विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत हुई मैराथन दौड़ एवं नशे के विरुद्ध हुआ जागरूकता अभियान

 प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ मप्र

टीकमगढ़ :- पुलिस लाइन टीकमगढ़ से विधिक सेवा सप्ताह 2024 अंतर्गत एवं आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करने हेतु पुलिस लाइन टीकमगढ़ से मान. जिला सत्र न्यायधीश  एच. एस. सिसोदिया एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसका समापन नज़र बाग में हुआ। इसी क्रम में टीकमगढ़ शहर के नज़र बाग प्रांगण से एक विशाल नशे के विरुद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित जनप्रतिनिधियों,प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा नशे से होने बाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर आमजन को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया इस कार्यक्रम अन्तर्गत एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जो नज़र बाग प्रांगण से प्रारंभ होकर सैल सागर चौराहा ,मिश्रा तिराहा,लुकमान चौराहा,जवाहर चौराहा,पुरानी नगर पालिका चौराहा होते हुए लक्ष्मी टाकीज़ चौराहा ,स्टेटबैंक होते हुए नज़र बाग प्रांगण में समाप्त हुई ।उक्त रैली में नशे से दुष्प्रभावों से संबंधित गीतों एवं नारों से लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया ।

उपरोक्त कार्यक्रम में मान.सांसद लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ एवं केंद्रीय मंत्री  डॉ.वीरेंद्र कुमार जी ,कलेक्टर  अवधेश शर्मा,पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई,मान.जिला सत्र न्यायाधीश  एच.एस.सिसोदिया एवं जिला न्यायालय टीकमगढ़ के मान.न्यायाधीश एवं जिला अध्यक्ष भाजपा अमित नुना ,अनुराग वर्मा , विवेक चतुर्वेदी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम,एडीएम  पी एस चौहान सहित समस्त प्रशासनिक /पुलिस/न्यायालय के अधिकारी/कर्मचारी,स्कॉलों के विद्यार्थी व शिक्षक,खेल बिभाग के खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक, जनप्रतिनिधि, आमजन शामिल हुए ।

ढोंगा पानी की टंकी के पास हुई तेज रफ्तार कार और 1212 ट्रक की टक्कर

 प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ मप्र

टीकमगढ़:- ढोंगा पानी की टंकी के पास हुई तेज रफ्तार कार और टाटा 1212ट्रक की टक्कर, टक्कर में बाल-बाल बचे कार सवार लोग, कार हुई पूरी तरह छतिग्रस्त, तेज रफ्तार में ढोंगा तरफ जा रहा था ट्रक ओर सामने से आ रही थी तेज रफ्तार बलेनो कार, कार सवार लोगो को आई मामूली चोटें, कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी ! घटना सुबह 10 बजे की है जब एक तेज रफ्तार टाटा ट्रक जिसका नम्बर यूपी 64 एटी 7725 है वह  तेज रफ्तार से ढोंगा तरफ जा रहा था, तभी सामने से एक तेज रफ्तार में बलेनो कार जिसका नम्बर एमपी 36 जेडएफ 4244 है वह भी तेज रफ्तार में राजमहल तरफ आ रही थी कि अचानक ढोंगा पानी की टंकी के पास तेज रफ्तार में होने से दोनों वाहन अनियंत्रित हुए ओर आपस मे टकरा गए, गनीमत रही कि कार सवार लोगो को गंभीर चोटें नही आई ! कार में सवार दो युवक रविन्द्र अहिरवार और उसका भाई अशोक अहिरवार निवासी ढोंगा कॉलोनी अस्पताल इलाज कराने जा रहे थे, जिन्हें मामूली चोटें आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है ! वही पुलिस को मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है !

