मणिपुर और संभल की बीमारी एक जैसी है ,लेकिन उसका इलाज अलग-अलग तरीके से किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में सरकार और सरकार संरक्षित लोग / संस्थाएं जामा मस्जिद की जामा तलाशी लेने के लिए अदालती आदेशों और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण महकमे का सहारा ले रही है। ये काम अयोध्या की बाबरी मस्जिद से शुरू हुआ था और आज तक जारी है। कभी ज्ञानवापी के रूप में तो कभी संभल के रूप में। ये घृणित कोशिश उत्तराखंड में भी हुई और देश के दूसरे हिस्सों में भी। देश में लोगों के पास महंगाई के खिलाफ लड़ने का माद्दा नहीं है । लोग बेरोजगारी के खिलाफ नहीं लड़ सकते, महिला हिंसा के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते । भूख-गरीबी के खिलाफ एकजुट होकर अदालतों के चक्कर नहीं काट सकते, लेकिन जामा मस्जिद की जामा तलाशी के लिए अदालतों के चक्कर काटने की फुरसत उन्हें है।
संभल से इम्फाल तक हिंसा की एक ही बीमारी
25 नवम्बर 2024, सोमवार का पंचांग
*सूर्योदय :-* 06:53 बजे
*सूर्यास्त :-* 17:22 बजे
*विक्रम संवत-2081* शाके-1946
*वीरनिर्वाण संवत- 2551*
*सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन,
दक्षिण गोल
*ऋतु* : - हेमंत ऋतु
*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* -
आज मार्गशीर्ष माह कृष्ण पक्ष *दशमी तिथि* 25:01 बजे तक फिर एकादशी तिथि चलेगी।
💥 *नक्षत्र* उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र 25:23 बजे तक फिर हस्त नक्षत्र चलेगा।
*योग* :- आज *बिस्कुभ* है।
*करण* :-आज *वणिज* हैं।
💫 *पंचक* :- पंचक,गंडमूल नहीं है भद्रा 11:39 से है।
योग:-
*अग्निवास*: आज पृथ्वी पर है।
☄️ *दिशाशूल* : आज पूर्व दिशा में।
*राहूकाल* :आज 08:12 बजे से 09:31 बजे तक अशुभ समय है।
*अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:45 बजे से 12:27 बजे तक शुभ
प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।
*पर्व त्यौहार*: - जैन महावीर जी तप कल्याणक
*मुहूर्त* : व्यापार, सगाई ,भूमि पूजन/नींव वाहन क्रय , नाम कारण है अन्य कोई नहीं है।
🪐 *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-
सूर्य-वृश्चिक, चन्द्र-कन्या, मंगल-कर्क, बुध-वृश्चिक, गुरु-वृष, शुक्र-धनु, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन
हर्षल-वृष में
*🌞चोघडिया, दिन*
अमृत 06:53 - 08:12 शुभ
काल 08:12 - 09:31 अशुभ
शुभ 09:31 - 10:49 शुभ
रोग 10:49 - 12:08 अशुभ
उद्वेग 12:08 - 13:27 अशुभ
चर 13:27 - 14:46 शुभ
लाभ 14:46 - 16:04 शुभ
अमृत 16:04 - 17:23 शुभ
*🌓चोघडिया, रात*
चर 17:23 - 19:04 शुभ
रोग 19:04 - 20:46 अशुभ
काल 20:46 - 22:27 अशुभ
लाभ 22:27 - 24:09*शुभ
*अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें _मो 9425187186 (अभी तक अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी अक्षरतः सत्य सिद्ध हुई)* *ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रिय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)*
*हस्तरेखा,जन्म कुंडली,वास्तु विशेषज्ञ*
लालू-तेजस्वी दतिया आये, मां पीतांबरा की पूजा अर्चना की
मांची गांव में घुसे जंगली जानवर हायना का किया गया सफल रेस्क्यू
रेस्क्यू किए गए हायना को रात में जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया
Aapkedwar news–अजय अहिरवार
टीकमगढ़ / विगत दिवस 23/11/2024 की सुबह लगभग 9 बजे एक जंगली जानवर हायना/लकड़बग्घा जंगल से भटकर माची गांव में एक घर में घुस गया।
जिसके बाद वन अमले को सूचना मिलते ही वन विभाग के द्वारा तत्परता दिखाते हुए माची गांव पहुंचकर हायना को रेस्क्यू के लिए सुरक्षित किया जाकर गांव वालों से सहयोग की अपील की गई। दिन भर इंतजार करने के बाद वन विभाग द्वारा शाम को माची गांव में मुनादी कराते हुए गांव वालों को हायना के रेस्क्यू के दौरान सुरक्षित अपने घरों में रहने को कहा गया। रात्रि लगभग 9-10 बजे के बीच में घर में बंद हायना को सुरक्षात्मक तरीके से जंगल में छोड़ा गया तभी भीड़ को देखकर और ग्रामीणों के शोर शराबा से हायना जंगल का रास्ता भटक कर वापिस गांव की तरफ आने लगा तब माची गांव के ग्रामीणों की मदद से पूरे वन अमले के द्वारा हायना को रेस्क्यू करके सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर माची गांव से बाहर ले जाकर आलपुर नर्सरी के जंगल में रात्रि में सुरक्षित छोड़ा गया।
हायना के रेस्क्यू के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हो पाई।
वन अमले की तत्परता और सूझबूझ से ग्रामीणों और हायना को सुरक्षित करते हुए सफल रेस्क्यू किया गया।।
दिगोड़ा थाना अंतर्गत रेड कार्यवाही में 20 अवैध गांजा के हरे पेड़ जब्त
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एस डी ओ पी टीकमगढ़ राहुल कटरे ,एस डी ओ पी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर सभी थाना /चौकी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है थाना प्रभारी दिगोड़ा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बछोड़ा में आरोपी मोहन पिता प्यारेलाल केवट निवासी पुरेनिया खिरक बछोड़ा एवं लल्लू पिता चिमला ढीमर निवासी पुरेनिया खिरक बछोड़ा के खेतों पर रेड कार्यवाही कर 20 अवैध गांजा के पेड़ कुल वजन 44.520 किलोग्राम ग्राम कीमती लगभग ₹133560/-का जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 367/2024 ,368/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट पंजीबध कर विवेचना में लिया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिगोड़ा निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार,उप निरीक्षक नीरज सिंह लोधी,स उ नि कल्याण सिंह ,मुन्ना लाल,माया जैन,प्रधान आरक्षक आनंद सुड़ेले,अनिल रिछारिया ,भरत मरावी,आरक्षक अभय वर्मा,सुरेंद्र प्रजापति,शैलेंद्र रावत,अरविंद माहोर,नीलू सिंह,अंकित,अजीत सिंह,महिला आरक्षक राखी यादव एवं थाना लिधोरा से उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ,आरक्षक आदर्श दुबे,सुनील साहू,विनोद पालियाआदि पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
24 नवम्बर 2024, रविवार का पंचांग
*सूर्योदय :-* 06:52 बजे
*सूर्यास्त :-* 17:23 बजे
*विक्रम संवत-2081* शाके-1946
*वीरनिर्वाण संवत- 2551*
*सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन,
दक्षिण गोल
*ऋतु* : - हेमंत ऋतु
*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* -
आज मार्गशीर्ष माह कृष्ण पक्ष *नवमी तिथि* 22:19 बजे तक फिर दशमी तिथि चलेगी।
💥 *नक्षत्र* पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र 22:16 बजे तक फिर उत्तराफाल्गुनी चलेगा।
*योग* :- आज *वैधृति* है।
*करण* :-आज *तैतिल* हैं।
💫 *पंचक* :- पंचक भद्रा,गंडमूल नहीं है।
योग:- सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग है।
*अग्निवास*: आज पाताल में है।
☄️ *दिशाशूल* : आज पश्चिम दिशा में।
*राहूकाल* :आज 16:04 बजे से 17:23 बजे तक अशुभ समय है।
*अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:45 बजे से 12:27 बजे तक शुभ
प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।
*पर्व त्यौहार*: -
*मुहूर्त* : व्यापार है अन्य कोई नहीं है।
🪐 *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-
सूर्य-वृश्चिक, चन्द्र- सिंह, मंगल-कर्क, बुध-वृश्चिक, गुरु-वृष, शुक्र-धनु, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन
हर्षल-वृष में
*🌞चोघडिया, दिन*
उद्वेग 06:53 - 08:11 अशुभ
चर 08:11 - 09:30 शुभ
लाभ 09:30 - 10:49 शुभ
अमृत 10:49 - 12:08 शुभ
काल 12:08 - 13:27 अशुभ
शुभ 13:27 - 14:45 शुभ
रोग 14:45 - 16:04 अशुभ
उद्वेग 16:04 - 17:23 अशुभ
*🌓चोघडिया, रात*
शुभ 17:23 - 19:04 शुभ
अमृत 19:04 - 20:46 शुभ
चर 20:46 - 22:27 शुभ
रोग 22:27 - 24:08*अशुभ
*अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें _मो 9425187186 (अभी तक अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी अक्षरतः सत्य सिद्ध हुई)* *ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रिय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)*
*हस्तरेखा,जन्म कुंडली,वास्तु विशेषज्ञ*
भाजपा की महाराष्ट्र व उ प्र उपचुनाव में हुई शानदार जीत का मनाया गया जश्न
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़।आज नवीन भाजपा कार्यालय पर भाजपा की जीत पर जश्न मनाया गया। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी व प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव व उत्तर प्रदेश के उपचुनाव पर शानदार जीत पर नवीन भाजपा कार्यालय पर जश्न मनाया गयाजिसमें प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना , वरिष्ठ नेता विवेक चतुर्वेदी उपस्थित रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लहराते हुए, भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आतिशबाजी की व सभी को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने कहा कि भाजपा अपने वादों पर खड़ा उतरती है, अपने जनता के बीच में काम के द्वारा पहचानी जाती है और जनता का आशीर्वाद स्पष्ट रूप से भाजपा के साथ है, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की 225 के ऊपर सीटें आ रही है व वहीं उत्तर प्रदेश उपचुनाव में पार्टी को शानदार जीत मिली, हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं की मेहनत व भाजपा सरकार की रीति नीति से जनता खुश हैं , जिसका परिणाम है भाजपा की शानदार जीत। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री अश्विनी चढ़ार व आशुतोष भट्ट, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक खरे रानू, अनीश खान, मंडल अध्यक्ष रोहित वैसाखिया, नरेश तिवारी, पंकज प्रजापति, रविंद्र श्रीवास्तव, संजू यादव, अरविंद खटीक, अंकित पाराशर, आकाश अवस्थी ,स्वप्निल तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
23 नवम्बर 2024, शनिवार का पंचांग
*सूर्योदय :-* 06:51 बजे
*सूर्यास्त :-* 17:23 बजे
*विक्रम संवत-2081* शाके-1946
*वीरनिर्वाण संवत- 2551*
*सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन,
दक्षिण गोल
*ऋतु* : - हेमंत ऋतु
*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* -
आज मार्गशीर्ष माह कृष्ण पक्ष *अष्टमी तिथि* 19:56 बजे तक फिर नवमी तिथि चलेगी।
💥 *नक्षत्र* मघा नक्षत्र 19:26 बजे तक फिर पूर्वाफाल्गुनी चलेगा।
*योग* :- आज *इंद्र* है।
*करण* :-आज *कैलब* हैं।
💫 *पंचक* :- पंचक भद्रा नहीं है गंडमूल 19:27 बजे तक है।
योग:-
*अग्निवास*: आज पृथ्वी पर है।
☄️ *दिशाशूल* : आज पूर्व दिशा में।
*राहूकाल* :आज 09:30 बजे से 10:49 बजे तक अशुभ समय है।
*अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:45 बजे से 12:27 बजे तक शुभ
प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।
*पर्व त्यौहार*: -
*मुहूर्त* : सगाई अन्य कोई नहीं है।
🪐 *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-
सूर्य-वृश्चिक, चन्द्र- सिंह, मंगल-कर्क, बुध-वृश्चिक, गुरु-वृष, शुक्र-धनु, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन
हर्षल-वृष में
*🌞चोघडिया, दिन*
काल 06:52 - 08:11 अशुभ
शुभ 08:11 - 09:30 शुभ
रोग 09:30 - 10:49 अशुभ
उद्वेग 10:49 - 12:08 अशुभ
चर 12:08 - 13:26 शुभ
लाभ 13:26 - 14:45 शुभ
अमृत 14:45 - 16:04 शुभ
काल 16:04 - 17:23 अशुभ
*🌓चोघडिया, रात*
लाभ 17:23 - 19:05 शुभ
उद्वेग 19:05 - 20:46 अशुभ
शुभ 20:46 - 22:27 शुभ
अमृत 22:27 - 24:08*शुभ
*अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें _मो 9425187186 (अभी तक अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी अक्षरतः सत्य सिद्ध हुई)* *ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रिय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)*
*हस्तरेखा,जन्म कुंडली,वास्तु विशेषज्ञ*
पुलिस द्वारा थाना जतारा अंतर्गत ₹5000 रूपए के ईनामी आरोपी को किया गया गिरफ्तार
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिह मण्डलोई के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में थाना जतारा पुलिस द्वारा पिछले 4 साल से 25/27 आर्म्स एक्ट के अपराध में फरार स्थाई वारंटी ददूनाथ सपेरा पुत्र वालानाथ सपेरा उम्र 50 वर्ष निवासी लारखुर्द जिसकी गिऱफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा 5000 रूपए का इनाम घोषित किया गया था उक्त आरोपी को ग्राम लार से गिऱफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविंद सिंह दाँगी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र लोधी, आर. राघवेन्द्र, आर राजीव मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही I
मोहनगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही किसान के खेत से 105 किलो हरे गांजे के पेड़ किए जप्त
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़ जिले की मोहनगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचमपुरा गांव से किसान के खेत से भारी मात्रा में गांजे के हरे पेड़ जप्त किए। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के तहत मुखबेर की सूचना पर थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह घोष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पंचमपुरा गांव के किसान बृगभान यादव के खेत पर दबिश दी जहां से वजन 105 किलो,छोटे बड़े 82 नग गांजे के पेड़ बरामद किए। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह उक्त मामले का खुलासा कर आरोपी बृग़भान यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। उपयुक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह घोसी, प्रधान आरक्षक रतीराम अहिरवार,आरक्षक अजीत जादौन, आरक्षक जितेंद्र अहिरवार, आरक्षक अमित ओझा, एवं अन्य पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
इक धुंद से आना है ,इक धुंद में जाना है
महाराष्ट्र और झारखण्ड के चुनाव परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे देश को अचानक गौतम अडानी की गिरफ्तारी वारंट की खबर से रूबरू होना पड़ा । गौतम अडानी यानि देश की अर्थव्यवस्था का एक ध्रुव। उनके ऊपर संकट आया तो देश पर संकट आ गया। एक झटके में साढ़े पांच लाख करोड़ रूपये शेयर बाजार में डूब गए । अब कल्पना कीजिये कि यदि अमेरिका की पुलिस सचमुच गौतम भाई साहब को गिरफ्तार कर ले जाये तो भारत के शेयर बाजार का क्या हाल होगा ? गौतम भाई पर अमेरिका में एक सौदा हासिल करने के लिए संबंधित पक्ष के अधिकारियों को भारी-भरकम रिश्वत देने की पेशकश करने का आरोप है।
भारत के मौजूदा दशक की सियासत पर अडानी ने एक धुंद की चादर दाल दी है ,वैसे ये धुंद तो आती जाती रहती है। कभी ऐ-१ तो कभी ऐ-२ बनकर ये धुंद आती है और चली भी जाती है। अपने जमाने के मशहूर शायर साहिर लुधियानवी की याद मुझे अक्सर आती है। वे धुंद को बाखूबी पहचानते थे। एक जमाने में उन्होंने ' धुंद ' नाम से बनी एक फिल्म के लिए एक गजल लिखी ,जो आज की देशी -विदेशी राजनीति पर सौ फीसदी फिट बैठती है। साहिर साहब ने लिखा -
संसार की हर शय का इतना ही फ़साना है
इक धुँद से आना है इक धुँद में जाना है।
भारत की राजनीति में सरकार के पीछे खड़े होकर देश चलने वाले माननीय गौतम अडानी साहब के हाथ ही लम्बे नहीं हैं बल्कि जिगरा भी शेर का है अन्यथा और कोई है जो अमेरिका में जाकर किसी सौदे केलिए रिश्वत देने की पेशकश कर सके। रिश्वत के अनेक नाम है। कोई इसे घूस कहता है तो कोई शुकराना ,कोई इसे नजराना मानता है। भारत में रिश्वत ' बिन पद चलहि ,सुने बिन काना ' जैसी है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने ये चौपाई हलांक ब्रम्ह को लेकर लिखी थी ,लेकिन ये लागू हो रही है आज के अडानी और अम्बानी पर। ये दोनों महापुरुष आज के ब्रमंह हैं । ये बिना पैरों के चलते हैं, बिना कानों के सुनते हैं। बिना हाथ के नाना प्रकार के काम करता है, बिना मुँह (जिह्वा) के ही सारे (छहों) रसों का आनंद लेता है और बिना वाणी के बहुत योग्य वक्ता है।
गौतम भाई साहब के गिरफ्तारी वारंट से जितने खुद अडानी साहब व्यथित नहीं हैं उससे ज्यादा व्यथित हमारे देश की सत्तारूढ़ पार्टी है । सत्तारूढ़ दल के हर नेता का पेट पानी हो रहा है । सबके सब अडानी साहब के बचाव में अपनी तमाम योग्यता के साथ उपस्थित हैं ,क्योंकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने माननीय गौतम अडानी साहब की गिरफ्तारी की मांग की है। विपक्ष के नेता का काम ही मांग करना है। विपक्ष और कुछ कर भी तो नहीं सकता। जो करना होता है सरकार और अडानी-अम्बानी साहब को करना होता है । लोकसभा अध्यक्ष तो इन दोनों का नाम तक सदन में नहीं लेने देते।
बहरहाल इन दिनों गौतम अडानी साहब के नाम का डंका जोर-जोर से पूरी दुनिया में बज रहा है । भारत के नाम का इतना तेज डंका तो माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र दामोदर दास मोदी भी पिछले 10 साल में नहीं बजा पाए थे। ' डंका वादन ' की इस महान उपलब्धि के लिए इस बार गणतंत्र दिवस पर माननीय गौतम अडानी के नाम एक पदम् पुरस्कार तो बनता ही है। उन्होंने भारत में रिश्वत प्रथा को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान जो दिलाया है। माननीय गौतम अडानी साहब अभी केवल आरोपी हैं ,इसलिए मै उन्हें अपराधी नहीं मानता । मेरे मानने या न मानने से क्या होता है ? हमारे देश की सरकार उन्हें गुनहगार नहीं मानती । यदि अमेरिका की अदालत में वे दोषी साबित किये जाते हैं तब की तब देखी जाएगी। अडानी साहब के हमजोली प्रधानमंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति के मीटर हैं ,कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेंगे। साहिर लुधियानवी साहब लिखते हैं कि-
ये राह कहाँ से है ये राह कहाँ तक है
ये राज़ कोई राही, समझा है न जाना है
इस मामले में कमोवेश मै राहुल गाँधी के बजाय साहिर साहब से इत्तफाक रखता हूँ। अडानी भाई साहब के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट क्या जारी हुआ केन्या ने अडानी साहब कि साथ किया गया 700 मिलियन डालर का करार ही रद्द कर दिया। लगता है कि केन्या वाले इस बात से खफा हैं कि अडानी साहब ने जो पेशकश अमेरिका में अनुबंध हासिल करने के लिए की ,उससे केन्या वालों को वंचित रखा। लेकिन मुझे इस आशंका पर बिलकुल यकीन नहीं है । मुझेलगता है कि उन्होंने अमेरिका में तो केवल पेशकश की है लेकिन केन्या वालों को तो रिश्वत दी ही होगी,क्योंकि वे जानते हैं की केन्या एक गरीब देश है । वहां की सरकार गरीब है ,इसलिए उसकी मदद तो की ही जाना चाहिए। वैसे भी अडानी साहब किसी का हक मारते नहीं है। उन्होंने तो इलेक्टोरल बांड में भी खूब दान दिया था। रिश्वत का ये खेल दुनिया में सब दूर खेला जाता है ,अमेरिका ने खामखां इसे एक जघन्य अपराध बना लिया है जबकि अमेरिका में इसे बख्शीस के रूप में सहर्ष स्वीकार किया जाता है। इस खेल के बारे में साहिर साहब लिखते हैं कि -
इक पल की पलक पर है ठहरी हुई ये दुनिया
इक पल के झपकने तक हर खेल सुहाना है
आज अडानी के साथ जो हुआ ,कल वो किसी के साथ हो सकता है। किसी को आने वाले कल का पता नहीं होत। अब कल तो [ 23 नवमबर को ] महाराष्ट और झारखण्ड विधानसभाओं के चुनावों के नतीजे भी आना है। कोई दावे के साथ नहीं कह सकता कि इस बार कौन जीतेगा ? कौन मुख्यमंत्री बनेगा ? कम से कम मै तो नहीं कह सकता,क्योंकि मै मशीनरी और मशीनों की क्षमताओं से वाकिफ हूँ। मुमकिन है कि यहां भी मध्यप्रदेश और हरियाणा जैसा ही खेला हो जाये और मुमकिन है कि कहीं पलट बजे और कहीं नहीं। ये चुनाव वैसे भी ' बंटोगे तो कटोगे ' के बीच थे । इस अनिश्चय को लेकर भी साहिर लुधियानबी ने एक शेर लिखा।-
क्या जाने कोई किस पर किस मोड़ पे क्या बीते
इस राह में ऐ राही हर मोड़ बहाना है ।
हकीकत ये है कि हम और आप इस खेल में कहीं हैं ही नहीं। ये खेल महान लोगों का खेल है। इस खेल में बकौल साहिर साहब -
हम लोग खिलौना हैं इक ऐसे खिलाड़ी का
जिस को अभी सदियों तक ये खेल रचाना है।
यानि ' हरि अनंत ,हरि कथा अनंता ' वाला मामला है। आप अडानियों अम्बानियों की थाह नहीं ले सकते । ये सबके है। भाजपा के भी ,कांग्रेस के भी ,वामपंथियों के भी ,समाजवादियों के भी। इन्हें तो कारोबार करना है । सामने कौन है ,इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । ये नजराने,शुकराने की पेशकश करने में सिद्धहस्त हैं । भगवान इनसे देश और दुनिया की रक्षा करे।
@ राकेश अचल
Featured Post
भाजपा कार्यालय में दी गई कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़। आज स्थानीय नवीन भाजपा कार्यालय में कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि मनाई गई। भाजपा मीडिया प...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ / फरियादी शंशाक जैन पिता ओमप्रकाश जैन उम्र 34 साल नि० सुधा सागर स्कूल के पास तालाबपुरा ड...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:- आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा अम्बेडकर सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया नगर के अम्बेडकर चौराहे...
-
सर्दी से जन जीवन अस्त व्यस्त होगा सूर्य की रोशनी का पैड,पौधे,पशु, पक्षी,मनुष्य आदि सभी पर बहुत असर देखने मिलता है। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्...