टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या, जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना चंदेरा में पंजीबद्ध अपराध 200/24 धारा137(2),87,64,70(1),127(2),127(3),64(2) (एम)बीएनएस 3/4, 5/6 पोक्सो एक्ट के आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी चंदेरा के द्वारा पुलिस टीम बनाकर दविस दी गई जिसमें पुलिस टीम के द्वारा बलात्कार करने वाले आरोपी पुष्पेंद्र यादव पिता परसराम यादव उम्र 32 साल निवासी वीरपुरा को कड़ी मेहनत से मडोरी तिगैला के पास ग्राम मडोरी से दिनांक 12/12/024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नीतू खटीक, दयाराम चक्रवर्ती, करण सिंह यादव, रामचंद्र नायक, अंकित, रवि जाटव, योगेंद्र, वेद प्रकाश शर्मा, काशीराम कुशवाहा, भारतेंद्र, अरविंद, मोहित, गनेश, बीरन यादव, बृजेश, दिनेश, अरुण सिंगर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही I