ग्वालियर पुलिस द्वारा ‘‘हम होंगे कामयाब’’ जन-जागरूकता अभियान

जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु ‘‘हम होंगे कामयाब’’ जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों व महिलाओं को किया जागरूक

ग्वालियर।  संपूर्ण मध्यप्रदेश में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु दिनांक 25.11.2024 से 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान ‘‘हम होंगे कामयाब’’ आयोजित किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर तथा डीएसपी महिला अपराध ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान तथा सार्वजनिक स्थानों पर महिला बाल विकास एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर जनचौपाल, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता, रैली आदि कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं, महिलाओं तथा आमजन को ‘‘हम होंगे कामयाब’’ जागरूकता अभियान से अवगत कराते हुए नवीन कानूनी प्रावधानों तथा साइबर अपराधों, गुड टच-बैड टच तथा हेल्प लाइन के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

  मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान ‘‘हम होंगे कामयाब’’ पखवाड़ा के अंतर्गत जेंडर आधारित हिंसा को रोकने के लिए थाना गिरवाई क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय कन्या विद्यालय सिकंदर कंपू में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चियों को जेंडर आधारित हिंसा के बारे में उप निरी. पूजा भदौरिया, सउनि कप्तान सिंह, आर. मनीष राजौरिया, म.आर. उर्मिला, कमल रावत,गौरव तोमर द्वारा जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर डॉयल 100, 1090, 1098, 181 आदि के बारे में जानकारी दी गई। महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित छात्राओं की समस्याओं को सुना जाकर उनकी समस्या का उचित समाधान किया गया और उन्हे ‘‘बेटी की पेटी’’ के संबंध में जानकारी दी गई।

जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु थाना डबरा देहात में सउनि नंदकिशोर झा, महिला आर.संगीता द्वारा महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी श्रीमती बबीता धाकड़ एवं श्री अमित सिंह यादव के साथ ब्लाक स्तर पर जनपद पंचायत सभागार डबरा मे संस्थागत संबंधांे को मजबूती प्रदान करने हेतु पुलिस विभाग, राज्य आजीविका मिशन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के द्वारा स्व0 सहायता समूह की महिलाओं, शौर्य दल की महिलाआंे आ.वा. कार्यकर्ताओं को कानूनी जागरूकता प्रदान करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे सायबर संबंधी अपराध तथा गुड टच, बैड टच के बारे में भी बताया गया एवं घरेलू हिंसा, बाल विवाह समाज में रोकने की शपथ दिलाई गई एवं बच्चों एवं महिलाओं के लिये शासन द्वारा संचालित हेल्प लाईन नंबर के बारे में बताया गया।

आज दिनांक 05.12.2024 को ‘‘हम होंगे कामयाब’’ अभियान के तहत जेंडर आधारित हिंसा को रोकने के लिए थाना सिरोल क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिरोल गांव की बच्चियों, बच्चों को जेंडर आधारित हिंसा के बारे में उप निरी. मधु बंसल, म0आर0 राखी द्वारा जानकारी देकर जागरूक किया गया, विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098 ,100 181 आदि के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को गुड टच बैड टच एवं महिला संबंधी तथा सायबर अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया और उन्हे बेटी की पेटी के बारे में बताया गया साथ ही थानों पर बने ऊर्जा डेस्क के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस टीम द्वारा जागरूकता अभियान के दौरान स्कूली बच्चों को पम्पलेट के माध्यम से समझाया गया।

नेशनल लोक अदालत 14 दिसम्बर को

विद्युत, जल कर एवं संपत्ति कर के मामलों के निराकरण पर मिलेगी छूट

ग्वालियर 5 दिसम्बर / ग्वालियर जिलेको में भी 14 दिसंबर को मौजूदा साल की चतुर्थ नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। कार्यपालिक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं  मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेश के पालन में जिले में भी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री पी सी गुप्ता के मार्गदर्शन में तैयारियाँ जारी हैं। नेशनल लोक अदालत में विद्युत, जल कर एवं संपत्ति कर के मामलों के निराकरण पर छूट मिलेगी। पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं से नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाकर अपने प्रकरणों का निराकरण कराने एवं छूट का लाभ उठाने की अपील की गई है। 