अनुच्छेद 370 पर आमने-सामने कांग्रेस और भाजपा

 

भारतीय राजनीति में जड़ता टूटने का नाम ही नहीं ले रही ।  सभी प्रमुख दलों  का सुर एक जैसा है ,यानि ' मेरा टेसू यहीं अड़ा' । बात महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा चुनावों की नहीं बल्कि उस जम्मू-कश्मीर विधानसभा की है जिसमें संविधान के अनुच्छेद 370  की वापसी के लिए रखे गए प्रस्ताव पर  मुंहवाद ही नहीं हुआ बल्कि लात-घूंसे  भी चले। जम्मू-काश्मीर से मीलों दूर महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम ने समवेत स्वर में कहा कि -मोदी के रहते इस प्रावधान की वापसी कभी नहीं होगी। हालाँकि  महाराष्ट्र  और  झारखण्ड  के विधानसभा चुनावों का अनुच्छेद 370  से कोई लेना-देना नहीं है

अनुच्छेद 370  को हटाने कि पैरवी करते हुए प्रधानमंत्री  जी और उनका ' कटक '[ फ़ौज ] एक ही तर्क दे रहा है कि जम्मू-काश्मीर में बाबा साहब अम्बेडकर का संविधान लागू है और वो ही रहेगा।  अब सवाल ये है कि क्या संविधान का अनुच्छेद 370  का प्रावधान  अमेरिका के संविधान से लिया गया था ?  ये  प्रवधान सौ फीसदी उसी संविधान का हिस्सा था जो बाबा साहब अम्बेडकर कि अगुवाई में रचा गया था।  हमारा संविधान लचीला है ,उसे देश-काल के हिसाब से बदला जाता रहा है।  कांग्रेस के समय भी और भाजपा के समय भी ,इसलिए कोई ये दम्भ और दावा कैसे कर सकता है कि जम्मू-काश्मीर को दोबारा अनुच्छेद 370  का संरक्षण नहीं मिल पायेगा।

आज का जम्मू -काश्मीर ,कल के जम्मू काश्मीर से एकदम अलग है ।  आज के कश्मीर के पास राज्य का वैभव नहीं है । ये वैभव उसे आजादी के बाद बाबा साहब के संविधान से ही हासिल हुआ था। आज  वो खंड-खंड हो चुका है ।  केंद्र के अधीन क्षेत्र भर है आज का जम्मू-काश्मीर। उसे उसका राज्य का दर्जा भी वापस  चाहिए और संविधान के अनुच्छेद 370  का संरक्षण भी।  अब ये कब और कैसे होगा ? होगा भी या नहीं होगा ? ये कहना कठिन है। भाजपा ने जम्मू-काश्मीर विधानसभा में और देश के दूसरे हिस्सों में जिस तरह से अनुच्छेद 370  को लेकर प्रतिक्रिया दी है उसे देखकर ये तो तय है कि जम्मू-काश्मीर की जनता के साथ केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा कि सरकार ने वादा खिलाफी की है।  जम्मू-काश्मीर के लोगों को इस सरकार के रहते न राज्य का वैभव वापस मिलेगा और न अनुच्छेद 370  का छाता।

संविधान के अनुच्छेद 370  को लेकर माननीय   प्रधानमंत्री मोदी जी और  उनके हनुमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोलें तो समझ में भी आता है, लेकिन जब बाबा योगी आदित्यनाथ बोलते हैं तो हंसी आती है।  वे आजकल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा का नया ' माउथपीस ' बने हुए है।  वे ' बटोगे तो कटोगे ' का नारा देने के बाद अब कहते फिर रहे हैं कि देश में अब कांग्रेस का हाल भी संविधान के अनुच्छेद 370  जैसा होगा,यानि कांग्रेस भविष्य में कभी केंद्र कि सत्ता में नहीं लौटेगी।  योगी बाबा के नारे को लेकर भाजपा गठबंधन में फूटे विरोध के स्वर देखते ही प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस नारे को नया मुखौटा लगाने की चतुराई दिखाई है ।  उनका नया नारा है कि -' एक रहोगे तो सेफ रहोगे ' ये हिंदी और अंग्रेजी का खिचड़ी नारा है ।  इस नारे से न मराठी मानुष प्रभावित होने वाला है और न झारखण्ड का आदिवासी समाज।

एक सामान्य पत्रकार होने के नाते मै माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी कि ' वाडी लेंग्वेज ' देखकर ये बात दावे के साथ कह  सकता हूँ कि दस साल केंद्र की सत्ता में रहने के बाद भी माननीय मोदी जी के स्वभाव में कोई तब्दीली नहीं आयी है ।  वे नारा अवश्य ' सबका साथ ,सबका विकास'  का लगा रहे हैं लेकिन हकीकत ये है कि वे इस देश के अल्पसंख्यकों को न  ' एक ' रहने देंगे और न  ' सेफ '।  उन्हें बहुसंख्यक हिन्दुओं को ' एक ' रखने और ' सेफ ' रखने की सनक  सवार  है। ये सनक भी है और इसे ुका  दृढ संकल्प भी कहा जा सकता है।  आरएसएस का एजेंडा भी कहा जा सकता है।  इसे आप जो चाहे सो कह सकते हैं। सम्भवत:वे  राजनीति में अवतरित ही इसी के लिए हुए हैं

