मोहनगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही किसान के खेत से 105 किलो हरे गांजे के पेड़ किए जप्त

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ जिले की मोहनगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत  पंचमपुरा गांव से किसान के खेत से भारी मात्रा में गांजे के हरे पेड़ जप्त किए। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के तहत मुखबेर की सूचना पर थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह घोष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पंचमपुरा गांव के किसान बृगभान यादव के खेत पर दबिश दी जहां से वजन 105 किलो,छोटे बड़े 82 नग गांजे के पेड़ बरामद किए। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह उक्त मामले का खुलासा कर आरोपी बृग़भान यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। उपयुक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह घोसी, प्रधान आरक्षक रतीराम अहिरवार,आरक्षक अजीत जादौन, आरक्षक जितेंद्र अहिरवार, आरक्षक अमित ओझा, एवं अन्य पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।





इक धुंद से आना है ,इक धुंद में जाना है

 

महाराष्ट्र और झारखण्ड के चुनाव परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे देश को अचानक गौतम अडानी की गिरफ्तारी वारंट की खबर से रूबरू होना पड़ा ।  गौतम अडानी यानि देश की अर्थव्यवस्था का एक ध्रुव। उनके ऊपर संकट आया तो देश पर संकट आ गया। एक झटके में साढ़े पांच लाख करोड़ रूपये शेयर बाजार में डूब गए ।  अब कल्पना कीजिये कि यदि अमेरिका की पुलिस सचमुच गौतम भाई साहब को गिरफ्तार कर ले जाये तो भारत के शेयर बाजार का  क्या हाल होगा ? गौतम भाई पर अमेरिका में एक सौदा हासिल करने के लिए संबंधित पक्ष के अधिकारियों को भारी-भरकम रिश्वत  देने की पेशकश करने का आरोप है।

भारत के मौजूदा दशक की सियासत पर अडानी ने एक धुंद की चादर दाल दी है ,वैसे ये धुंद तो आती जाती रहती है।  कभी ऐ-१ तो कभी ऐ-२ बनकर ये धुंद आती है और चली भी जाती है।  अपने जमाने के मशहूर शायर साहिर लुधियानवी की याद मुझे अक्सर आती है।  वे धुंद को बाखूबी पहचानते थे। एक जमाने में उन्होंने ' धुंद ' नाम से बनी एक फिल्म के लिए एक गजल लिखी ,जो आज की देशी -विदेशी राजनीति पर सौ फीसदी फिट बैठती है।  साहिर  साहब ने लिखा -

संसार की हर शय का इतना ही फ़साना है

इक धुँद से आना है इक धुँद में जाना है।

भारत की राजनीति में सरकार के पीछे खड़े होकर देश चलने वाले माननीय गौतम अडानी साहब के हाथ ही   लम्बे नहीं हैं बल्कि जिगरा भी शेर का है अन्यथा और कोई है जो अमेरिका में जाकर किसी सौदे केलिए रिश्वत देने की पेशकश कर सके।  रिश्वत के अनेक नाम है।  कोई इसे घूस कहता है तो कोई शुकराना ,कोई इसे नजराना मानता है। भारत में रिश्वत ' बिन पद  चलहि ,सुने बिन काना ' जैसी है।  गोस्वामी तुलसीदास जी ने ये चौपाई हलांक ब्रम्ह को लेकर लिखी थी ,लेकिन ये लागू हो रही है आज के अडानी और अम्बानी पर। ये दोनों महापुरुष आज के ब्रमंह हैं  । ये बिना पैरों के चलते हैं, बिना कानों के सुनते हैं।  बिना  हाथ के नाना प्रकार के काम करता है, बिना मुँह (जिह्वा) के ही सारे (छहों) रसों का आनंद लेता है और बिना वाणी के बहुत योग्य वक्ता है।