इस नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, वैवाहिक, मोटर दुर्घटना, चैक बाउंस, श्रम न्यायालय, उपभोक्ता मामले एवं अन्य प्रकरणों सहित विद्युत अधिनियम 2003 की धारा-126 एवं 135 के अंतर्गत बनाये गये विद्युत उपभोक्ताओं के प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा । विद्युत विभाग से संबंधित प्रकरणों में  ऊर्जा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार 14 दिसंबर 2024  को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में आकंलित सिविल दायित्व की राशि रूपये 50,000 तक के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों पर 30 प्रतिशत एवं लिटिगेशन प्रकरणों पर 20 प्रतिशत छूट रहेगी। साथ ही आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले चक्रवृद्धि ब्याज की 100 प्रतिशत छूट प्रदान की जायेगी। ऐसे समस्त विद्युत उपभोक्ता जिनके प्रकरण  विशेष न्यायालय ग्वालियर  एवं डबरा में लंबित है अथवा न्यायालय में दर्ज किया जाना शेष हैं वे नेशनल लोक अदालत में दी जा रही छूट का लाभ प्राप्त कर अपने मामले का स्थाई निराकरण प्राप्त कर सकते हैं। 

नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले संपत्ति कर , जलकर , उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य करों के अधिभार(सरचार्ज) में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है। संपत्ति कर के ऐसे मामले जिनमें कर तथा अधिभार की राशि रू.50000 तक बकाया  है उनमें सरचार्ज पर 100 प्रतिशत तक छूट, जहां कर और अधिभार की राशि 50000 से 100000 तक बकाया है उनमें अधिभार में 50प्रतिशत की छूट,और जहां कर और अधिभार की राशि 100000 से ज्यादा है उनमें सरचार्ज  में 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी। 

जलकर के मामलों में कर और अधिभार की राशि 10000 है तब अधिभार में 100प्रतिशत की छूट,यदि राशि 10000 से 50000 के बीच है तो अधिभार में 75 प्रतिशत की छूट,और यदि कर व अधिभार राशि 50000 से ज्यादा है उन मामलों में अधिभार की राशि पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आमजन से अपील की गयी है कि वे अपने मामलों का निराकरण 14 दिसंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में कराकर नेशनल लोक अदालत के लिए प्रावधानित छूट का लाभ प्राप्त करें।साथ ही मोटर दुर्घटना दावों के आवेदकों से भी अपील की गई है कि जो आवेदक अपने मोटर दुर्घटना दावों का निराकरण कराने के इच्छुक हैं वे नवीन न्यायालय परिसर में स्थित एडीआर भवन में संपर्क कर सकते हैं।


घरेलू सिलेंडर के रिसने से घर में लगी भीषड़ आग,घर गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

 aapkdwar news –अजय अहिरवार 

चंदेरा//थाना चंदेरा के अंतर्गत ग्राम हरकनपुरा में घरेलू सिलेंडर की पाइप में गैस रिसने से भीषड़ आग लग गई और पूरा कच्चा मकान और घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन आग बचाते– बचाते घर में रखा समान जलकर खाक हो गया पूरा मामला इस प्रकार है कि हरकनपुरा निवासी मिथिला पाल पति कम्मोद पाल सुबह लगभग 8 बजे खाना बना रही थी कि अचानक सिलेंडर का पाइप लीकेज हो गया और आग की लपटे पूरे घर में फैल गई जिससे कच्चे मकान में आग लग गई महिला जान बचाकर बाहर भागी और ग्रामीणों को आवाज लगाई आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और आग बुझाने की कोशिश करने लगे बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया पीड़ित ने बताया कि उनका बहुत नुकसान हो गया है पीड़ित गरीब महिला है प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है घटना की सूचना तत्काल लिधौरा तहसीलदार अजय झा को दी गई तहसीलदार ने तुरंत घटना को संज्ञान में लेते हुए हल्का पटवारी जितेंद्र अहिरवार को मौके पर भेजा जहां घटना स्थल का पंचनामा बनाकर आगे की कार्यवाही शुरू की गई I 

मध्य रात्रि में किया खैर से भरी लकड़ी का ट्रक जप्त

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की लागतार चौथे दिन जप्ती की बड़ी कार्यवाही


टीकमगढ़:- जतारा 04/12/2024 की रात्रि लगभग 09-30 बजे पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बड़ा टाटा कंपनी का ट्रक पठरा रोड स्टोन क्रेशर के पास माची ग्राम में खड़ा करके उसमें खैर की लकड़ी लोड करके उत्तर प्रदेश को ले जाने वाले है तब वन परिक्षेत्र अधिकारी  जतारा के द्वारा तत्काल वनअमले और  पुलिस बल का सहयोग लेते हुये मौके पर रवाना किया गया तो वन अमले एवं पुलिस की 100 डायल गाड़ी देखकर कुछ लोग भागते हुये दिखाई दिये जिनका पीछा करने पर रात का अंधेरे का फायदा उठाकर 2-3 लोग मौके से फरार हो गये तब वन अमले और पुलिस अमले के द्वारा वापस अपने वाहनों के पास आकर देखा कि एक लाल रंग का टाटा कम्पनी का बड़ा ट्रक पंजीयन क्रमांक UP-93 BT 5053 बंद अवस्था में खड़ा है जिसको चारों तरफ से देखने पर पाया गया कि उसके अन्दर आधे भाग में छोटे-छोटे लगभग एक से डेढ़ हाथ एवं 30 से 40 सेंटीमीटर की गोलाई के छीलनयुक्त एवं बिना छीळन के खैर के टुकडे (लकड़ी ) जिनकी संख्या लगभग 60 से 70 नग अनुमानित होगी ट्रक के अंदर भरी पाई गई ।

जिसके बाद लावारिश अवस्था में मिळे TATA कम्पनी के लाल रंग के ट्रक पजीयन क्रमांक UP93 BT 5053 एवं उसके अन्दर भरी वनोपज (खैर की लकड़ी) जप्त करके पुलिस बल एवं वन अमले के सहयोग से जतारा थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कराने हेतु रवाना किया गया । और अज्ञात में वन अपराध प्रकरण क्रमांक 250/15 दिनांक 04/12/2024 दर्ज किया गया।

खबर लिखे जाने तक वन विभाग जतारा द्वारा आरोपियों की खोजबीन हेतु प्रयास जारी है।

उक्त कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में की गई जिसमें वन परिक्षेत्र जतारा का सम्पूर्ण वन अमला और पुलिस बल मौजूद रहा।

इनाम का लालच देकर दस लाख रूपए की ठगी

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा भोपाल से किया गया गिरफ़्तार

टीकमगढ़ :- जतारा फरियादी श्रीमति अनीशा बेगम सिद्दीकी जैन मंदिर के पास जतारा की रहनें वाली है। इनका भारतीय स्टेट बैंक शाखा जतारा में खाता क्रमांक - 11255102079 संचालित है। दिनाँक 09.02.23 को समय सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच प्रार्थिया के मोबाईल नंबर 9644232376 एवं 7804001270 पर मोबाईल नं. 9516808558, 9155834245, 8272984382 एवं 6269260255 से फोन आये और बोले कि आपका इनाम निकला हैऔर प्रार्थिया से धोखा धङी कर इसके उपरोक्त खाता क्रमांक 11255102079 से लगभग 10 लाख 24 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं। जतारा पुलिस द्वारा उक्त घटना पर अपराध क्र. 202/23 धारा 420 भादवि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध  किया गया था। 

 वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम, एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल की मदद से कई बैंक खाते एवं मोबाईल नंबरों का विष्लेशण कर आरोपियों का पता लगाकर दो आरोपियों को भोपाल से गिरफ़्तार किया गया।

 *गिरफ्तार आरोपियों का विवरण* - पंजाब नेशनल बैंक खाता क्रमांक 2129100100007892 का

धारक आरोपी योगेश मेहरा पिता गंगाराम मेहरा उम्र 30 बर्ष निवासी 3100 शिवाजी बाङा बरखेडा पठानीं हुजूर भेल भोपाल एवं

कैनरा बैंक खाता क्रमांक 110099619093 का धारक आरोपी देव यादव पिता देवेन्द्र यादव उम्र 22 बर्ष निवासी मकान नंबर 04 गली नं. 02 राधाकृष्ण मंदिर के पीछे बरखेड़ी भोपाल को  गिरफ्तार किया गया है। जिन से प्रकरण में शामिल अन्य आरोपी के संबंध में पूंछतांछ कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

*महत्वपूर्ण भूमिका* - उक्त प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी, उनि.- मयंक नगाईच, के. एस. ठाकुर, आर.एल. कौल, प्र.आर.- रहमान खान, अमरचंद्र, नरेन्द्र राजपूत, आर.- राजुवीर, राघवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र दिनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

5 दिसंबर 2024,गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:01 बजे  

*सूर्यास्त :-* 17:22 बजे 

*विक्रम संवत-2081* शाके-1946 

*वीरनिर्वाण संवत- 2551* 

*सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन,

दक्षिणगोल 

*ऋतु* : - हेमंत  ऋतु

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज मार्गशीर्ष  माह शुक्ल पक्ष  *चतुर्थी तिथि* 12:49 बजे तक है उसके बाद पंचमी तिथि  चलेगी।

💥 *नक्षत्र* उत्तराषाढ़ नक्षत्र  17:26 बजे तक फिर श्रवण नक्षत्र  चलेगा।

    *योग* :- आज *वृद्धि* है। 

 *करण*  :-आज   *विष्टि* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक, गंडमूल नहीं  है भद्रा 12:49 तक है।

*अग्निवास*: आज पाताल पर है।

☄️ *दिशाशूल* : आज दक्षिण दिशा में।

*राहूकाल* :आज  13:30 बजे से 14:47 बजे तक  अशुभ समय है।

*अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:49 बजे से 12:30 बजे तक  शुभ 

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहार*: कोई नहीं 

*मुहूर्त* : नींव/भूमि पूजन/गृह निर्वाण,व्यापार, नामकरण, अन्नप्राशन, वाहन क्रय है। अन्य नहीं है।

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-वृश्चिक, चन्द्र-मकर, मंगल-कर्क, बुध-वृश्चिक, गुरु-वृष, शुक्र-मकर, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में

 *🌞चोघडिया, दिन*

शुभ 06:54 - 08:15 शुभ

रोग 08:15 - 09:36 अशुभ

उद्वेग 09:36 - 10:57 अशुभ

चर 10:57 - 12:17 शुभ

लाभ 12:17 - 13:38 शुभ

अमृत 13:38 - 14:59 शुभ

काल 14:59 - 16:20 अशुभ

शुभ 16:20 - 17:40 शुभ

*🌓चोघडिया, रात*

अमृत 17:40 - 19:20 शुभ

चर 19:20 - 20:59 शुभ

रोग 20:59 - 22:38 अशुभ

काल 22:38 - 24:18*अशुभ

 *अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें _मो  9425187186 (अभी तक अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी अक्षरतः सत्य सिद्ध हुई)* *ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रिय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)* 

*हस्तरेखा,जन्म कुंडली,वास्तु विशेषज्ञ*

फरार ट्रैक्टर को टीकमगढ़ से किया गया जप्त

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

मुखबिर की सूचना के आधार पर धजरई और टोल प्लाजा के बीच अकेले वनरक्षक ने की ट्रेक्टर की जप्ती

टीकमगढ़:- विदित हो कि विगत दिवस मंगलवार दिनांक 03/12/2024 की अल सुबह वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत चंद्रपुरा के जंगल से एक ट्रैक्टर और दो ट्रॉलियों को अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने के कारण जप्त किया गया था जिसके दौरान एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर वन माफियाओं द्वारा भगा ले गया था जिसकी खोजबीन करने पर नहीं मिल पाया था।