मुझे अनुच्छेद 370  वापस लाने में कोई दिलचस्पी नहीं है । मेरी चिंता जम्मू-काश्मीर कि जनता के साथ हो रहे दुराव को लेकर है ।  इस समय देश में लोकतंत्र के जितने भी स्तम्भ हैं उनमें से अधिकांश माननीय मोदी जी के सुर में सुर मिला रहे हैं या उनके प्रत्यक्ष और परोक्ष इशारों पर नर्तन कर रहे हैं। किसी एक विश्व विद्यालय के अलप संख्यक या बहुसंख्यक दर्जे का सवाल नहीं है, सवाल ये है कि आने वाले दिनों में क्या अल्पसंख्यकों को इतना दबाया जाएगा कि वे या तो बहुसंख्यक समाज के दास बन जाएँ या फिर देश छोड़कर भाग जाएँ,लेकिन ये दोनों ही सपने पूरे होने वाले नहीं है ।

अगर आप कान लगाकर सुनें तो आपको मोदी जी के सुर में वही तारत्व सुनाई देगा जो इजराइल के प्रधान नेतन  याहू के या रूस के राष्ट्रपति पुतिन  के या अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सुरों में शामिल है।  एक अलग तरह का राष्ट्रवाद दुनिया के तमाम देशों में ठाठें मार रहा है। ऐसा दुनिया में पहले भी हुआ है ,आज भी हो रहा है  और शायद कल भी होगा ,लेकिन इस राष्ट्रवाद की  उम्र बहुत छोटी होती है। दुनिया में वही राष्ट्रवाद कामयाब है जहां सचमुच सभी  जातियों ,धर्मों और वर्णों के लोग मिलजुल कर रहते हैं।  भारत जिस बीमारी से 1947  में बचकर निकल गया था आज वही  बीमारी तेजी से फ़ैल रही है। बांटने और काटने की बात आजादी के पहले सुनाई दी  थी और आज आजादी के 77  साल बाद एक बार फिर से सुनाई दे रही है।

इस देश कि किस्मत में क्या लिखा है ये कहना बहुत कठिन है ।  उस देश ने बहुत से बुरे दिन देखे है।  1947  से पहले भी और 2014  के बाद भी। जबकि 2014  में नारा ' अच्छे दिन आएंगे '  का दिया गया था। नारा केवल नारा ही साबित हुआ। नारा अमल में नहीं आ पाया।  इसके लिए देश कि जनता जिम्मेदार है या नेता ये कोई अदालत तय नहीं कर सकती ।  हमारे पास तो अदालतें आजकल आधे-अधूरे फैसले देने के लिए लोकप्रिय है, फैसले टालने के लिए चर्चित है।  नेताओं के साथ आरतियां उतरने के लिए सुर्ख़ियों में है। अब जो होगा सो 23  नबंवर के बाद देखा  जाएगा ,जब विधानसभा चुनावों /उप चुनावों के परिणाम सामने आएंगे ।  देखा जाएगा 25  नबम्वर को जब देश के संसद एक बार फिर बैठेगी।

अनुच्छेद 370 को लेकर दोबारा से शुरू हुई यलगार थमने वाली नहीं है।  थम भी नहीं सकती,क्योंकि दोनों ही पक्ष झुकने को राजी नहीं है। याद रहे की अनुच्छेद 370  व्यवहार में तो हटाया जा चुका है किन्तु जम्मू-कश्मीर की जनता के दिलों से इसे हटाना आसान काम नहीं है।  यदि होता तो विधानसभा चुनाव के बाद्घाटी में नेशनल कांफ्रेंस या इंडया गठबंधन की नहीं भाजपा गठबंधन एनडीए की सरकार होती। खंडित सूबे की जनता ने महाप्रभु मोदी का सपना खंडित कर एक और अपराध कर दिया है।

@राकेश अचल  

9 नवंबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:40 बजे  

*सूर्यास्त :-* 17:39 बजे 

*विक्रम संवत-2081* शाके-1946 

*वीरनिर्वाण संवत- 2551* 

*सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन,

दक्षिण  गोल 

*ऋतु* : - हेमंत  ऋतु

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज कार्तिक  माह  शुक्ल पक्ष *अष्टमी तिथि*  22:45 बजे तक फिर नवमी  तिथि चलेगी।

💥 *नक्षत्र* श्रावण नक्षत्र 11:47 बजे  तक फिर  धनिष्ठा चलेगा।

    *योग* :- आज *वृद्धि है।  *करण*  :-आज   *विष्टि* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक 23:27 से ,गंडमूल नहीं भद्रा 11:25 तक  है।

योग: - 

*अग्निवास*: आज पृथ्वी पर है।

☄️ *दिशाशूल* : आज पूर्व दिशा में।

*राहूकाल* :आज  09:23 बजे से 10:44 बजे तक  अशुभ समय है।

*अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:43 बजे से 12:26 बजे तक  शुभ 

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहार* : - गोपाष्टमी 

*मुहूर्त* : सगाई, वाहन है अन्य कोई नहीं है।

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-तुला, चन्द्र-मकर, मंगल-कर्क, बुध-वृश्चिक, गुरु-वृष, शुक्र-वृश्चिक, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में

*🌞चोघडिया, दिन*

काल 06:41 - 08:02 अशुभ

शुभ 08:02 - 09:23 शुभ

रोग 09:23 - 10:44 अशुभ

उद्वेग 10:44 - 12:05 अशुभ

चर 12:05 - 13:26 शुभ

लाभ 13:26 - 14:47 शुभ

अमृत 14:47 - 16:08 शुभ

काल 16:08 - 17:29 अशुभ

*🌓चोघडिया, रात*

लाभ 17:29 - 19:08 शुभ

उद्वेग 19:08 - 20:47 अशुभ

शुभ 20:47 - 22:26 शुभ

अमृत 22:26 - 24:05*शुभ

*अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें _मो  9425187186 (अभी तक अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी अक्षरतः सत्य सिद्ध हुई)* *ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रिय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)* 

*हस्तरेखा,जन्म कुंडली,वास्तु विशेषज्ञ*

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भूमिपूजन सम्पन्न, कलश शोभायात्रा 10 को

 राजमाता विजयाराजे सिंधिया से प्रेरित आरक्षक की अध्यक्षता में यह 35वीं भागवत कथा 

ग्वालियर। श्रीराम समिति द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया से प्रेरित माधौगंज थाना में आरक्षक के.एल.कुशवाह की अध्यक्षता में 35 वीं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 10 से 16 नवंबर तक दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक टकसाल स्कूल, महिला होकर जोन के पीछे स्थित न्यू जवाहर कॉलोनी, कंपू, ग्वालियर में किया जाएगा। यह बात पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्रीराम आयोजन समिति के सदस्य शुभम चौधरी ने कही। 

श्री चौधरी ने कहा आज श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान के लिए भूमि पूजन सम्पन्न हुआ है। कलश शोभा यात्रा 10 नवंबर को सुबह 11 बिजासेन माता मंदिर, किरार कॉलोनी, गुढ़ा-गुढ़ी के नाके से प्रारंभ होगी। जिसमें कथा व्यास पीठ से हमें कानपुर से आ रहे विद्वान आचार्य श्री रामश्याम तिवारी महाराज के मुखारविंद से ज्ञान प्राप्त होगा। श्रीमद् भागवत कथा में परीक्षत: विमला ब्रिज बिहारी वाजपेयी रहेंगे। हवन पूर्ण आहुति एवं भंडारा प्रसादी रविवार 17 नवंबर को रहेगी। श्री चौधरी ने सभी क्षेत्र एवं शहर वासियों से निवेदन करते हुए कहा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का लाभ प्राप्त करें और अधिक से अधिक संख्या में स्वयं तो पधारे ही। अपने परिजन, पड़ोसी, मित्रजनों को कथा में लेकर आए। जिससे उनके मन मस्तिक में भी ज्ञान का प्रभा हो सके। और चारों तरफ धर्म की तूती बोले।
श्रीराम समिति के प्रमुख सदस्य के.एल.कुशवाह ने बताया 1986 और 1987 में राजमाता विजयराजे सिंधिया द्वारा छत्री में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा को सुनते का मौका मिला। कथा से ज्ञान प्राप्ति हुई और मुझे प्रेरणा मिली कि यह ज्ञान जन-जन तक पहुंचना आवश्यक है। राजमाता तो अपना धर्म निभा रही है। हमें भी अपना धर्म निभाना चाहिए। ऐसा मान कर अगली साल 1988 में पुलिस विभाग में आरक्षक रहते हुए जन सहयोग से ईश्वरी कार्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत की। जो आज तक निरंतर जारी है। मेरे साथ कुछ युवा जुड़े हैं जिन्हें देखकर लगता है यह ईश्वरी कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। क्योंकि आज घर-घर में हर युवा में सनातन की अलख जगाने की आवश्यकता है। जिससे वह अपनी संस्कृति, परंपरा और सभ्यता पर गर्व करे। देश सहित विश्व में धर्मजागरण करते हुए भारत को विश्व गुरु बनाए। 
इस अवसर पर श्रीराम आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य के.एल. कुशवाह, परीक्षत: बिमला बृजबिहारी वाजपेयी, शुभम चौधरी, राधेश्याम कुलश्रेष्ठ, जितेंद्र राजावत, रजत सिंह पटवारी, रामप्रसाद राजपूत, सुदामा यादव, डॉ.घनश्यामदास गुप्ता, इंजी.अंकित कुलश्रेष्ठ, जगदीश भदौरिया, आनंद बिहारी वाजपेयी, भूपेंद्र भदौरिया, राकेश गुप्ता, सुधीर त्रिपाठी, राजेंद्र गुरेले,  आर.एस.भदौरिया, राधेश्याम दीक्षित, प्रदीप त्रिपाठी, नितिन कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे।

कॉलोनियों में जाकर भी बनाएँ 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड: श्रीमती चौहान

कलेक्टर ने विभिन्न जनमित्र केन्द्रों में पहुँचकर किया निरीक्षण 

ग्वालियर । शहर के जनमित्र केन्द्रों में भी सत्तर वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शुक्रवार को कैलाश नगर एवं टप्पा तहसील मुरार परिसर में स्थित जनमित्र केन्द्रों में पहुँचकर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कर रहे ऑपरेटर्स को निर्देश दिए कि वे हितग्राही के मोबाइल से भी आयुष्मान कार्ड बनाएँ, जिससे लोगों में जागरूकता आए और वे घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से बेनीफिसरी एप के जरिए कार्ड बना सकें। 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी वरिष्ठ नागरिकों के जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से शहर की कॉलोनियों में जाकर कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा यह काम पूरी गंभीरता से करें, जिससे जल्द से जल्द जिले का लक्ष्य पूरा हो सके। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के परिजन का घर बैठे ही बेनीफिसरी एप के जरिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये आगे आएं। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने शुक्रवार को सुपावली वृत तहसील कार्यालय मुरार का निरीक्षण भी किया। उन्होंने आरसीएमएस में दर्ज प्रकरण, नामांतरण, बटवारा व सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की वस्तुस्थिति जानी। साथ ही तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा के भीतर करें, इसमें कोई ढ़िलाई न हो। 

वार्ड 39 पार्षद उपचुनाव के लिए भैयालाल भटनागर प्रभारी मनोनीत

 ग्वालियर 8 नवंबर। वार्ड 39 में पार्षद उपचुनाव के लिए शहर जिला काग्रेस कमेटी द्वारा जिला उपाध्यक्ष भैयालाल भटनागर को प्रभारी बनाया गया है।

शहर जिला  काग्रेस   कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि वार्ड 39 में उपचुनाव की घोषणा मप्र निवार्चन आयोग द्वारा की जा चुकी है, उपचुनाव में कांग्रेस की विजयश्री के लिए जिला उपाध्यक्ष भैयालाल भटनागर को प्रभारी बनाया गया है, वे वार्ड 39 में पहुंचकर कार्यकर्ताओ की बैठक कर रणनीति बनाएंगे एवं वार्ड की स्थिति देखकर जिताऊ प्रत्याषी की जानकारी शहर जिला कांग्रेस कमेटी को देंगे।