गौतम भाई साहब के गिरफ्तारी वारंट से जितने खुद अडानी साहब व्यथित नहीं हैं उससे ज्यादा व्यथित हमारे देश की सत्तारूढ़ पार्टी है ।  सत्तारूढ़ दल के हर नेता का पेट पानी हो रहा है  ।  सबके सब अडानी साहब के बचाव में अपनी तमाम योग्यता के साथ उपस्थित हैं ,क्योंकि लोकसभा में विपक्ष  के नेता राहुल गांधी ने माननीय गौतम अडानी साहब की गिरफ्तारी की मांग  की  है। विपक्ष के नेता का काम ही  मांग  करना है। विपक्ष और कुछ कर भी तो नहीं सकता। जो करना होता है सरकार और अडानी-अम्बानी साहब को करना होता  है ।  लोकसभा अध्यक्ष तो इन दोनों का नाम तक सदन में नहीं लेने देते।

बहरहाल इन दिनों गौतम अडानी साहब के नाम का डंका जोर-जोर से पूरी दुनिया में बज रहा है ।  भारत के नाम का इतना तेज डंका तो माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र दामोदर दास मोदी भी पिछले 10  साल में नहीं बजा पाए थे। ' डंका वादन ' की इस महान उपलब्धि के लिए इस बार गणतंत्र दिवस पर माननीय गौतम अडानी के नाम एक पदम् पुरस्कार तो बनता   ही है। उन्होंने भारत में रिश्वत प्रथा को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान जो दिलाया है। माननीय गौतम अडानी साहब अभी   केवल आरोपी हैं ,इसलिए मै उन्हें अपराधी नहीं मानता ।  मेरे मानने या न मानने से क्या होता है ? हमारे देश की सरकार उन्हें गुनहगार नहीं मानती ।  यदि अमेरिका की अदालत में वे दोषी साबित किये जाते हैं तब की तब देखी जाएगी। अडानी साहब के हमजोली प्रधानमंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति के मीटर हैं ,कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेंगे। साहिर लुधियानवी साहब लिखते हैं कि-

 ये राह कहाँ से है ये राह कहाँ तक है

ये राज़ कोई राही, समझा है न जाना है

इस मामले में कमोवेश मै राहुल गाँधी के बजाय साहिर साहब से इत्तफाक रखता हूँ। अडानी भाई साहब के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट क्या जारी हुआ केन्या ने अडानी साहब कि साथ किया गया 700  मिलियन डालर का करार ही रद्द कर दिया। लगता है कि केन्या वाले इस बात से खफा हैं कि  अडानी   साहब ने जो पेशकश अमेरिका में अनुबंध हासिल करने के लिए की ,उससे केन्या वालों को वंचित रखा। लेकिन मुझे इस आशंका पर बिलकुल यकीन नहीं है ।  मुझेलगता है कि  उन्होंने अमेरिका में तो केवल पेशकश की है लेकिन केन्या वालों को तो रिश्वत दी ही होगी,क्योंकि वे जानते हैं की केन्या एक गरीब देश है ।  वहां की सरकार गरीब है ,इसलिए उसकी मदद तो की ही जाना चाहिए। वैसे भी अडानी साहब किसी का हक मारते नहीं है। उन्होंने तो इलेक्टोरल बांड में भी खूब दान दिया था। रिश्वत का ये खेल दुनिया में सब दूर खेला जाता है ,अमेरिका ने खामखां इसे एक जघन्य अपराध बना लिया है जबकि अमेरिका में इसे बख्शीस के रूप में सहर्ष स्वीकार किया जाता है। इस खेल के बारे में साहिर साहब लिखते हैं कि  -

इक पल की पलक पर है ठहरी हुई ये दुनिया

इक पल के झपकने तक हर खेल सुहाना है

आज अडानी के साथ जो हुआ ,कल वो किसी के साथ हो सकता है।  किसी को आने वाले कल का पता नहीं होत।  अब कल तो [ 23  नवमबर को ] महाराष्ट और झारखण्ड विधानसभाओं के चुनावों के नतीजे भी आना है।  कोई दावे के साथ नहीं कह सकता कि  इस बार कौन जीतेगा ? कौन मुख्यमंत्री बनेगा ? कम से कम मै तो नहीं कह सकता,क्योंकि मै मशीनरी और मशीनों   की  क्षमताओं से वाकिफ हूँ। मुमकिन है कि  यहां भी मध्यप्रदेश और हरियाणा जैसा ही खेला  हो जाये और मुमकिन है कि  कहीं पलट बजे और कहीं नहीं। ये चुनाव वैसे भी ' बंटोगे तो कटोगे ' के बीच थे । इस अनिश्चय को लेकर भी साहिर लुधियानबी ने एक शेर लिखा।-  

