गायन भी किया। शा. ज़िला पुस्तकालय, टीकमगढ़ के अध्यक्ष श्री विजय मेहरा और सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. एम. एल. प्रभाकर ने कारसदेव गाथा के अनछुए पहलुओं पर विस्तार से अपने विचार रखे। कवि श्री गुलाब यादव ने लोकदेवता कारसदेव की गोटों के संदर्भ में अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए। आकाशवाणी के लोक कलाकार श्री जयहिन्द सिंह ने राजा जगदेव की भगतें गाकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। आकांक्षा और अनुभूति बुंदेली साहित्यिक पत्रिका के संपादक श्री राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने लाला हरदौल के अज्ञात तथ्यों पर प्रकाश डाला। प्रसिद्ध बुंदेली साहित्यकार श्री उमाशंकर खरे ने लाला हरदौल के ऐतिहासिक पक्षों पर विस्तार से चर्चा की। वरिष्ठ बुंदेली साहित्यकार श्री अजीत श्रीवास्तव, लेखक श्री ओ. पी. तिवारी ‘कक्का’ ने समग्रता में बुंदेली गाथाओं की प्रासंगिकता और उनको संरक्षित किए जाने के महत्व पर अपने विचार रखे। ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार श्री राजेंद्र अध्वर्यु ने बुंदेली लोक संस्कृति को संरक्षित करने के संस्था के प्रयास की भूरि-भूरि प्रसंशा की और गाथाओं से संबंधित अनेक संदर्भों, प्रकाशनों के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की। बाल साहित्य विद् श्री ओमप्रकाश तिवारी ने राजा जगदेव आख्यान पर अपने विचार रखे, वहीं बुंदेली लोक कलाकार श्री हेमेंद्र तिवारी ने लाला हरदौल चरित पर अपना संक्षिप्त वक्तव्य दिया। कार्यक्रम के अंत में श्री रामगोपाल रैकवार द्वारा संपादित ई पत्रिका “नव-मधुकर” का विमोचन किया गया।

परिचर्चा में दत्तोपंत ठेंगड़ी संस्था की ओर से डॉ. धर्मेंद्र पारे, श्री शिवम शर्मा व सुश्री माधुरी कौशल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री शिवम शर्मा ने किया।



Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...