8 नवंबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:39 बजे  

*सूर्यास्त :-* 17:39 बजे 

*विक्रम संवत-2081* शाके-1946 

*वीरनिर्वाण संवत- 2551* 

*सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन,

दक्षिण  गोल 

*ऋतु* : - हेमंत  ऋतु

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज कार्तिक  माह  शुक्ल पक्ष *सप्तमी तिथि*  23:56 बजे तक फिर अष्टमी  तिथि चलेगी।

💥 *नक्षत्र* उत्तराषाढ़ नक्षत्र 12:02 बजे  तक फिर  श्रवण चलेगा।

    *योग* :- आज *गंड है।  *करण*  :-आज   *गर* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक ,गंडमूल नहीं भद्रा23:56 से   है।

योग: - सर्वार्थ सिद्धि योग है।

*अग्निवास*: आज पाताल में  है।

☄️ *दिशाशूल* : आज पश्चिम दिशा में।

*राहूकाल* :आज  10:43 बजे से 12:05 बजे तक  अशुभ समय है।

*अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:43 बजे से 12:26 बजे तक  शुभ 

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहार* : - अष्टांहिका प्रारंभ 

*मुहूर्त* : सगाई, वाहन  क्रय,नामकरण, अन्य कोई नहीं है।

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-तुला, चन्द्र-मकर, मंगल-कर्क, बुध-वृश्चिक, गुरु-वृष, शुक्र-वृश्चिक, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में

 *🌞चोघडिया, दिन*

चर 06:40 - 08:01 शुभ

लाभ 08:01 - 09:22 शुभ

अमृत 09:22 - 10:43 शुभ

काल 10:43 - 12:05 अशुभ

शुभ 12:05 - 13:26 शुभ

रोग 13:26 - 14:47 अशुभ

उद्वेग 14:47 - 16:08 अशुभ

चर 16:08 - 17:30 शुभ

*🌓चोघडिया, रात*

रोग 17:30 - 19:09 अशुभ

काल 19:09 - 20:47 अशुभ

लाभ 20:47 - 22:26 शुभ

उद्वेग 22:26 - 24:05*अशुभ

*अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें _मो  9425187186 (अभी तक अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी अक्षरतः सत्य सिद्ध हुई)* *ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रिय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)* 

*हस्तरेखा,जन्म कुंडली,वास्तु विशेषज्ञ*

निगमायुक्त वैष्णव ने निरीक्षण कर देखी सफाई व्यवस्था

सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी को किया निलंबित

ग्वालियर । गुरूवार को निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने क्षेत्र क्रमांक 4 के अंतर्गत वार्ड 13 में साफ सफाई व्यवस्था एवं नाले की जालियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। 

गुरूवार को निगमायुक्त अमन वैष्णव निरीक्षण पर निकले और सबसे पहले उन्होंने वार्ड 13 के अंतर्गत गोसपुरा नम्बर 2, लोहा मंडी, रमटापुरा, तानसेन नगर एवं कोटा वाला मोहल्ला आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया तथा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को देखा। भ्रमण के दौरान नाले की जालियां चेक की और अधीक्षण यंत्री जेपी पारा को नालों पर जालियां लगवाने को कहा। निगम आयुक्त ने निरीक्षण के दौरानएलिवेटेड रोड के निर्माण क्षेत्र में जहां दोनों ओर निगम की सड़कें खराब हुई हैं उसको लेकर संबंधित विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त को भ्रमण के दौरान कांचमील क्षेत्र में एक नागरिक ने गंदगी पड़ी होने की शिकायत की तथा उन्हें बताया कि उनके यहां छट पूजा है। जिसके बाद निगमायुक्त वैष्णव ने तत्काल अमले को बुलाकर क्षेत्र में साफ सफाई कराई। निगम आयुक्त वैष्णव ने वार्ड 13 में निरीक्षण के दौरान निराश्रित गौवंश को गौशाला और श्वानों को एबीसी सेंटर भेजने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सम्पत्तिकर का रिकॉर्ड संधारित नहीं पाया गया तथा अनुपस्थित रहने पर सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी प्रमोद महेश्वरी को निलंबित करने के निर्देश भी निगम आयुक्त ने दिये। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, कीर्तिवर्धन मिश्रा, डॉ. अतिबल सिंह  यादव, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव, डॉ. अनुज शर्मा, सहायक यंत्री रामसेवक शाक्य, लल्लन सेंगर उपस्थित थे।