क्या जाने कोई किस पर किस मोड़ पे क्या बीते

इस राह में ऐ राही हर मोड़ बहाना है ।

हकीकत ये है कि  हम और आप इस खेल में कहीं हैं ही नहीं।  ये खेल महान लोगों का खेल है।  इस खेल में बकौल साहिर साहब -

हम लोग खिलौना हैं इक ऐसे खिलाड़ी का

जिस को अभी सदियों तक ये खेल रचाना है।

यानि ' हरि अनंत ,हरि कथा अनंता ' वाला मामला है। आप अडानियों अम्बानियों की थाह नहीं ले सकते । ये सबके है।  भाजपा के भी ,कांग्रेस के भी ,वामपंथियों के भी ,समाजवादियों के भी।  इन्हें तो कारोबार करना है  ।  सामने कौन है ,इससे कोई फर्क नहीं पड़ता ।  ये नजराने,शुकराने की पेशकश करने में सिद्धहस्त हैं । भगवान इनसे देश और दुनिया की रक्षा करे।

@ राकेश अचल

22 नवम्बर 2024, शुक्रवार का पंचांग

 

*सूर्योदय :-* 06:50 बजे  

*सूर्यास्त :-* 17:23 बजे 

*विक्रम संवत-2081* शाके-1946 

*वीरनिर्वाण संवत- 2551* 

*सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन,

दक्षिण  गोल 

*ऋतु* : - हेमंत  ऋतु

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज मार्गशीर्ष  माह कृष्ण पक्ष  *सप्तमी तिथि*  18:07 बजे तक फिर अष्टमी  तिथि चलेगी।

💥 *नक्षत्र* आश्लेषा नक्षत्र 17:09 बजे  तक फिर मघा चलेगा।

    *योग* :- आज *इंद्र* है। 

 *करण*  :-आज   *कैलब* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक भद्रा नहीं है गंडमूल है। 

योग:- 

*अग्निवास*: आज आकाश में है।

☄️ *दिशाशूल* : आज पश्चिम दिशा में।

*राहूकाल* :आज  10:48 बजे से 12:07 बजे तक  अशुभ समय है।

*अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:45 बजे से 12:27 बजे तक  शुभ 

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहार*: - 

*मुहूर्त* : सगाई अन्य  कोई नहीं है।

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-वृश्चिक, चन्द्र- कर्क, मंगल-कर्क, बुध-वृश्चिक, गुरु-वृष, शुक्र-धनु, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में

*🌞चोघडिया, दिन*

चर 06:51 - 08:10 शुभ

लाभ 08:10 - 09:29 शुभ

अमृत 09:29 - 10:48 शुभ

काल 10:48 - 12:07 अशुभ

शुभ 12:07 - 13:26 शुभ

रोग 13:26 - 14:45 अशुभ

उद्वेग 14:45 - 16:05 अशुभ

चर 16:05 - 17:24 शुभ

*🌓चोघडिया, रात*

रोग 17:24 - 19:05 अशुभ

काल 19:05 - 20:46 अशुभ

लाभ 20:46 - 22:27 शुभ

उद्वेग 22:27 - 24:08*अशुभ

*अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें _मो  9425187186 (अभी तक अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी अक्षरतः सत्य सिद्ध हुई)* *ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रिय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)* 

*हस्तरेखा,जन्म कुंडली,वास्तु विशेषज्ञ*

विद्यार्थियों ने उकेरे धरोहरों के एक से बढ़कर एक चित्र

 

ग्वालियर  किसी ने ग्वालियर के ऐतिहासिक दुर्ग तो किसी ने गुप्तकालीन प्रतिमाएँ और तो किसी ने अन्य प्राचीन प्रतिमाओं को कागज पर उकेरकर एक से बढ़कर एक चित्र बनाए। मौका था विश्व धरोहर सप्ताह के तहत गुरुवार को गूजरी महल में आयोजित हुई “हमारी पुरातात्विक धरोहर” विषय पर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता का । इस प्रतियोगिता में कश्मीर यूथ एक्सेज प्रोग्राम के तहत कश्मीर से आए युवाओं द्वारा बनाए गए चित्र आकर्षण का केन्द्र रहे। इसी तरह सेवार्थ जनकल्याण समिति ग्वालियर के दिव्यांग छात्र सुनील जाटव ने अपने पैर से चित्र उकेरकर सभी को आकर्षित कर दिया।  इस प्रतियोगिता में लगभग 450 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। “हमारी पुरातात्विक धरोहर” विषय पर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता में उप संचालक पुरातत्व पीसी महोबिया, बेहट कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. कौशलेन्द्र सिंह तथा मधुसूदन शर्मा, श्रीमती अर्चना व श्रीमती नंदनी परिहार सहित अन्य आचार्यों की मौजूदगी रही। प्रतियोगिता में सीएम राइज कन्या उमावि किलागेट, माय स्कूल, विक्टर पब्लिक स्कूल, सेवार्थ जन कल्याण समिति एवं कश्मीर यूथ एक्सेज प्रोग्राम के विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

दिव्यांग सहायतार्थ महाकुंभ 24 नवम्बर को

 510 दिव्यांगजनों को बटेंगे निशुल्क 710 सहायता उपकरण

ग्वालियर । जिले भर के दिव्यांगों की सहायतार्थ 24 नवम्बर को विशाल शिविर आयोजित होगा। इस दिन कृषि उपज मंडी चीनौर परिसर में प्रात: 10 बजे से आयोजित होने जा रहे इस दिव्यांग सहायतार्थ महाकुंभ में ग्वालियर जिले के 510 दिव्यांगों को सरकार द्वारा एलिम्को के माध्यम से 710 नि:शुल्क सहायता उपकरण उपलब्ध कराए जायेंगे। इन शिविरों में चिन्हित 510 दिव्यांगों को चीनौर में आयोजित होने जा रहे शिविर में सहायता उपकरण वितरित किए जायेंगे। 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर की व्यवस्थायें ऐसी हों, जिससे दिव्यांगजन सुगमता से सहायक उपकरण प्राप्त कर सकें। साथ ही उन्हें अपने स्थान तक पहुँचने में कोई कठिनाई न हो। शिविर स्थल पर दिव्यांगों के लिए पेयजल सहित सभी व्यवस्थायें पुख्ता रहें। दिव्यांगजन सहायतार्थ शिविर के साथ-साथ आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण के चलित न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) का आयोजन भी चीनौर मंडी परिसर में होगा। जिसमें दिव्यांगजनों की शिकायतों व समस्याओं की सुनवाई की जायेगी। यह मोबाइल कोर्ट प्रात: 10 बजे से शुरू होकर सायंकाल 5 बजे तक जारी रहेगा। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निर्देश दिए कि शिविर में नए दिव्यांगों के पंजीयन के लिये पृथक से काउण्टर बनाएँ। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगजनों की सहायतार्थ वॉलेन्टियर व अधिकारी-कर्मचारियों की टीम तैनात की जाए। 
दिव्यांगजनों को यह सहायता उपकरण बटेंगे 
चीनौर में 24 नवम्बर को आयोजित होने जा रहे दिव्यांग सहायतार्थ महाकुंभ में कुल 190 ट्राइस्किल, 77 मोटराईज्ड ट्राइस्किल, 18 व्हीलचेयर, 98 हियरिंग एड (कान की मशीन), 54 बड़ी बैसाखी, 50 मध्यम बैसाखी व 2 छोटी बैसाखी, 19 सुगमय केन, 5 स्मार्ट फोन, विभिन्न आयुवर्ग के दिव्यांगों के लिये 80 टीएलएम किट, 110 वॉकिंग स्टिक, 4 सीपी चेयर व 3 रोलेटर उपलब्ध कराए जायेंगे।  बैठक में भितरवार विधायक मोहन सिंह राठौर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

कुर्क जमीन का विक्रय पत्र संपादित करना भारी पड़ा, उप पंजीयक भदौरिया निलंबित

 ग्वालियर । तहसीलदार न्यायालय एवं वसूली अधिकारी तहसील मुरार द्वारा विधिवत कुर्क की गई जमीन की रजिस्ट्री करना उप पंजीयक मानवेन्द्र सिंह भदौरिया को भारी पड़ा है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है और उप पंजीयक मानवेन्द्र सिंह भदौरिया को निलंबित कर दिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खेरियामोदी के अंतर्गत परिवार एग्रो बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड की विभिन्न सर्वे क्रमांक की जमीन डायवर्सन राशि जमा न होने से तहसीलदार न्यायालय एवं वसूली अधिकारी तहसील मुरार द्वारा कुर्क कर ली गई थी। इसकी प्रविष्टि जमीन के खसरा नं.-12 में भी अंकित है। उप पंजीयक भदौरिया द्वारा खसरे की अनदेखी करते हुए और शासन नियमों, निर्देशों एवं प्रावधानों के विपरीत एक विक्रय पत्र संपादित कर दिया। उप पंजीयक द्वारा यह विक्रय पत्र संपादित कर अपने पदीय दायित्वों के प्रति विपरीत आचरण तो किया ही है। साथ ही शासन को वित्तीय हानि भी पहुँचाई है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इसे गंभीरता से लिया है और उप पंजीयक भदौरिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। 
उप पंजीयक भदौरिया द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधानकारक न पाए जाने पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम) के प्रावधानों के तहत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उप पंजीयक भदौरिया का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। 

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में हुआ कैरियर जागरुकता का आयोजन

 

ग्वालियर /  प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के एच.आर. सी.एस. मार्केटिंग फामा क्लब के द्वारा दो दिवसीय कैरियर जागरुकता का  आयोजन संस्थान के प्रांगण में किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संस्थान के छात्र-छात्राओं को विभिन्न कैरियर विकल्पों उनके लाभ आवश्यक योग्यता और संभावनाओं के बारे में जागरुक करना रहा।
संस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी ने बताया कि हमारा संस्थान समय-समय पर हमारे संस्थान के छात्र एवं छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम कराता रहता है जिसमें सभी छात्र एवं छात्राओं को रोजगार कौशल विकसित करने में मदद कैसे मिल सकती है सिखाया जाता है।
संस्था की सह निदेशिका डाॅ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि आज के समय में इन्टरनेट के माध्यम से हम सही और गलत का चुनाव कर सकते है कि किस क्षेत्र में अपने कैरियर को संवारा जा सकता है लेकिन सभी छात्र एवं छात्राओं को अपनी तकनीक पर भी काम करना होगा जिससे वो अपनी जिन्दगी में सफल हो सके और अपने आप को समृद्ध कर सके।
कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन मि. जय प्रकाश गुप्ता टाइम्स, डायरेक्टर, ग्वालियर ने बताया कि आज के समय में अपने कैरियर को बनाने के लिए बहुत से अवसर है लेकिन अवसर तभी मिलता है जब हम पूरी तरह से सक्षम होते है उन्होंने यह भी बताया कि मैनेजमेंट के छात्र एवं छात्राऐं अपने कैरियर को एच.आर. फाइनेंस मार्केटिंग आदि में बना सकते है उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को मोटीवेट भी किया इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान में पढ़ने वाले बी.बी.ए., बी.काॅम., बी.सी.ए. कोर्स के करीब 450 से ज्यादा छात्र एवं छात्राओ ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ. निश्चय उपमन्यु तथा सह-समन्वयक मि. विभव शंकर श्रीवास्तव रहे तथा कार्यक्रम के दौरान संस्थान के अन्य फैकल्टी मेम्बर भी मौजूद रहे।

विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह (WAAW) मनाया गया

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में सिविल सर्जन डॉ अमित शुक्ला के निर्देशन में  विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह (WAAW) मनाया गया

टीकमगढ़ :- विश्व रोगाणुरोधी सप्ताह के रूप में भी जाना जाता है। इस साल यह सप्ताह 18 नवंबर से 24 नवंबर तक मनाया जाएगा। 

इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य एंटीबायोटिक या रोगाणुरोधी प्रतिरोध के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है। यह दवा प्रतिरोधी रोगों की स्थापना और प्रसार से बचने के लिए उचितहर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह (WAAW) की मेजबानी करता है। जिसे विश्व रोगाणुरोधी सप्ताह के रूप में भी जाना जाता है। इस साल यह सप्ताह 18 नवंबर से 24 नवंबर तक मनाया जाएगा। 

इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य एंटीबायोटिक या रोगाणुरोधी प्रतिरोध के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है। डॉ पी के माहौर द्वारा बताया गया कि यह दवा प्रतिरोधी रोगों की स्थापना और प्रसार से बचने के लिए उचित स्वास्थ्य प्रथाओं का पालन करने के महत्व पर भी जोर देता है।एंटीबायोटिक दवाइयां, वायरस संक्रमण को रोकने और इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाइयां हैं। एंटीबायोटिक प्रतिरोध तब होता है, जब इन दवाइयों के उपयोग के जवाब में बैक्टीरिया अपना स्वरूप बदल लेता है। इस वर्ष की थीम है

" educate advocate act now". 

इस सप्ताह को मनाने हेतु जिला अस्पताल प्रबन्धक डॉ अंकुर साहू द्वारा ब्लू लाइट को ओपीडी में लगवाया गया एवं सभी चिकित्सको द्वारा ब्लू कोड ड्रेस को पहनकर सप्ताह मनाया गया जिसमे सभी विशेषज्ञ एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।


शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जिला अनुभाग सभी थानों लगाए जनसुनवाई शिविर

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशानुसार मंगलवार को टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय सहित दोनों अनुभाग टीकमगढ़,जतारा एवं 14 थानों पर जनसुनवाई शिविर लगाये गये। इसके तहत जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम, अनुभाग टीकमगढ में एसडीओपी टीकमगढ़  राहुल कटरे एवं अनुभाग जतारा में एसडीओपी  अभिषेक गौतम ने साथ ही जिले के 14 थानो पर थाना प्रभारियों द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये गये।कार्यक्रम में आमजन की शिकायतें/ समस्याएं सुनी गई व पुलिस से संबंधित शिकायतों/समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया साथ ही ’सीएमहेल्प लाइन की अधिक समय से लंबित शिकायतों’ के शिकायतकर्ताओं को बुलाकर उनकी समस्या जानी गई व संतुष्टिपूर्वक निराकरण का प्रयास किया गया। टीकमगढ़ पुलिस द्वारा लगातार आवेदकों की समस्याओं के समाधान हेतु जनसुनवाई शिविर/कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

21 नवम्बर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:50 बजे  

*सूर्यास्त :-* 17:24 बजे 

*विक्रम संवत-2081* शाके-1946 

*वीरनिर्वाण संवत- 2551* 

*सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन,

दक्षिण  गोल 

*ऋतु* : - हेमंत  ऋतु

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज मार्गशीर्ष  माह कृष्ण पक्ष  *षष्ठी तिथि*  17:02 बजे तक फिर सप्तमी  तिथि चलेगी।

💥 *नक्षत्र* पुष्य नक्षत्र 15:34 बजे  तक फिर आश्लेषा चलेगा।

    *योग* :- आज *शुक्ल* है। 

 *करण*  :-आज   *वणिज* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक नहीं है भद्रा 17:03 से,गंडमूल 15:35 से है। 

योग:- 

*अग्निवास*: आज पृथ्वी पर   है।

☄️ *दिशाशूल* : आज दक्षिण दिशा में।

*राहूकाल* :आज  13:26 बजे से 14:45 बजे तक  अशुभ समय है।

*अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:45 बजे से 12:27 बजे तक  शुभ 

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहार*: - 

*मुहूर्त* : -  कोई नहीं है।

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-वृश्चिक, चन्द्र- मिथुन, मंगल-कर्क, बुध-वृश्चिक, गुरु-वृष, शुक्र-धनु, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में

 *🌞चोघडिया, दिन*

शुभ 06:50 - 08:09 शुभ

रोग 08:09 - 09:29 अशुभ

उद्वेग 09:29 - 10:48 अशुभ

चर 10:48 - 12:07 शुभ

लाभ 12:07 - 13:26 शुभ

अमृत 13:26 - 14:45 शुभ

काल 14:45 - 16:05 अशुभ

शुभ 16:05 - 17:24 शुभ

*🌓चोघडिया, रात*

अमृत 17:24 - 19:05 शुभ

चर 19:05 - 20:46 शुभ

रोग 20:46 - 22:27 अशुभ

काल 22:27 - 24:07*अशुभ

 *अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें _मो  9425187186 (अभी तक अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी अक्षरतः सत्य सिद्ध हुई)* *ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रिय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)* 

*हस्तरेखा,जन्म कुंडली,वास्तु विशेषज्ञ*

अब सबके सपनों में सत्ता -सुंदरी

 

महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभाओं के चुनाव समाप्त हो गए । अब 23 नवमबर को नतीजे आएंगे ,तब तक सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी,नेता और कार्यकर्ता थकान मिटायेंगे  और जब उन्हें नींद आएगी तो सभी को ख्वाब में सत्ता-सुंदरी नर्तन करती दिखाई  देगी। ऐसा शुरू  से  होता  आया  है  ,लेकिन एक मै हूँ जिसके सपने में कोई सत्ता-सुंदरी नहीं आती ।  मेरे सपनों में आता है तो यूट्यूब का डायमंड प्ले बटन। भारत  में 247  हम बिरादरी वालों के पास ये डायमंड प्ले बटन है।

दुनिया में हर इंसान को सपने आते है ।  कहते हैं कि   सपने तो जानवर भी देखते हैं ,पशु-पक्षी भी देखते हैं। सबके सपने अपने-अपने ढंग के होते है।  नेताओं को सपने में  सत्ता सुंदरी दिखाई देती है तो 85 करोड़ जनता को सपने में रोटी दिखाई देती है ।  मजदूर को दिहाड़ी ,नौजवान को नौकरी ,उद्योगपति को मुनाफा और अपराधियों को बंदूकें।  बच्चों को सपने में खिलौने तथा चॉकलेट्स दिखाई देती हैं ,बुजुर्गों को नर्क या स्वर्ग।

स्वप्नों के बारे में हमारे प्रिय कवि गोस्वामी तुलसीदास जी कह गए हैं कि  -मोह निशा सब सोवनहारा। देखहिं स्वप्न अनेक प्रकारा।।यानि स्वप्न देखना सभी का जन्मसिद्ध अधिकार है।  मौलिक एकदम मौलिक अधिकार ।  इसका जिक्र संविधान में भले न हो लेकिन हर कोई स्वप्न देख सकता है । स्वप्न देखे ही नहीं जाते बल्कि दिखाए भी जाते है।  इन दोनों ही क्रियाओं  पर न कोई टैक्स लगता है और न कोईपाबन्दी। कोई तुगलक,कोई हिटलर ,कोई मुसोलनी स्वप्न देखने पर पाबन्दी लगा भी दे तो भी आप स्वप्न देख सकते हैं ,ये बात और है कि  तानाशाहों के राज में आप न अपने स्वप्न का जिक्र कर सकते हैं और न उसमें रंग भर सकते हैं।वाहन  सपने देखने  का अधिकार  केवल  तानाशाह  को होता है ,

स्वप्न देखने के लिए नींद आना जरूरी नहीं है ।  आप चाहें तो खुली आँखों से भी स्वप्न देख सकते हैं। सपनों कोई कोई जात-बिरादरी या सम्प्रदाय नहीं होता। सपने देखने वाले की जरूरत के हिसाब से ही आएं -जाएँ ये जरूरी नही।  कभी-कभी आप ऐसे सपने भी देख सकते हैं जिनसे आपका दूर-दूर का भी कोई नाता-रिश्ता न हो। सपने किस पदार्थ से बने होते हैं ये मै नहीं जानता । लेकिन ये सपने टूटते  भी हैं ,इसलिए   लगता   है कि  सपने भी या तो कांच के होते हैं या मिटटी के।  सपने किसी धातु से बने होते तो आसानी से टूटते  नही।  

सपनों को लेकर तमाम धारणाएं हैं। अडानी-अम्बानी के सपने दूसरी तरह के होते होंगे।

कल जो बीत गया आज वो सपना हो गया है आज जो बीत जायेगा कल सपना हो जायेगा। इसी तरह ये सारे जीवन की कार्यवाही सपना हो जाती है। हमारी तमाम चिंताएं,आकांक्षाएं  एक सपना ही तो हैं। सपना आता है और पलक झपकते  चला  भी  जाता  है।  सपनों के बारे में हमारे आराध्य भगवान शिव का वक्तव्य आधिकारिक माना जा सकता है। भगवान शिव जी कहते हैं कि -

उमा कहहुँ मैं अनुभव अपना।

सत हरि भजन जगत सब सपना।।

सपने में कोई भी आ -जा सकता है ।  सांप,बिच्छू ,शेर,चीत।  बिल्ली के ख्वाब में तो छिछड़े आते हैं। हम सनातनी लोग सपनों को बेहद  गंभीरता से लेते है।  हमारे ज्योतिषियों ने तो सपनों को लेकर उपचार  भी तलाश रखे  हैं ।  मसलन यदि आपके सपने में सांप नजर आएं तो सांपों की उपस्थिति प्रलोभन, शक्ति और कामुकता सहित जीवन के विभिन्न पहलुओं का प्रतीक हो सकती है। सपने के संदर्भ के आधार पर, साँप सकारात्मक और नकारात्मक दोनों शक्तियों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।पंडित जी आपको फौरन कालसर्प योग पूजा करने के लिए कह सकते हैं। सपने में शेर दिखाई दे  तो हम देवी  कि नाम  पर भंडारा   कर   देते  हैं।

दुर्भाग्य ये है कि  सपने में सत्ता-सुंदरी आने पर  ज्योतिषियों ने कोई उपाय नहीं बताया,जैसे मेरे सपने में यूट्यूब का डायमंड बटन आता है ,अब इसे हासिल करने के लिए मुझे कौन सी पूजा करना चाहिए ज्योतिषी नहीं बताता ।  क्योंकि डायमंड बटन किसी पूजा से नहीं बल्कि सब्सक्राइबर्स की संख्या  के आधार पर  मिलता  है ।  आपके चैनल  के कम  से कम  एक  करोड़  ग्राहक  हों  तब  कहीं  जाकर  आप  डायमंड प्ले  बटन का सपना देख  सकते हैं।  अब होता  ये है कि - न  नौ   मन  तेल  होता  है और न  राधा  नाचती  है।

बहरहाल संतोष की बात ये है कि  हमारा देश दुनिया कि तमाम इंडेक्सों में भले ही नीचे से भी नीचे  रहता हो किन्तु यूट्यूब कि डायमंड प्ले बटन कि मामले  में दुनिया में दुसरे  पायदान  पर है। डायमंड बटन वाले सबसे ज्यादा चैनल अमेरिका में है. यहां पर लोग यू्ट्यूब पर काफी ज्यादा कंटेट क्रिएट करते हैं. डायमंड प्ले बटन उसी यूट्यूबर के चैनल को दिया जाता है, जिसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 मिलियन तक पहुंच जाती है. यानी चैनल के 1 करोड़ सब्सक्राइबर हो गए हैं, तो डायमंड प्ले बटन मिल सकता है। इस लिस्ट में भारत दूसरे नंबर पर है. अमेरिका के बाद दूसरी कंट्री भारत ही है, जहां सबसे ज्यादा डायमंड प्ले बटन हैं. यहां 247 चैनलों को यह रिवार्ड यूट्यूबरस की ओर से मिला हुआ है. अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा लोग भारत में ही यूट्यूब पर कंटेट देखते और बनाते हैं। कंटेंट  बनाना भी कोई छोटा-मोटा काम है क्या ?

@ राकेश अचल 


Featured Post

एक ब्रोकर से एक विश्व गुरु का संवाद

  मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो   ब्रॉडकास्ट,और फोरकास्ट के बारे में  सुना अब ,बुढ़ापे में पॉडकास्ट के बारे...