पुलिस अधीक्षक ने विगत वर्ष हुए 214 शहीद पुलिस जवानों के नामों का वाचन किया
पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर जिले के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
आज पुलिस लाइन टीकमगढ़ में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस स्मृति परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा विगत पिछले वर्ष देश में शहीद हुए 214 पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों का नाम वाचन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस स्मृति परेड दल का नेतृत्व सूबेदार उत्तम सिंह द्वारा किया गया। साथ ही पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पी एस चौहान , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, एसडीएम टीकमगढ़ श्री संजय दुवे, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम,एफएसएल अधिकारी श्री प्रदीप यादव, रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय सहित टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी, आमजन उपस्थित रहे।