स्काउट एवं गाइड का स्थापना दिवस मना

 ग्वालियर। भारत स्काउट एवं गाइड का 75वां स्थापना दिवस गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ अधिकारियों को ध्वज स्टीकर लगाकर मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यालयों पर जाकर स्काउट के आंदोलन की जानकारी दी गई। इस मौके पर ए.एस.ओ.सी. शंकर सिंह, जिला मुख्यालय आयुक्त बृजेन्द्र सिंह जादौन, दीपक पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार, जिला सचिव सुरेन्द्र भदौरिया, जिला कोषाध्यक्ष एस.डी. उपाध्याय,  एस.डी.एम. टी.एन. सिंह, ए.डी.एम. विनोद सिंह, शिवनारायण शेखर उपाध्यक्ष, श्रीमती सविता भाटिया फलाॅक लीडर, सुरेश चन्द्र शर्मा डी.टी.सी., श्रीमती साधना अग्निहोत्री डी.टी.सी., श्रीमती संगीता आर्य संयुक्त सचिव, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती सुगंधा गोलवरकर गाइडर, श्रीमती पूर्णिमा शर्मा गाइडर, श्रीमती ममता शर्मा, प्रीतम सिंह गोयल, सुजीत जैन, प्रताप माहौर हेड क्वार्टर ओपन रोवर कू्र., नरेन्द्र पिप्पल, हेमन्त गुप्ता रोवर आदि उपस्थित थे।


बाल विवाह रोकने के लिये उड़नदस्ते गठित

देवउठनी एकादशी को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जारी किया आदेश
बाल विवाह कराने वालों को दो वर्ष के कारावास व एक लाख रूपए के दण्ड का प्रावधान 

ग्वालियर / देवउठनी एकादशी सहित अन्य तिथियों में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलनों एवं एकल वैवाहिक कार्यक्रम में बाल विवाह पर विशेष निगाह रखी जायेगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने बाल विवाह रोकने के लिये उड़नदस्तों का गठन किया गया है। ये उड़नदस्ते बाल विवाह पर कड़ी निगरानी रखेंगे। साथ ही बाल विवाह करने व कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करेंगे। 

ज्ञात हो बाल विवाह अधिनियम 2006 के अनुसार बाल विवाह कराने वाले एवं सहयोग करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं के सदस्यों को दो वर्ष तक का कारावास, एक लाख रूपए तक का जुर्माना अथवा दोनों सजाएं देने का प्रावधान है। 

संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता दल गठित किए गए हैं। इन दलों में एसडीओपी/सीएसपी, तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षक को इन दलों में शामिल किया गया है। इसी प्रकार ग्राम स्तर पर गठित उड़नदस्ते में विद्यालय के प्राचार्य, ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूहों की दीदियाँ एवं संबंधित थाने के बीट प्रभारी शामिल किए गए हैं।

बाल विवाह होने पर सेवा प्रदाता भी दोषी माने जायेंगे 

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री धीरेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कराने वाली संस्थाओं से भी कहा गया है कि वे अपने आयोजन में वर-वधु के आयु संबंधी प्रमाण-पत्रों की भलीभाँति जाँच कर लें और अपने सम्मेलन में बाल विवाह न होने दें। इसी प्रकार प्रिंटिंग प्रेस, हलवाई, कैटर्स, धर्मगुरू, समाज के मुखिया, बैंड वाले, ट्रांसपोर्टर्स आदि से भी अपील की गई है कि वे आयु संबंधी प्रमाण-पत्र का परीक्षण करने के उपरांत ही अपनी सेवायें प्रदान करें। यदि कहीं पर बाल विवाह होना प्रमाणित पाया गया तो विवाह सम्पन्न कराने वाले सभी सेवा प्रदाता भी बाल विवाह के दोषी माने जायेंगे। 

Featured Post

ग्वालियर व्यापार मेला के सफल संचालन के संबंध में अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें : संभागीय आयुक्त मनोज खत्री

ग्वालियर 26 दिसम्बर । ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2024-25 के सफल एवं सुचारू संचालन के संबंध में मेला प्राधिकरण के अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ...