केवल एक ही शुद्ध विवाह मुहूर्त
धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है यह भगवान विष्णु को समर्पित है कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में देवठान एकादशी व्रत रखा जाता है कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को ही देव उठानी एकादशी कहते हैं इसे प्रबोधिनी एकादशी या देवोत्थान एकादशी नाम से ही जाना जाता है।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य हुकुमचंद जैन ने बताया कि इस बार देवउठनी एकादशी 12 नवंबर मंगलवार को है मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से 4 महीने बाद जागते हैं और सृष्टि का फिर से संचालन करते हैं। आषाढ शुक्ल एकादशी बुधवार 17 जुलाई के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले गए थे और अब कार्तिक शुक्ल एकादशी 12 नवंबर मंगलवार के दिन जागरण होगा। जाइसलिए इस दिन से ही चातुर्मास काल भी समाप्त होगा और विवाह गृह प्रवेश आदि शुभ मंगल कार्यों की शुरुआत हो जाएगी ।
देव उठानी एकादशी का शुभ मुहूर्त:-
एकादशी तिथि 11 नवंबर को शाम 06:40 बजे से आरंभ होगी और एकादशी तिथि का समापन 12 नवंबर को शाम 04:04 पर होगा।
देव उठानी एकादशी पर बना रहे हैं कुछ शुभ योग:- जैन ने कहा देव उठानी एकादशी मंगलवार को इस वर्ष रवि योग , सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे शुभ संयोग भी बना रहे हैं पंचांग में इन योगों को अत्यंत शुभ और लाभदायक माना गया है ।
रवि योग सुबह 06:40 से 07:52 तक रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07:52 से दूसरे दिन 05:50 तक रहेगा।
पूजन के शुभ मुहूर्त प्राप्त है 05:21 से 06:41 तक
अभिजीत दोपहर 11:43 बजे से 12:36 बजे तक विजय मुहूर्त दोपहर 01:00 बजे से 02:35 बजे तक
गोधूलि बेला शाम 05:28 से 05:54 तक संध्या 05:58 बजे से 06:45 बजे तक रहेंगे। एकादशी पारण का दिन 13 नवंबर बुधवार को सुबह पारण का समय 06:42 से 08:51 बजे तक रहेगा।
*विवाह मुहूर्त*:-
जैन ने कहा कि इस बार 15 जनवरी 2025 तक देव उठानी एकादशी के अबूझ मुहूर्त को छोड़कर एक या दो ही शुद्ध विवाह मुहूर्त है अन्य विवाह मुहूर्त दोष सहित अशुद्ध मुहूर्त है।
शुद्ध विवाह मुहूर्त :- नवंबर में केवल 22 नवंबर
दिसंबर में केवल 02 दिसंबर ही है। फिर सीधे जनवरी 25 में है।
जनवरी 25 में- 16,17,18,21,22
फरवरी में - 071,13,14,18,20,21,25
मार्च 25 में - 05,06
अप्रैल 25-14,16,18,19,20,25,29,30,
मई 25- 05,06,07,08,17,28
जून 25 - 01,02,04,07,08
फिर सीधे नवंबर 2025 में 22,23,25,30
दिसंबर 25 में 04,11,12, है।
अशुद्ध विवाह मुहूर्त :-
नवंबर 2024 में 16,17,25,26,27,28 है। दिसंबर 2024 में 04,08,09,10,13,14 है।