तब वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा विगत रात से ही मुखबिर से संपर्क करते हुए भागे ट्रैक्टर की रेकी की जा रही थी तभी आज दिवस बुधवार  को बाद दोपहर सूचना प्राप्त हुई कि जिस लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर को वन माफियाओं ने छुपाकर रखा था उसको आज आरोपी वाहन चालक सुनील आदिवासी उस ट्रैक्टर में कल्टीवेटर बांधकर  टीकमगढ़ ले जाने वाला है तब टीकमगढ़ और जतारा के स्टाफ की मदद से एक टीम को जतारा से और दूसरी टीम को टीकमगढ़ से रवाना किया गया तो टीम के एक सदस्य दीपेश प्रजापति वनरक्षक टीकमगढ़ ने जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के निर्देश पर शॉर्टकट रास्ते से जाकर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 248/04 दिनांक 03/12/2024 में वांछित ट्रेक्टर को अकेले पीछा करते हुए धजरई और मवई टोल प्लाजा के बीच पकड़ने पर वाहन चालक सुनील आदिवासी निवासी चंद्रपुरा वनरक्षक को धक्का देकर फरार हो गया तब अन्य स्टॉफ के आने पर ट्रेक्टर की जप्ती की कार्यवाही मौके पर करते हुए लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर को मय कल्टीवेटर के मामोन डिपो में सुरक्षित खड़ा कराया गया।

उक्त वाहन जप्ती की कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के मार्गदर्शन चौदे प्रसाद सौर वनपाल जतारा और दीपेश प्रजापति वनरक्षक टीकमगढ़ के सराहनीय प्रयासों से की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा और वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ का सम्पूर्ण वन अमला मौजूद रहा।

4 दिसंबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:00 बजे  

*सूर्यास्त :-* 17:22 बजे 

*विक्रम संवत-2081* शाके-1946 

*वीरनिर्वाण संवत- 2551* 

*सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन,

दक्षिणगोल 

*ऋतु* : - हेमंत  ऋतु

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज मार्गशीर्ष  माह शुक्ल पक्ष  *तृतीया तिथि* 13:10 बजे तक है उसके बाद चतुर्थी तिथि  चलेगी।

💥 *नक्षत्र* पूर्वाषाढ़ नक्षत्र  17:14 बजे तक फिर उत्तराषाढ़ नक्षत्र  चलेगा।

    *योग* :- आज *गंड* है। 

 *करण*  :-आज   *गर* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक, भद्रा, गंडमूल नहीं  है।

*अग्निवास*: आज पृथ्वी पर है।

☄️ *दिशाशूल* : आज उत्तर दिशा में।

*राहूकाल* :आज  12:11 बजे से 13:29 बजे तक  अशुभ समय है।

*अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:49 बजे से 12:30 बजे तक  शुभ 

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहार*: 

*मुहूर्त* : नहीं है।

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-वृश्चिक, चन्द्र-धनु, मंगल-कर्क, बुध-वृश्चिक, गुरु-वृष, शुक्र-मकर, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में

 *🌞चोघडिया, दिन*

लाभ 06:54 - 08:15 शुभ

अमृत 08:15 - 09:35 शुभ

काल 09:35 - 10:56 अशुभ

शुभ 10:56 - 12:17 शुभ

रोग 12:17 - 13:38 अशुभ

उद्वेग 13:38 - 14:59 अशुभ

चर 14:59 - 16:19 शुभ

लाभ 16:19 - 17:40 शुभ

*🌓चोघडिया, रात*

उद्वेग 17:40 - 19:20 अशुभ

शुभ 19:20 - 20:59 शुभ

अमृत 20:59 - 22:38 शुभ

चर 22:38 - 24:17*शुभ

 *अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें _मो  9425187186 (अभी तक अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी अक्षरतः सत्य सिद्ध हुई)* *ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रिय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)* 

*हस्तरेखा,जन्म कुंडली,वास्तु विशेषज्ञ*

वन विभाग जतारा के द्वारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के विरूद्ध लागतार दूसरे दिन की गई जपती की कार्यवाही

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ :- मुख्य वन संरक्षक वन वृत छतरपुर एवं वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वन अपराधों पर अंकुश एवं नियंत्रण स्थापित करने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को

03 दिसम्बर 2024 की अल सुबह मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की वन परिक्षेत्र जतारा की बीट हरपुरा के संरक्षित कक्ष क्रमांक पी 260 बी के जंगल में वन माफियाओं के द्वारा तीन से चार ट्रेक्टर लगाकर संगठित रूप से वन क्षेत्र में बहने पटपुरा नाले से अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन का कार्य किया जा रहा है,जिसके पश्चात सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा दल का गठन करते हुए मौके से वन अमले को भेजा गया तो मौके से जाकर देखा कि वन क्षेत्र से बहने वाले पटपुरा नाले के किनारे दो ट्रेक्टर मय ट्राली के वन क्षेत्र से रेत का उत्खनन कर रेत को ट्रालियों में लोड कर रहे हैं,जैसे ही वन अमला ट्रैक्टरों के नजदीक पहुंचा वैसे ही एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रेक्टर मय ट्राली और दूसरा नीले रंग का न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर मय ट्रॉली वन अमले को देखकर रेत को जंगल में डंप करके भागने लगे तभी नीले रंग का न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कीचड़ में फंसने और ट्राली पलटने से ट्रेक्टर को मय ट्रॉली छोड़कर वाहन चालक भागने में सफल रहा, जिसका वन अमले के द्वारा पीछा करते हुए एवं दूसरे ट्रैक्टर महिंद्रा की खोजबीन के लिए चंद्रपुरा गांव की तरफ गए तो एक ट्रॉली जिसको लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर के द्वारा भगा ले गया था कि जपती और फिर जंगल से नीले रंग के न्यू होलैंड ट्रैक्टर पंजीयन क्रमांक एम.पी.36 ए 8784 मय ट्रॉली की मौके से जपती करके स्थानीय समिति सदस्यों की पहचान के आधार पर उक्त कृत्य में शामिल आरोपी वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के नाम से नामजद वन अपराध अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने के कारण भारतीय वन अधिनियम 1927 की सुसंगत धाराओं के तहत् वन अपराध प्रकरण क्रमांक 248/04 दिनांक 03/12/2024 पंजीबद्ध किया जाकर एक नग ट्रैक्टर एवं दो नग ट्रॉलियों की मय रेत के जपती करने के वाद सुरक्षित वन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा लाया गया ।

 उक्त कार्रवाई शिशुपाल अहिरवार वनपरिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में की गई जिसमें वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में कार्यवाहक वन क्षेत्रपाल रामकुमार वर्मा,केशरी सिंह घोष डिप्टी रेंजर, अश्वनी कुमार मिश्रा डिप्टी रेंजर, रियाजउद्दीन काजी वनपाल, राजेश विक्रम सिंह वनपाल, चोदे प्रसाद वनपाल,ओमप्रकाश रैकवार वनपाल,शिवम पटेल वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, धीरज सोनी वनरक्षक, ललित राय वनरक्षक, अमन प्रजापति वनरक्षक, और विकाश बाबू वर्मा वनरक्षक, प्रेम नारायण अहिरवार वनरक्षक, जयराम अहिरवार वनरक्षक, पुष्पेंद्र बुंदेला वनरक्षक, शिवशंकर अहिरवार वनरक्षक, लखन कुशवाहा वनरक्षक, दिनेश रजक वनरक्षक, जयप्रकाश यादव वनरक्षक, यासीन खान वनरक्षक, अजय सैनी वनरक्षक, अनिल जैन वनरक्षक, राजकुमार अहिरवार वनरक्षक, अनिल द्विवेदी स्थाइकर्मी, आजाद खान स्थाइकर्मी एवं वाहन चालक शहीद खान और समिति सदस्य विष्णु घोष और रघुवीर घोष इत्यादि उपस्थित रहे |

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा कार्यालय में की जनसुनवाई

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जिला/अनुभाग/सभी थानों में लगाए जनसुनवाई शिविर

 

टीकमगढ़:- जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम द्वारा आज दिनांक 03/12/2024 दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम अंतर्गत शिकायकर्ताओं की समस्याएं सुनी एवं त्वरित समाधान हेतु संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।

इसी क्रम में जिले के टीकमगढ़ एवं जतारा अनुभाग में अनुबिभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा थाना/चौकी पर जनसुनवाई शिविर लगाए गए जिनमें सी.एम हेल्पलाइन शिकायकर्ताओं सहित आमजन की शिकायतें सुनी गई एवं उनके संतुष्टिपूर्वक निराकरण का प्रयास किया गया ।


*टीकमगढ़ पुलिस द्वारा लगातार आवेदकों की समस्याओं के समाधान हेतु जनसुनवाई शिविर/कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे*

दिगौडा पुलिस द्वारा स्कूल में हुई चोरी का खुलासा कर चोरी गये सामान सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ :- दिनांक 30/11/24 को थाना दिगौडा में शास.उ.मा.वि दिगौडा के प्राचार्य कृष्णप्रकाश साहू द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र स्कूल की प्रयोगशाला में रखे सयुक्त सूक्ष्मदर्शी 07 नग, सामान्य सूक्ष्मदर्शी 13 नग, प्रोजेक्टर (स्लाईड) 01 नग, डी सेक्शन वॉक्स 05 बडे, डी सेक्शन वॉक्स 02 छोटे, गेनांग पोटीमीटर 10 नग, डी सेक्शन ट्रे 04 नग व रेस्पायरी मीटर 06 नग कुल कीमती 40000/- रूपया के किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिये इसका आबेदन दिया जिस पर  पर थाना दिगौड़ा में अपक्र 0 372/24 धारा धारा 305 ए, 331 (3) बीएनएस का कायम किया गया।

 वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहर सिह मण्डलोई के निर्देशन में अति० पुलिस अधीक्षक सीताराम एसडीओपी  जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी दिगोड़ा उपनिरी० नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। 

 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

गठित पुलिस टीम ने  मुखविरो की सूचना एवं घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर स्कूल स्टाफ से पतारसी की जो स्कूल में पदस्थ चौकीदार पर संदेह होने से चौकीदार हरगोविन्द अहिरवार को अभिरक्षा में लिया गया 

 *तरीका ए बारदात*- आरोपी ने दिनांक 24/11/24 को रविवार होने से स्कूल की छुटटी थी उस दिन उसकी अकेले की ड्यूटी दिन में लगी थी तभी उसने प्राचार्य कक्ष से प्रयोगशाला की चाबी निकलाकर प्रयोगशाला में रखा सामान बोरी में रखकर बाहर छिपा दिया जब डयूटी की बदली हुई तब उक्त सामना की बोरी को अपनी मो० सा० दिगौड़ा लाकर घनश्याम नट की कबाडे की दुकान  में बेच दिया था। 

  चौरी गया सामान घनश्याम नट के कवाड़े की दुकान से बरामद कर घनश्याम नट को भी अपराध में आरोपी बनाया गया। 

 *गिरफ़्तार आरोपीयों का विवरण*-

1- हरगोविन्द तनय लक्ष्मन प्रसाद अहिरवार उम्र 38 साल (स्कूल चौकीदार) 

2-घनश्याम तनय कमलेश नट उम्र 20 साल नि० दिगौड़ा को गिर0 कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

 *सराहनीय कार्यवाही -* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिगोड़ा उपनिरी० नीरज कुमार, प्र०आर० विजय, प्र०आर० भारत सिह, प्र०आर० आनंद, आर० अभय, आर० राजेश, आर० अरवाज, आर० अक्षय, आर० अजीत, आर० जाहर का सराहनीय योगदान रहा।

 *टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए घटनाओ का खुलासा किया जा रहा है पूर्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोरी का खुलासा किया गया था उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।*

Featured Post

वन विभाग जतारा ने सुअर के शिकार में फरार आरोपी को टीकमगढ़ से किया गिरफ्तार

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- विदित हो कि वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत दिनांक 28/08/2024 को बीट हरपुरा के चतुरकारी गांव मे...